CID के धुरंधर पढ़ाई में भी गाड़ चुके हैं झंडा, ACP प्रद्युमन सहित इन सितारों की डिग्रियां जान कान से निकलेगा धुआं

CID Star Cast Education Qualification: सोटीवी टीवी पर आने वाले 'सीआईडी ' ने सालों साल लोगों का जमकर मनोरंजन किया है। सीरियल में तो सब पुलिस डिपार्टमेंट से जुड़े थे। लेकिन असल जिंदगी में भी उन्होंने पढ़ाई में महारथी हासिल की है।

पढ़ाई में अव्वल रही है सीआईडी की स्टार कास्ट
01 / 10

पढ़ाई में अव्वल रही है सीआईडी की स्टार कास्ट

CID Star Cast Education Qualification: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आने वाले सीआईडी ने सालों-साल लोगों के दिलों पर राज किया है। सीआईडी की लोकप्रियता लोगों में इस कदर है कि शो बंद हुए सालों बीत चुके हैं, लेकिन इसकी स्टार कास्ट आज भी सबके दिलों-दिमाग में बसी हुई है। चाहे वो एसीपी प्रद्युमन हों या फिर दया। शो में तो सभी पुलिस इंस्पेक्टर थे और महारथी भी, लेकिन असल जिंदगी में भी इन सितारों ने पढ़ाई में अच्छा-खासा मुकाम हासिल किया हुआ है। तो चलिए एक नजर डालते हैं सीआईडी स्टार कास्ट की एजुकेशन क्वालिफिकेशन पर-और पढ़ें

आदित्य श्रीवास्तव
02 / 10

आदित्य श्रीवास्तव

​टीवी एक्टर आदित्य श्रीवास्त ने इलाहाबाद युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। बताया जाता है कि इस दौरान वह संगीत समिती में थिएटर का भी हिस्सा बना करते थे।​

श्रद्धा मुसाले
03 / 10

श्रद्धा मुसाले

​श्रद्धा मुसाले ने सीआईडी में डॉक्टर तारिका की भूमिका अदा की थी। उन्होंने कॉरनेल युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था।​

दिनेश फडणीस
04 / 10

दिनेश फडणीस

​'सीआईडी' के चर्चित एक्टर दिनेश फडणीस ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की है। बता दें कि उन्होंने बोरिवली के चोगले हाई स्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल की थी।​

शिवाजी सातम
05 / 10

शिवाजी सातम

​'सीआईडी' एक्टर शिवाजी सातम ने एक्टिंग में तो महारथी हासिल की ही है, साथ ही वह पढ़ाई में भी आगे हैं। उन्होंने मुंबई युनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है।​

गौरव खन्ना
06 / 10

गौरव खन्ना

​'सीआईडी' के डॉक्टर केविन यानी गौरव खन्ना ने पढ़ाई में सबको पीछे छोड़ा हुआ है। उन्होंने मुंबई से एमबीए किया था, लेकिन अपनी पॉकेट मनी के लिए टीवी कमर्शियल में हाथ आजमाना शुरू कर दिया। डिग्री पूरी करने के बाद गौरव खन्ना ने एक साल तक आईटी फर्म में काम भी किया था।​

अंशा सैय्यद
07 / 10

अंशा सैय्यद

​'सीआईडी' में पूर्वी का रोल अदा करने वालीं अंशा सैय्यद ने भी मुंबई से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने एमएमके कॉलेज से बीकॉम किया था। बता दें कि वह बांद्रा में पली बढ़ी हैं।​

विवेक वी माशरू
08 / 10

विवेक वी माशरू

​विवेख वी माशरू ने सीआईडी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने सिंगापोर से मास्टर्स इन इंटरनेशनल बिजनेस में डिग्री हासिल की। वहीं इस वक्त वह एक्टिंग से दूर एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेटर बन चुके हैं।​

नरेंद्र गुप्ता
09 / 10

नरेंद्र गुप्ता

'सीआईडी' के डॉक्टर सालुंखे यानी नरेंद्र गुप्ता को पढ़ाई में साईंस और मैथ्स सबसे ज्यादा पसंद थे। लेकिन कॉलेज में कदम रखने के बाद आर्ट्स और सिनेमा में उनकी दिलचस्पी जागी। हालांकि उनकी मम्मी चाहती थीं कि वह एक डॉक्टर बनें।

दयानंद शेट्टी
10 / 10

दयानंद शेट्टी

​'सीआईडी' के दया यानी दयानंद शेट्टी ने मुंबई के रिजवी कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साईंस एंड कॉमर्स से ग्रेजुएशन की है। उन्होंने बीकॉम में डिग्री ली थी।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited