अफवाहों ने बर्बाद की इन TV हसीनाओं की जिंदगी, दुनिया की कड़वी बातों ने मुश्किल किया घर से बाहर निकलना
TV actresses Personal Life Became Part Of Gossip: जितना ही हम टीवी अभिनेत्रियों को उनके अभिनय के लिए प्यार करते हैं, उतना ही लोग उनकी निजी जिंदगी को जानने के लिए भी उत्सुक रहते हैं। आइए शिवांगी जोशी से लेकर अंकिता लोखंडे जैसी कुछ फेमस टीवी एक्ट्रेस से जुड़ी अफवाहों पर नजर डालें।
अफवाहों ने उजाड़ा इन TV हसीनाओं का घर
TV actresses Personal Life Became Part Of Gossip: जितना ही हम टीवी अभिनेत्रियों को उनके अभिनय के लिए प्यार करते हैं, उतना ही लोग उनकी निजी जिंदगी को जानने के लिए भी उत्सुक रहते हैं। ऐसे में उनको लेकर उड़ी गई अफवाहों को कई बार सच मान लिया जाता है। आइए शिवांगी जोशी से लेकर अंकिता लोखंडे जैसी कुछ फेमस टीवी एक्ट्रेस से जुड़ी अफवाहों पर नजर डालें, जिसकी वजह से एक्ट्रेस की ज़िंदगियों पर काफी असर पड़ा है।
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी का अपने पति से डीवोर्स हो गया था, तभी से वह अपने बच्चों के साथ जिंदगी गुजार रही हैं। अकेले होने के कारण कई बार अभिनेत्री का नाम किसी न किसी अभिनेता के साथ जोड़ दिया जाता है। खबर थी कि वह फहमान खान को डेट कर रही हैं।
शिवांगी जोशी
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम अभिनेत्री शिवांगी जोशी भी आए दिन अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभी उनको लेकर अफवाह उड़ रही है कि वह कुशाल टंडन को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों ने इस बात को खारिज कर दिया है।
अंकिता लोखंडे
पवित्र रिश्ता और बिग बॉस 17 फेम अंकिता लोखंडे की जिंदगी को लेकर भी आए दिन अफवाह उड़ती रहती है। बिग बॉस के दौरान से खबर चल रही है कि उनका उनके पति विक्की जैन के साथ डीवोर्स होने वाला है।
ऐश्वर्या शर्मा
ऐश्वर्या शर्मा और उनके पति नील भट्ट को बिग बॉस 17 के दौरान फैंस से काफी प्यार मिला था। हालांकि शो से निकलने के बाद अभिनेत्री को लेकर अफवाह सामने आई की वह प्रेग्नेंट हैं और अपने परिवार को आगे बढ़ाने वाली हैं। लेकिन बाद में ऐश्वर्या ने खुद इस बात से खंडन कर डिया था।
दिव्यंका त्रिपाठी
दिव्यंका त्रिपाठी की प्रेग्नेंसी की खबर आए दिन सामने आती रहती है। हालांकि अभिनेत्री ने कई बार इस बात से मना कर दिया है लेकिन फिर भी उनको लेकर ये अफवाह सामने आती रहती है।
निया शर्मा
निया शर्मा भी आए दिन सोशल मीडिया का हिस्सा बनी रहती है। वह अपने बोल्ड अंदाज और कपड़ों की वजह से ट्रोल होती हैं। हालांकि वह मुंह तोड़ जवाब देना भी जानती हैं।
दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने बच्चे के साथ टीवी लाइफ से दूर अपनी निजी जिंदगी का आनंद ले रही हैं। हालांकि फिर भी कई बार वह अफवाहों की चपेट में आ जाती है और अब वह अपने मोटापे के चलते भी ट्रोल होती रहती हैं।
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited