फ्लॉप पर फ्लॉप शो करके इन 9 TV सितारों के करियर का हुआ बेड़ागर्क, काम देने में कतराने लगे हैं मेकर्स

TV Stars Giving Back To Back Flop Serials: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप सीरियल कर रहे हैं। इससे उनके करियर पर भी खतरा मंडराने लगा है। इस लिस्ट में शिवांगी जोशी से लेकर अविनाश मिश्रा तक का नाम शामिल है।

01 / 10
Share

फ्लॉप पर फ्लॉप शो करके इन 9 TV सितारों के करियर का हुआ बेड़ागर्क

TV Stars Giving Back To Back Flop Serials: कलाकारों के करियर का कुछ पता नहीं होता है। कभी कोई शो या मूवी हिट हो गई तो वे रातों-रात स्टार बन जाते हैं। लेकिन अगर कुछ फ्लॉप हुआ तो उनका करियर भी मुश्किल में पड़ जाता है। ऐसा ही हाल हमारे टीवी के कई सितारों का देखने को मिल रहा है। जिन्होंने धाकड़ एक्टिंग से करियर की शुरुआत की और उनका सीरियल अच्छा भी चला। लेकिन अब वे लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप शो कर रहे हैं। इस लिस्ट में शिवांगी जोशी से लेकर मीरा देओस्थले का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कलाकारों पर-

02 / 10
Share

नीति टेलर (Niti Taylor)

​नीति टेलर ने 'कैसी ये यारियां' से तो खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन इसके अलावा भी वह कई शोज में नजर आईं, जो कि ज्यादा खास नहीं चला। इसका एक उदाहरण 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' भी है।​

03 / 10
Share

जान खान (Zaan Khan)

जान खान ने यूं तो कई टीवी सीरियल्स में काम किया है, लेकिन उनके टीवी शोज बहुत ही कम वक्त में ही बंद हो गए। आखिरी बार उन्हें 'एक रीत जगत की ऐसी भी' में देखा गया, जो कि चंद महीनों में ही बंद हो गया।

04 / 10
Share

मीरा देओस्थले (Meera Deosthale)

मीरा देओस्थले ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। एक्ट्रेस ने 'उड़ान' के जरिए सबके दिलों में खूब जगह बनाई थी। लेकिन उनके बाकी शोज ज्यादा दिन नहीं चल पाए।

05 / 10
Share

आशीष कपूर (Ashish Kapoor)

टीवी एक्टर आशीष कपूर को कई सीरियल्स में देखा गया है। उन्होंने 'मोलकी 2' के जरिए कमबैक भी करना चाहा। लेकिन उनका ये शो मुश्किल से 2 महीने भी नहीं चल पाया।

06 / 10
Share

नेहा सोलंकी (Neha Solanki)

टीवी एक्ट्रेस नेहा सोलंकी ने भी कई शोज में हाथ आजमाया है। उन्हें आखिरी बार स्टार प्लस के 'तितली' में देखा गया था, जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता। लेकिन ये शो जल्द ही बंद हो गया।

07 / 10
Share

वत्सल सेठ (Vatsal Seth)

टीवी एक्टर वत्सल सेठ ने बॉलीवुड और टीवी दोनों में हाथ आजमाया है। बॉलीवुड में उनका सिक्का ज्यादा नहीं चल पाया। वहीं टीवी पर भी वत्सल सेठ के कई शोज फ्लॉप रहे।

08 / 10
Share

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

शिवांगी जोशी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा बनकर लाखों लोगों का दिल जीता। वह सालों तक इस किरदार से दिलों-दिमाग पर छाए रहीं। लेकिन उनके पिछले दो सीरियल बुरी तरह फ्लॉप रहे। इसमें बालिका वधू 2 और बरसातें शामिल हैं।

09 / 10
Share

अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)

​अविनाश मिश्रा अभी तक कई टीवी शो में हाथ आजमा चुके हैं। लेकिन उनके कई सीरियल्स कहानी अच्छी होने के बाद भी बंद हो जाते हैं। उनका सीरियल 'मीठा खट्टा प्यार हमारा' दो महीने भी नहीं चल पाया।​

10 / 10
Share

अमनदीप सिद्धू (Amandeep Siddhu)

अमनदीप सिद्धू की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है। लेकिन एक्ट्रेस बीते कई सीरियल्स में नजर आईं, जो कि जल्द ही फ्लॉप हो गए। इस लिस्ट में 'चाशनी' से लेकर 'सौभाग्यवति भव: 2' तक शामिल है। इन दिनों अमनदीप सिद्धू 'बादल पे पांव है' में नजर आ रही हैं।