Jhalak Dikhhla Jaa 11 में धाकड़ एंट्री मारेंगे ये 8 सितारे, जजेस के इशारों पर नाचकर चमकाएंगे किस्मत

TV Stars Approached For Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी का धमाकेदार डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो के लिए मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स की तलाश भी शुरू कर दी है। अभी तक कई सितारों को शो के लिए अप्रोच भी किया जा चुका है, जिसमें आयशा सिंह से लेकर शिव ठाकरे तक शामिल हैं।

01 / 09
Share

Jhalak Dikhhla Jaa 11 में धाकड़ एंट्री मारेंगे ये 8 सितारे, जजेस के इशारों पर नाचकर चमकाएंगे किस्मत

TV Stars Approached For Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी का धमाकेदार डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। सालों बाद शो अपने ओरिजनल चैनल सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा। बता दें कि 'झलक दिखला 11' के लिए मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स की तलाश भी शुरू कर दी है। अभी तक कई सितारों को शो के लिए अप्रोच भी किया जा चुका है, जिसमें आयशा सिंह से लेकर शिव ठाकरे तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

02 / 09
Share

सुरभि ज्योति

सुरभि ज्योति को 'झलक दिखला जा 11' के लिए अप्रोच किया गया है। उनके और मेकर्स के बीच शो को लेकर बातचीत जारी है। हालांकि उन्होंने अभी तक कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।

03 / 09
Share

मनीषा रानी

भोजपुरी क्वीन मनीषा रानी 'बिग बॉस ओटीटी 2' में तो जमकर उधम मचाई ही थीं। वहीं अब उन्हें 'झलक दिखला जा 11' में भी देखने का मौका मिल सकता है।

04 / 09
Share

सुंबुल तौकीर खान

सुंबुल तौकीर खान डांस में माहिर हैं, इस बात से हर कोई वाकिफ है। खबर है कि इस बार सुंबुल तौकीर खान 'झलक दिखला जा 11' में भी अपने डांस का जलवा दिखाती नजर आएंगी।

05 / 09
Share

उर्वशी ढोलकिया

टीवी की कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया भी 'झलक दिखला जा 11' में कदम रख सकती हैं। एक्ट्रेस को शो के लिए अप्रोच किया गया है।

06 / 09
Share

शिव ठाकरे

शिव ठाकरे इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 'बिग बॉस 16' में भी झंडे गाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वहीं अब उनका नाम 'झलक दिखला जा 11' से भी जुड़ रहा है।

07 / 09
Share

शिवांगी जोशी

शिवांगी जोशी को 'झलक दिखला जा 11' में देखने का मौका मिल सकता है। बता दें कि एक्ट्रेस एक्टिंग में तो माहिर हैं ही, साथ ही डांस में भी उनका कोई जवाब नहीं है।

08 / 09
Share

आयशा सिंह

आयशा सिंह को लेकर खबर है कि वह 'झलक दिखला जा 11' के जरिए टीवी पर वापसी कर सकती हैं। उन्हें मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है। हालांकि अभी तक उनकी ओर से मामले पर कुछ नहीं कहा गया है।

09 / 09
Share

ट्विंकल अरोड़ा

'उडारियां' एक्ट्रेस ट्विंकल अरोड़ा का भी डांस में कोई तोड़ नहीं है। खबरों की मानें तो मेकर्स और उनके बीच 'झलक दिखला जा 11' को लेकर बातचीत जारी है। अगर तालमेल बैठता है तो एक्ट्रेस जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर सकती हैं।