Jhalak Dikhhla Jaa 11 में धाकड़ एंट्री मारेंगे ये 8 सितारे, जजेस के इशारों पर नाचकर चमकाएंगे किस्मत
TV Stars Approached For Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी का धमाकेदार डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो के लिए मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स की तलाश भी शुरू कर दी है। अभी तक कई सितारों को शो के लिए अप्रोच भी किया जा चुका है, जिसमें आयशा सिंह से लेकर शिव ठाकरे तक शामिल हैं।
Jhalak Dikhhla Jaa 11 में धाकड़ एंट्री मारेंगे ये 8 सितारे, जजेस के इशारों पर नाचकर चमकाएंगे किस्मत
TV Stars Approached For Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी का धमाकेदार डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। सालों बाद शो अपने ओरिजनल चैनल सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा। बता दें कि 'झलक दिखला 11' के लिए मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स की तलाश भी शुरू कर दी है। अभी तक कई सितारों को शो के लिए अप्रोच भी किया जा चुका है, जिसमें आयशा सिंह से लेकर शिव ठाकरे तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-
सुरभि ज्योति
सुरभि ज्योति को 'झलक दिखला जा 11' के लिए अप्रोच किया गया है। उनके और मेकर्स के बीच शो को लेकर बातचीत जारी है। हालांकि उन्होंने अभी तक कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।
मनीषा रानी
भोजपुरी क्वीन मनीषा रानी 'बिग बॉस ओटीटी 2' में तो जमकर उधम मचाई ही थीं। वहीं अब उन्हें 'झलक दिखला जा 11' में भी देखने का मौका मिल सकता है।
सुंबुल तौकीर खान
सुंबुल तौकीर खान डांस में माहिर हैं, इस बात से हर कोई वाकिफ है। खबर है कि इस बार सुंबुल तौकीर खान 'झलक दिखला जा 11' में भी अपने डांस का जलवा दिखाती नजर आएंगी।
उर्वशी ढोलकिया
टीवी की कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया भी 'झलक दिखला जा 11' में कदम रख सकती हैं। एक्ट्रेस को शो के लिए अप्रोच किया गया है।
शिव ठाकरे
शिव ठाकरे इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 'बिग बॉस 16' में भी झंडे गाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वहीं अब उनका नाम 'झलक दिखला जा 11' से भी जुड़ रहा है।
शिवांगी जोशी
शिवांगी जोशी को 'झलक दिखला जा 11' में देखने का मौका मिल सकता है। बता दें कि एक्ट्रेस एक्टिंग में तो माहिर हैं ही, साथ ही डांस में भी उनका कोई जवाब नहीं है।
आयशा सिंह
आयशा सिंह को लेकर खबर है कि वह 'झलक दिखला जा 11' के जरिए टीवी पर वापसी कर सकती हैं। उन्हें मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है। हालांकि अभी तक उनकी ओर से मामले पर कुछ नहीं कहा गया है।
ट्विंकल अरोड़ा
'उडारियां' एक्ट्रेस ट्विंकल अरोड़ा का भी डांस में कोई तोड़ नहीं है। खबरों की मानें तो मेकर्स और उनके बीच 'झलक दिखला जा 11' को लेकर बातचीत जारी है। अगर तालमेल बैठता है तो एक्ट्रेस जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर सकती हैं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited