चार दिन की चांदनी जैसे लोगों की आंखों में चमके थे ये TV सितारे, अब इंडस्ट्री में नहीं डालता कोई घास

TV Actors Vanished From Shows: टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों के किरदार जिंदगी भर दिल पर छाप छोड़ जाते हैं तो कई ऐसे होते हैं जो चार दिन की चांदनी जैसे। वह चमके तो लेकिन जायद समय तक टीवी पर जादू नहीं चला पाए, जानिए उन कलाकारों के नाम इस खास रिपोर्ट में।

हिट शोज देकर गायब हुए ये TV स्टार यहाँ जाने नाम
01 / 07

हिट शोज देकर गायब हुए ये TV स्टार, यहाँ जाने नाम

TV Actors Vanished From Shows: टीवी इंडस्ट्री में कलाकारों का आना जाना तो लगा रहता हैं, ऐसे में कई की पॉपुलैरिटी बनी रहती है तो कई की हवा में गायब। इसी के चलते कई एक्टर्स ऐसे निकले जिन्होंने हिट शोज से लोगों के मन में जगह तो बनाई लेकिन कुछ समय बाद गायब हो गए। आज टाइम्स नो नवभारत की इस खास रिपोर्ट में हम बताने जा रहे हैं उन स्टार्स के बारे में जो चार दिन की चांदनी जैसे चमके जरूर लेकिन अब कोई पहचान नहीं। और पढ़ें

आयशा सिंह Ayesha Singh
02 / 07

आयशा सिंह (Ayesha Singh)

सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई का किरदार निभाकर आयशा सिंह को खूब प्यार और फेम मिला। ऐसे में अब शो छोड़ने के कई समय बाद आज भी एक्ट्रेस को काम नहीं मिला है।

सौम्या सेठ Saumya Seth
03 / 07

सौम्या सेठ (Saumya Seth)

टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ को सीरियल नव्या: नई धड़कन नए सवाल से लोगों के बीच पहचान मिली। लेकिन वह भी ईद के चांद की तरफ इंडस्ट्री से गायब हो गईं और किसी अन्य जगह काम नहीं किया।

शिवांगी जोशी Shivangi Joshi
04 / 07

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार निभाकर शिवांगी जोशी टीवी की क्वीन बन गई थी। हालांकि इतना होने के बाद एक्ट्रेस का शो बरसातें नहीं चल पाया।

अनस राशिद Anas Rashid
05 / 07

अनस राशिद (Anas Rashid)

सीरियल दिया और बाती में सूरज का किरदार अनस राशिद ने निभाया था। हिट शो के खत्म होने के बाद अनस मानो गायब ही हो गए हैं। उन्होंने काफी समय से टीवी की दुनिया से दूरी बनाई हुई है।

रूपल पटेल Rupal Patel
06 / 07

रूपल पटेल (Rupal Patel)

सीरियल साथ निभाना साथिया में कोकिला बन रूपल पटेल ने पूरी दुनिया में पहचान पाई। हालांकि एक्ट्रेस ने अब टीवी की दुनिया से ब्रेक ले लिया है।

आशा नेगी Asha Negi
07 / 07

आशा नेगी (Asha Negi)

पवित्र रिश्ता रिश्ता के बाद आशा नेगी टीवी की दुनिया से इस कदर गायब हिन की वह वापिस हो नहीं लौटी। अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited