​TV पर बड़ी बहू की तरह चलता था इन हसीनाओं का हुक्म, अब काम के नाम पर छान रही हैं इंस्टाग्राम​

शिवांगी जोशी से लेकर आयशा सिंह तक टीवी की ये हसीनाएं जो पहले टीआरपी की रानी कही जाती थी। आज इनके पास कोई खास काम नहीं है, इस लिस्ट में टीवी की नामी हसीनाओं का नाम शामिल है। आइए बताते हैं कौन-कौन हैं वो एक्ट्रेस

काम की तलाश में हैं टीवी की ये हसीनाएं
01 / 09

काम की तलाश में हैं टीवी की ये हसीनाएं

टीवी एक्ट्रेस जो अपने किरदार से दर्शकों के दिलों पर राज करती थी। आज वही काम की तलाश में घूम रही हैं। इन्होंने एक से एक हिट शो में काम किया और दर्शक इन्हें दोबारा टीवी पर देखने के लिए बेताब हैं। बता दें कि ये एक्ट्रेस अच्छे काम की तलाश कर रही हैं और जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाली हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेस और पढ़ें

शिल्पा शिंदे  Shilpa Shinde
02 / 09

शिल्पा शिंदे ( Shilpa Shinde)

टीवी की भाभी जी बिग बॉस जीतने के बाद मानो गायब हो गई हो। उन्होंने काम के बारे में कई बार खुलकर भी बात की। वह इन दिनों काम की तलाश में घूम रही हैं। शिल्पा की बड़े प्रोजेक्ट में अभी नजर नहीं आ रही।

रश्मि देसाई
03 / 09

रश्मि देसाई

टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस रश्मि देसाई अब टीवी शो में बेहद कम दिखाई देती हैं। बिग बॉस 15 के बाद वह किसी बड़े प्रोजेक्ट में दिखाई नहीं दी। फैंस उनकी टीवी पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

शिवांगी जोशी  Shivangi Joshi
04 / 09

शिवांगी जोशी ( Shivangi Joshi)

टीवी की नायरा ने अपने शो से ऐसा जादू चलाया था कि फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। हाल ही में एक्ट्रेस टीवी शो बरसातें में नजर आई थी जो टीवी पर ज्यादा दिन टिक नहीं पाया। इन दिनों शिवांगी अच्छे काम की तलाश में हैं।

टीना दत्ता
05 / 09

​टीना दत्ता

उतरन फ़ेम एक्ट्रेस टीना दत्ता आखिरी बार शो हम रहे ना हम में नजर आई थी। यह शो टीआरपी में खासा कमाल नहीं दिखा पाया। टीना इन दिनों टीवी से दूर हैं, वह किसी नए प्रोजेक्ट में दिखाई नहीं दे रही।

आयशा सिंह
06 / 09

आयशा सिंह

गुम है किसी के प्यार में एक्ट्रेस आयशा सिंह ने अपनी शानदार एक्टिंग से छा गई थी। आयशा ने शो में सई का किरदार किया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब शो खत्म होने के बाद फैंस आयशा को किसी नए किरदार में देखना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल उनके पास कोई काम नहीं है।

ऐश्वर्या शर्मा  Aishwarya Sharma
07 / 09

ऐश्वर्या शर्मा ( Aishwarya Sharma)

गुम है किसी के प्यार में शो से अपने नेगटिव किरदार से पॉपुलर हुई ऐश्वर्या शर्मा शो से निकलते ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 और अब बिग बॉस 17 में नजर आई थी। इन दिनों एक्ट्रेस को किसी नए शो में नहीं देखा गया है।

प्रणाली राठोड  Pranali Rathod
08 / 09

प्रणाली राठोड ( Pranali Rathod)

ये रिश्ता क्या कहलाता है कि प्यारी सी अक्षु अपनी मासूमियत से सबकी चहेती बन गई थी। प्रणाली जैसे ही शो से गई शो की टीआरपी भी गिर गई थी। फैंस उन्हें किसी नए शो में देखना चाहते हैं, इन दिनों वह किसी नए शो में नजर नहीं आ रही।

करिश्मा सावंत
09 / 09

करिश्मा सावंत

करिश्मा सावंत जिसने ये रिश्ता क्या कहलाता है में आरोही का किरदार किया था। उनकी एक्टिंग ने काफी लोगों को इंप्रेस किया था। करिश्मा भी इन दिनों काम की तलाश में घूम रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited