पैसों की खातिर TV की इन हसीनाओं ने जमकर खाए तमाचे, दर्शकों के बीच बनवाया इज्जत का फालूदा
TV Actresses Gets Slapped On-Screen: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्हें हर सीरियल में तमाचे पड़ते देखा गया है। इस लिस्ट में शिवांगी जोशी से लेकर करिश्मा सावंत तक का नाम शामिल है।
पैसों के चक्कर में इन हसीनाओं ने खाए तमाचे
TV Actresses Gets Slapped On-Screen: टीवी पर जब भी किसी को चांटा पड़ता है तो उसकी गूंज केवल सीरियल तक ही नहीं, बल्कि दर्शकों के बीच भी सुनाई देती है। फेवरेट स्टार को चांटा पड़ने का असर उनके फैंस पर भी पड़ता है। लेकिन टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो पैसों के चक्कर में ऑनस्क्रीन कई बार चांटा खा चुकी हैं। इस लिस्ट में शिवांगी जोशी से लेकर ईशा मालवीय तक का नाम शामिल है। हैरत की बात तो यह है कि एक ही शो में नहीं, बल्कि कई शो में इन्हें चांटा खाते देखा गया है।और पढ़ें
पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee)
पूजा बनर्जी ने 'कुमकुम भाग्य' में रिया का रोल अदा करते हुए खूब तमाचे खाए थे। कभी उन्हें ऑनस्क्रीन बहन मुग्धा चापेकर थप्पड़ मारती थीं तो कभी परिवार का दूसरा सदस्य।
उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)
उर्वशी ढोलकिया ने 'कसौटी जिंदगी की' में विलेन का रोल अदा करते हुए खूब थप्पड़ खाए हैं। यहां तक कि दूसरे टीवी शोज में भी उन्हें तमाचे पर तमाचे मिले हैं।
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)
'अनुपमा' में मदालसा शर्मा को भी कई बार थप्पड़ पड़ा है। अनुपमा द्वारा पड़ा थप्पड़ तो आज भी लोगों को खूब याद है।
सृति झा (Sriti Jha)
'कुमकुम भाग्य' के दौरान सृति झा को भी खूब थप्पड़ पड़े हैं। पैसों और मेकर्स के दबाव में आकर सृति को भी कई बार अपनी इज्जत का फालूदा बनवाना पड़ा।
ईशा मालवीय (Isha Malviya)
'उडारियां' के दौरान ईशा मालवीय ने भी खूब थप्पड़ खाए। जैस्मिन का किरदार अदा करते हुए कभी तेजो तो कभी अपनी ऑनस्क्रीन भांजी से ईशा ने खूब तमाचे खाए।
समृद्धि शुक्ला (Samriddhi Shukla)
टीवी एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अनीता राज के हाथों थप्पड़ पड़ा है। इससे पहले वह 'सावी की सवारी' में भी थप्पड़ खा चुकी हैं।
रूपम शर्मा (Roopam Sharma)
विलेन का रोल अदा करने के चक्कर में रूपम शर्मा को भी इन तमाचों से गुजरना पड़ा। 'तेरी मेरी डोरियां' में अपने किरदार के कारण उन्होंने खूब थप्पड़ खाए।
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
शिवांगी जोशी को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कई बार थप्पड़ पड़े। लेकिन ये सिलसिला 'बालिका वधू 2' और 'बरसातें' तक भी चलता रहा।
करिश्मा सावंत (Karishma Sawant)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की आरोही को सीरियल में प्रणाली राठौड़ के हाथों कई बार थप्पड़ पड़ा। लेकिन इसके अलावा भी वह कई को-स्टार्स से छोटे पर्दे पर तमाचा खा चुकी हैं।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को गोली मारी
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited