एक और फ्लॉप सीरियल देकर बर्बादी के कुएं में गिरेगा इन TV सितारों का करियर, खाली हाथ बैठना पड़ेगा घर
TV Actors Career Will Be Ruined by Another Flop Serial: टीवी की दुनिया में ऐसे कई स्टार्स मौजूद हैं जिन्होंने अगर एक और फ्लॉप सीरियल दिया तो करियर का सत्यानाश होने में देरी नहीं लगेगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन्ही कलाकारों के नाम।
TV के इन स्टार्स ने दिया एक और फ्लॉप सीरियल तो हो जाएंगे बर्बाद, करियर को नहीं मिलेगी उड़ान
TV Actors Career Will Be Ruined by Another Flop Serial: टीवी की दुनिया में कलाकारों का आना जाना तो लगा रहता है। कुछ कलाकार ऐसे होंगे जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बनाई। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ एक्टर ऐसे निकले जो हिट शोज देकर भी फ्लॉप कलाकारों की लिस्ट में शामिल हुए। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में उन टीवी स्टार्स का नाम बताने जा रहे हैं जिनका करियर इस समय खतरे में है। और पढ़ें
निया शर्मा (Nia Sharma)
एक्ट्रेस निया शर्मा का शो सुहागन चुड़ैल 3 महीने में ही बंद हो गया था। टीवी एक्ट्रेस के अब तक कई सीरियल फ्लॉप हो चुके हैं जिससे करियर में आगे दिक्कत होने वाली है।
नील भट्ट (Neil Bhatt)
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के बाद नील भट्ट मेघा बरसेंगे में नजर आ रहे हैं। हालांकि शो को कोई खास टीआरपी मिलते हुए नजर आ रही है जिसकी मुश्किलें नील भट्ट को उठानी पड़ सकती है।
ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)
ऐश्वर्या शर्मा आखिरी बार बिग बॉस सीजन 17 में नजर आई थी। इन दिनों एक्ट्रेस के पास कोई काम नहीं है जिससे उनके करियर में जल्द ही आंच आ सकती है।
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
बालिका वधू और बरसातें सीरियल के फ्लॉप होने के बाद शिवांगी जोशी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस अगर एक और बार फ्लॉप शो देंगी तो उनके करियर को डूबने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
टीना दत्ता (Tina Datta)
टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता का सीरियल हम रहें या ना रहें भी फ्लॉप हो गया था। ऐसे में सीरियल बंद होने के बाद अब तक टीना दत्ता घर में खाली बैठी हैं।
अंकित गुप्ता (Ankit Gupta)
अंकित गुप्ता का शो माटी से बंधी डोर भी टीवी की दुनिया का फ्लॉप सीरियल बना। अगर एक्टर ने एक और शो फ्लॉप दिया तो उनका करियर भी मिट्टी में मिल जाएगा।
कितनी होती है फाइटर जेट उड़ाने वाले पायलट की सैलरी, मिलते हैं इतने रुपये
हरभजन ने बताया ट्रेविस हेड को रोकने का उपाय
2025 के पहले दिन घर ले आएं ये खास मूर्ति, पूरे साल मां लक्ष्मी और सरस्वती रहेंगी मेहरबान
अश्विन के 5 रिकॉर्ड जिसने उन्हें बना दिया लीजेंड
Fashion Fight: आलिया ने कॉपी किया था प्रियंका का सालों पुराना स्टाइल? सफेद साड़ी में लूटी महफिल, लेकिन फ्लोरल डिजाइन देख फैंस नहीं थे इम्प्रेस
LIC के पास बेकार पड़े 880 करोड़ कहीं आपके तो नहीं, ऐसे करें चेक
Sahitya Akademi 2024 Award: कवयित्री गगन गिल को हिंदी के लिए 'साहित्य अकादमी 2024 पुरस्कार' , 21 रचनाकारों को सम्मान
Devoleena Bhattacharjee के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म
Inventurus Knowledge IPO Listing: इन्वेंटुरस नॉलेज की धमाकेदार लिस्टिंग, 43% प्रीमियम के साथ की शुरुआत, निवेशकों की मौज
Share Market Crash: अमेरिका से आई ये कैसी खबर, शेयर बाजार में मच गया हड़कंप! मिनटों में 6 लाख करोड़ रु डूबे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited