बड़े भाई की उम्र के मर्द संग खाई इन TV हसीनाओं ने जीने-मरने की कसमें, अब शिवांगी जोशी भी डालेंगी वरमाला

TV Actresses Fall in Love With Elder Age Men: टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं जिन्होंने अपने बड़े भाई उम्र के मर्दों संग प्यार में अंधी बहरी हुई। टाइम्स नाउ नवभारत कि इस रिपोर्ट में जानिए हसीनाओं के नाम।

दो गुनी उम्र के आदमी संग प्यार में डूबी ये TV हसीनाएं जानिए नाम
01 / 08

दो गुनी उम्र के आदमी संग प्यार में डूबी ये TV हसीनाएं, जानिए नाम

पंखुरी अवस्थी Pankhuri Awasthy
02 / 08

पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthy)

टीवी एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी ने साल 2018 में गौतम रोड संग सात फेरे लिए थे। बात दें एक्ट्रेस ने अपने से 14 साल उम्र बड़े आदमी संग शादी की है।

ऐश्वर्या शर्मा भट्ट Aishwarya Sharma Bhatt
03 / 08

ऐश्वर्या शर्मा भट्ट (Aishwarya Sharma Bhatt)

सीरियल गुम है किसी के प्यार में फेम ऐश्वर्या शर्मा ने ने भी अपने से 6 साल उम्र बड़े नील भट्ट संग शादी की है। दोनों को सीरियल के सेट पर पहली नजर में प्यार हो गया था।

तेजस्वी प्रकाश Tejasswi Prakash
04 / 08

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश 3 साल से एक्टर करण कुन्द्रा को डेट कर रही हैं। करण एक्ट्रेस से 9 साल बड़े हैं और दोनों की मुलाकात बिग बॉस 14 के सेट पर हुई थी।

शिवांगी जोशी Shivangi Joshi
05 / 08

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और कुशल टंडन एक दूजे को डेट कर रहे हैं जिसपर कुछ ही दिन पहले सच कि मुहर लगी। शिवांगी से कुशल 13 साल बड़े हैं लेकिन ये उम्र दोनों के प्यार को कम नहीं कर पाएगी।

रुबीना दिलैक Rubina Dilaik
06 / 08

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने भी अपनी उम्र से 5 साल बड़े अभिनव शुक्ला संग शादी की है। दोनों ने 2023 में दो ट्विनस बेटियों का घर में स्वागत किया है।

शिना बजाज Sheena Bajaj
07 / 08

शिना बजाज (Sheena Bajaj)

टीवी एक्ट्रेस शिना और रोहित पुरोहित के बीच में भी 7 साल उम्र का फर्क है। साल 2019 में दोनों ने एक दूजे के संग सात फेरे लेकर जन्मों के लिए बंध गए।

स्नेहल राय Snehal Rai
08 / 08

स्नेहल राय (Snehal Rai)

इश्क का रंग सफेद’ फेम एक्ट्रेस स्नेहल राय ने 21 साल बड़े पॉलिटिशियन माधवेंद्र राय से शादी की थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited