बड़े भाई की उम्र के मर्द संग खाई इन TV हसीनाओं ने जीने-मरने की कसमें, अब शिवांगी जोशी भी डालेंगी वरमाला
TV Actresses Fall in Love With Elder Age Men: टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं जिन्होंने अपने बड़े भाई उम्र के मर्दों संग प्यार में अंधी बहरी हुई। टाइम्स नाउ नवभारत कि इस रिपोर्ट में जानिए हसीनाओं के नाम।
दो गुनी उम्र के आदमी संग प्यार में डूबी ये TV हसीनाएं, जानिए नाम
पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthy)
टीवी एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी ने साल 2018 में गौतम रोड संग सात फेरे लिए थे। बात दें एक्ट्रेस ने अपने से 14 साल उम्र बड़े आदमी संग शादी की है।
ऐश्वर्या शर्मा भट्ट (Aishwarya Sharma Bhatt)
सीरियल गुम है किसी के प्यार में फेम ऐश्वर्या शर्मा ने ने भी अपने से 6 साल उम्र बड़े नील भट्ट संग शादी की है। दोनों को सीरियल के सेट पर पहली नजर में प्यार हो गया था।
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश 3 साल से एक्टर करण कुन्द्रा को डेट कर रही हैं। करण एक्ट्रेस से 9 साल बड़े हैं और दोनों की मुलाकात बिग बॉस 14 के सेट पर हुई थी।
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और कुशल टंडन एक दूजे को डेट कर रहे हैं जिसपर कुछ ही दिन पहले सच कि मुहर लगी। शिवांगी से कुशल 13 साल बड़े हैं लेकिन ये उम्र दोनों के प्यार को कम नहीं कर पाएगी।
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने भी अपनी उम्र से 5 साल बड़े अभिनव शुक्ला संग शादी की है। दोनों ने 2023 में दो ट्विनस बेटियों का घर में स्वागत किया है।
शिना बजाज (Sheena Bajaj)
टीवी एक्ट्रेस शिना और रोहित पुरोहित के बीच में भी 7 साल उम्र का फर्क है। साल 2019 में दोनों ने एक दूजे के संग सात फेरे लेकर जन्मों के लिए बंध गए।
स्नेहल राय (Snehal Rai)
इश्क का रंग सफेद’ फेम एक्ट्रेस स्नेहल राय ने 21 साल बड़े पॉलिटिशियन माधवेंद्र राय से शादी की थी।
ऐसा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें नाम
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited