प्यार के लिए भटक रहीं Dipika Kakar के लिए सहारा बने Shoaib Ibrahim, फिल्मी अंदाज में शुरू हुई थी लव स्टोरी

Shoaib Ibrahim Dipika Kakar Fairytale Love Story On His Birthday: टीवी के मशहूर एक्टर शोएब इब्राहिम का आज 37वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। शोएब इब्राहिम के जन्मदिन पर एक नजर डालते हैं उनकी और दीपिका कक्कड़ की प्रेम कहानी पर।

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की फिल्मी प्रेम कहानी
01 / 08

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की फिल्मी प्रेम कहानी

Shoaib Ibrahim Dipika Kakar Fairytale Love Story On His Birthday: टीवी के मशहूर एक्टर शोएब इब्राहिम आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। शोएब इब्राहिम को इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक जमकर बधाइयां दे रहे हैं। शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी के सबसे चर्चित कपल हैं। दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। साल 2011 में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की मुलाकात हुई थी और यहीं से दोनों का साथ शुरू हो गया था। तो चलिए एक नजर डालते हैं उनकी प्रेम कहानी पर-और पढ़ें

ससुराल सिमर का के सेट पर मिले थे शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़
02 / 08

'ससुराल सिमर का' के सेट पर मिले थे शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़

​शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की मुलाकात 'ससुराल सिमर का' के सेट पर साल 2011 में हुई थी। इस शो में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार अदा किया था। उनकी केमिस्ट्री देख फैंस भी खूब प्यार लुटाते थे।​

दोस्ती के साथ शुरू हुआ शोएब और दीपिका का रिश्ता
03 / 08

दोस्ती के साथ शुरू हुआ शोएब और दीपिका का रिश्ता

​शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ का रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ। सेट पर दोनों अक्सर एक-दूजे के साथ वक्त बिताते थे। उनकी दोस्ती देख अफेयर की खबरें भी आनी शुरू हो गई थीं।​

रिश्तों के उतार-चढ़ाव से गुजर रहीं दीपिका के लिए बने थे सहारा
04 / 08

रिश्तों के उतार-चढ़ाव से गुजर रहीं दीपिका के लिए बने थे सहारा

दीपिका कक्कड़ की पहली शादी 2011 में ही हो गई थी। उन्होंने रौनक मेहता संग फेरे लिए थे। लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही उनके बीच मतभेद होने शुरू हो गए। साल 2015 में दीपिका कक्कड़ और रौनक का तलाक हो गया। इस मौके पर जितना साथ दीपिका के मम्मी-पापा ने उनका दिया। उतना ही साथ शोएब ने भी दिया। एक्टर ने दीपिका को इस उतार-चढ़ाव से निकलने में मदद की।और पढ़ें

2016 में हुआ इजहार-ए-इश्क
05 / 08

2016 में हुआ इजहार-ए-इश्क

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने साल 2016 में अपने रिश्ते का ऐलान सार्वजनिक तौर पर किया। लोगों को लगता था कि शोएब के कारण दीपिका का तलाक हुआ है। लेकिन एक्ट्रेस ने इन बातों को खारिज करते हुए कहा था, "शोएब मेरे तलाक का कारण नहीं हैं। जरूरी नहीं है कि हर लव मैरिज में सुख ही हासिल हो। इसमें भी तालमेल की कमी हो सकती है।"और पढ़ें

2018 में हुआ शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कड़ का निकाह
06 / 08

2018 में हुआ शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कड़ का निकाह

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने साल 2018 में उत्तर प्रदेश के मौदहा में निकाह किया था। एक्टर ने बताया था कि वे दोनों जयपुर में शादी करना चाहते थे। लेकिन उनका परिवार चाहता था कि दोनों जल्दी शादी के बंधन में बंधें। हालांकि ट्रोल्स ने उनके रिश्ते पर खूब सवाल उठाए थे। यहां तक कि अभी भी शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अपनी शादी के लिए ट्रोल होते हैं।और पढ़ें

एक-दूजे के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकते शोएब और दीपिका
07 / 08

एक-दूजे के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकते शोएब और दीपिका

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ एक-दूजे के खिलाफ किसी के मुंह से कुछ नहीं सुन सकते। कई बार दीपिका कक्कड़ को उनकी प्रेग्नेंसी, उनके हाउसवाइफ बनने या फिर दूसरे धर्म में शादी के लिए ट्रोल किया जाता है। लेकिन शोएब इब्राहिम एक-एक बात का जवाब देने से नहीं कतराते।

2023 में मम्मी-पापा बने शोएब-दीपिका
08 / 08

2023 में मम्मी-पापा बने शोएब-दीपिका

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ साल 2023 में एक बेटे के मम्मी पापा बने, जिसका नाम उन्होंने रुहान रखा। खास बात तो यह है कि जहां 20 जून को शोएब इब्राहिम का जन्मदिन होता है तो वहीं 21 जून को उनके बेटे का बर्थडे है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited