दुनियाभर का रिजेक्शन झेलकर TV के शहंशाह बने ये 7 सितारे, जेब में रखकर चलते हैं TRP
TV Stars Faces Rejection In Earlier Days Of Career: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने शुरुआती दिनों में खूब रिजेक्शन झेला। हालांकि अब वह टीवी के शहंशाह बन चुके हैं। इस लिस्ट में शोएब इब्राहिम से लेकर नील भट्ट तक शामिल हैं।
इंडस्ट्री में रिजेक्शन झेल चुके हैं टीवी के ये सितारे
TV Stars Faces Rejection In Earlier Days Of Career: करियर कोई सा भी हो, उतार-चढ़ाव हर किसी में देखना पड़ता है। लेकिन जो इस उतार-चढ़ाव को झेल जाता है वो राजा बन जाता है तो वहीं जो हार मान जाता है, उसे बैठकर मुंह देखना पड़ता है। टीवी के हमारे कई सितारे भी ऐसे हैं जिन्होंने करियर की शुरुआत में खूब रिजेक्शन झेले, लेकिन आज वो टीआरपी के शहंशाह बने हुए हैं। इस लिस्ट में शोएब इब्राहिम से लेकर नील भट्ट तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-
सुमेध मुद्गलकर (Sumedh Mudgalkar)
एक्टर सुमेध मुद्गलकर 'राधाकृष्ण' के जरिए सबके दिलों में छा गए। लेकिन इस सीरियल तक पहुंचने के लिए सुमेथ को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने करीब ढाई सालों तक इंतजार किया था।
मोहित परमार (Mohit Parmar)
टीवी एक्टर मोहित परमार ने 'पंड्या स्टोर' का कृष बनकर खूब वाहवाही लूटी। लेकिन उन्होंने भी बताया था कि वह इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले रिजेक्शन झेल चुके हैं।
नील भट्ट (Neil Bhatt)
नील भट्ट को भी रिजेक्शन झेलना पड़ा था। लेकिन अब वह जिस टीवी शो में नजर आते हैं, उसकी टीआरपी आसमान छूती है। नील का कहना है कि वह रिजेक्शन का प्रभाव खुद पर नहीं पड़ने देते।
शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim)
शोएब इब्राहिम ने भी रिजेक्शन झेलकर टीवी में अपनी पहचान बनाई। शोएब को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से धक्के मारकर निकाल दिया गया था। लेकिन आज वह दिलों पर राज करते हैं।
करणवीर बोहरा (Karanvir Borha)
एक्टर करणवीर बोहरा की एक्टिंग हर किसी को मात देने का काम करती है। करणवीर ने बताया था कि रिजेक्शन झेलकर यहां तक पहुंचे हैं। बता दें कि वह जल्द ही 'गुम है किसी के प्यार में' में नजर आएंगे।
अंकित गुप्ता (Ankit Gupta)
अंकित गुप्ता टीवी पर धाकड़ वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्हें देखने के लिए लोग भी बेताब हैं। लेकिन अंकित गुप्ता को भी रिजेक्शन झेलना पड़ा था। इन सबके बाद भी वह हार नहीं माने।
अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)
अभिषेक कुमार ने बताया था कि वह जिस भी टीवी शो के लिए ऑडिशन देने जाते, उन्हें ये कहकर मना कर दिया जाता कि वह बहुत छोटे दिखते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने लुक में सुधार किया।
शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora)
शक्ति अरोड़ा ने बताया था कि उन्होंने अपने करियर में कई शो के लिए ऑडिशन दिये, लेकिन बातें नहीं बन पाती थीं। शक्ति ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक के रोल के लिए भी ऑडिशन दिया था।
शाम होते ही इन बॉलीवुड हसीनाओं को लग जाती है पार्टी करने की तलब, डीजे पर नाच-नाचकर तोड़ देती हैं हील
ईशान के जाने के बाद ऑक्शन में मुंबई के टारगेट पर होंगे ये 5 विकेटकीपर
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से इन 4 राशियों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़, बड़ी दुर्घटना के प्रबल आसार
संन्यास के बाद अब नेपाल की इस टीम से खेलेंगे शिखर धवन
विश्व में कुल 7 महाद्वीप, जानें किसमें कितने देश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited