SHOCKING: जया किशोरी बनकर बाक्स ऑफिस पर सुनामी लाएंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, ये लो लगती हैं एकदम जुड़वा बहन

कथावचक जया किशोरी जी आज के युवाओं के बीच गहरी छाप छो़ड़ चुकी हैं। जया किशोरी के एक-एक प्रवचन भक्तों को खूब पसंद आते हैं। इस बीच अगर बॉलीवुड में उनकी बायोपिक बनती है तो कौन सी एक्ट्रेस उनका रोल बड़े पर्दे पर निभा सकती है। यहां उन नामों पर नजर डालते हैं।

जया किशोरी बनेंगी ये एक्ट्रेस
01 / 08

जया किशोरी बनेंगी ये एक्ट्रेस!

कथावाचक जया किशोरी की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ती जा रही है, सिर्फ बड़ी उम्र के लोग ही नहीं बल्कि युवा लोग भी जया किशारी जी को न सिर्फ सुनते हैं बल्कि उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। इस बीच अगर बॉलीवुड में उनकी बायोपिक बनती है, तो ये एक्ट्रेस उनके रोल में एकदम फिट नजर आ सकती हैं। यहां इन नामों पर एक नजर डालते हैं।

क्या बनेगी जया किशोरी जी की बायोपिक
02 / 08

क्या बनेगी जया किशोरी जी की बायोपिक?

अभी तक तो बॉलीवुड के किसी फिल्ममेकर ने जया किशोरी जी की बायोपिक बनाने की बात नहीं की है, हालांकि उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग से साफ है कि जल्द ही इसको लेकर काम भी शुरू हो सकता है।

शरवरी वाघ Sharvari Wagh
03 / 08

शरवरी वाघ (Sharvari Wagh)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी इन दिनों कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ रही हैं, सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ रही है। वह जया किशोरी जी के रोल में अच्छी लग सकती हैं।

सारा अली खान Sara Ali Khan
04 / 08

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की फेस कट और हाइट दोनों ही जया किशोरी जी से काफी मिलती जुलती है, यही वजह से कि एक्ट्रेस भी बड़े पर्दे पर कथावाचक का रोल निभा सकती हैं।

राधिका मदान Madhika Madan
05 / 08

राधिका मदान (Madhika Madan)

राधिका मदान भी काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और अब कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी कमाल की एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकी हैं। इस बीच अब जया किशोरी की बायोपिक में भी उनको पसंद किया जा सकता है।

साई पल्लवी Sai Pallavi
06 / 08

साई पल्लवी (Sai Pallavi)

पैन इंडिया स्टार साई पल्लवी को भी ऐसे रोल में पहले भी पसंद किया जाता रहा है, वह अपने कल्चर को प्रमोट करने के लिए भी जानी जाती हैं। साई पल्लवी भी जया किशोरी जी की बायोपिक में अच्छी लग सकती है।

कियारा आडवाणी Kiara Advani
07 / 08

कियारा आडवाणी (Kiara Advani)

सूरत में कियारा आडवाणी भी काफी हद जया किशोरी जी की तरह ही लगती हैं। इस बीच कई लोगों का भी यही मानना है कि अगर कियारा, जया किशोरी जी की बायोपिक में दिखती हैं तो फिल्म कमाल की बनेगी।

आलिया भट्ट Alia Bhatt
08 / 08

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की गिनती इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में होती है। इस बीच अगर जया किशोरी जी की बायोपिक में वह काम करती हैं तो फैंस को काफी पसंद आ सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited