SHOCKING: जया किशोरी बनकर बाक्स ऑफिस पर सुनामी लाएंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, ये लो लगती हैं एकदम जुड़वा बहन
कथावचक जया किशोरी जी आज के युवाओं के बीच गहरी छाप छो़ड़ चुकी हैं। जया किशोरी के एक-एक प्रवचन भक्तों को खूब पसंद आते हैं। इस बीच अगर बॉलीवुड में उनकी बायोपिक बनती है तो कौन सी एक्ट्रेस उनका रोल बड़े पर्दे पर निभा सकती है। यहां उन नामों पर नजर डालते हैं।

जया किशोरी बनेंगी ये एक्ट्रेस!
कथावाचक जया किशोरी की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ती जा रही है, सिर्फ बड़ी उम्र के लोग ही नहीं बल्कि युवा लोग भी जया किशारी जी को न सिर्फ सुनते हैं बल्कि उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। इस बीच अगर बॉलीवुड में उनकी बायोपिक बनती है, तो ये एक्ट्रेस उनके रोल में एकदम फिट नजर आ सकती हैं। यहां इन नामों पर एक नजर डालते हैं।

क्या बनेगी जया किशोरी जी की बायोपिक?
अभी तक तो बॉलीवुड के किसी फिल्ममेकर ने जया किशोरी जी की बायोपिक बनाने की बात नहीं की है, हालांकि उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग से साफ है कि जल्द ही इसको लेकर काम भी शुरू हो सकता है।

शरवरी वाघ (Sharvari Wagh)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी इन दिनों कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ रही हैं, सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ रही है। वह जया किशोरी जी के रोल में अच्छी लग सकती हैं।

सारा अली खान (Sara Ali Khan)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की फेस कट और हाइट दोनों ही जया किशोरी जी से काफी मिलती जुलती है, यही वजह से कि एक्ट्रेस भी बड़े पर्दे पर कथावाचक का रोल निभा सकती हैं।

राधिका मदान (Madhika Madan)
राधिका मदान भी काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और अब कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी कमाल की एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकी हैं। इस बीच अब जया किशोरी की बायोपिक में भी उनको पसंद किया जा सकता है।

साई पल्लवी (Sai Pallavi)
पैन इंडिया स्टार साई पल्लवी को भी ऐसे रोल में पहले भी पसंद किया जाता रहा है, वह अपने कल्चर को प्रमोट करने के लिए भी जानी जाती हैं। साई पल्लवी भी जया किशोरी जी की बायोपिक में अच्छी लग सकती है।

कियारा आडवाणी (Kiara Advani)
सूरत में कियारा आडवाणी भी काफी हद जया किशोरी जी की तरह ही लगती हैं। इस बीच कई लोगों का भी यही मानना है कि अगर कियारा, जया किशोरी जी की बायोपिक में दिखती हैं तो फिल्म कमाल की बनेगी।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की गिनती इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में होती है। इस बीच अगर जया किशोरी जी की बायोपिक में वह काम करती हैं तो फैंस को काफी पसंद आ सकता है।

शरीर में जमा चर्बी और कोलेस्ट्रॉल का एक साथ सफाया कर सकती है ये चीज, पहले जान लें खाने का सही तरीका

2 राज्य 6 जिले करीब 40 नए स्टेशन, बिहार में बिछने वाली हैं 315 किमी. लंबी रेल लाइनें; किसानों की भरेगी तिजोरी!

भारत को दो हिस्सों में बांटती है ये नदी, जानें कितनी है लंबाई

63 साल के सुनील शेट्टी फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, ऐसा खाना खाकर दिखते हैं 40 जैसे यंग

आसिम रियाज को फूटी आंख नहीं सुहाते ये 5 लोग, इस एक्टर ने पीठ में घोंपा था खंजर!!

Navratri Ke Bhajan 2025: शेर पर सवार होकर आजा शेरा वालिए...यहां देखें चैत्र नवरात्रि के सुपरहिट गाने और भजन

Noida: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट और चोरी की वारदात को देते थे अंजाम

Hindu New Year 2025 Sanskrit Shloka: नववर्षं नवचैतन्यं ददातु, नववर्ष नवहर्षम् आनयतु...नए साल की शुभकामनाएं संस्कृत श्लोक

Navratri Havan Mantra: नवरात्रि हवन मंत्र, विधि, सामग्री सबकुछ जानें यहां

चैत्र नवरात्रि व्रत विधि 2025: माता रानी का व्रत कैसे रखा जाता है? यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited