काल के गाल में समा चुके हैं Sholey के यह एक्टर्स, sholey 2 में सलमान ख़ान भी पूरी नहीं कर पायेंगे कमी

Sholay Actors Died: हाल ही में सलमान खान ने इच्छा जाहीर की वह शोले का रीमेक यानी शोले 2 बनाना चाहते हैं। ऐसे में टाइम नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए की दूसरे भाग में कौनसे शोले के किरदार नजर नहीं आएंगे और हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा के चुके हैं।

दुनिया को अलविदा कह गए Sholay के ये कलाकार इनके बिना अधूरी रहेगी शोले 2
01 / 06

दुनिया को अलविदा कह गए Sholay के ये कलाकार, इनके बिना अधूरी रहेगी शोले 2

​Sholay Actors Died: बॉलीवुड इंडस्ट्री की पसंदीदा फिल्म में से एक रह चुकी शोले का क्रेज आज भी लोगों के बीच में है। हर दिन इसके मीम्स और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते हैं। लोग अपनी दोस्ती को जय और वीरू की तरह समझते हैं। हाल ही में सलमान खान ने इच्छा जताई की वह शोले का दूसरा भाग बनाना चाहते हैं। ऐसे में आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए शोले के इन कलाकारों को जो अब दूसरे भाग में नजर नहीं आएंगे। ​और पढ़ें

अमजद खान Amjad Khan
02 / 06

अमजद खान (Amjad Khan)

फिल्म शोले में गब्बर को कोई कैसे भूल सकता है हर किसी के जुबान पर डायलॉग रहते हैं। इस रोल को अमजद खान ने निभाया था जिनकी मृत्यु 1992 में हो गई थी। उनके बगैर शोले 2 बनना काफी मुश्किल है।

सतीन्द्र कुमार खोसला Satinder Kumar Khosla
03 / 06

सतीन्द्र कुमार खोसला (Satinder Kumar Khosla)

सतीन्द्र कुमार खोसला का स्टेज नाम बीरबल था। शोले में उन्होंने के कैदी का किरदार निभाया था जो काफी मशहूर हुआ था। साल 2023 में एक्टर का देहांत हो गया और अब उनके बगैर शोले अधूरी है।

संजीव कुमार Sanjeev Kumar
04 / 06

संजीव कुमार (Sanjeev Kumar)

एक्टर संजीव कुमार ने शोले में ठाकुर का किरदार निभाया था जिसके हाथ नहीं थे। उन्होंने ही जय और वीरू को गब्बर को मारने के लिए भेजा था। हालांकि एक्टर की मृत्यु साल 1985 में हो गई थी।

विजु खोटे Viju Khote
05 / 06

विजु खोटे (Viju Khote)

सरदार मैंने आपका नमक खाया है के किरदार से मशहूर हुए विजु खोटे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने फिल्म में डाकू कालिया का किरदार निभाया था लेकिन साल 2019 में एक्टर ने अपनी आखिरी सांस ली।

जगदीप Jagdeep
06 / 06

जगदीप (Jagdeep)

बॉलीवुड एक्टर जगदीप ने फिल्म शोले में सूरमा भोपाली का किरदार निभाया था। साल 2020 में एक्टर ने 81 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited