Sholay Star Cast Fees: जय-वीरू घर ले गए थे नोटों से भरा बक्सा, गब्बर-ठाकुर को मिली थी बची हुई चिल्लर
Sholay Star Cast Fees: साल 1975 में रिलीज हुई बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 'शोले' के लिए धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, अमजद खान और संजीव कुमार सहित एक्टर ने अच्छी-खासी रकम चार्ज की थी। जानिए इन एक्टर्स की फीस...
'शोले' की स्टारकास्ट की फीस कर देगी हैरान!
Sholay Star Cast Fees: रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनकर तैयार हुई अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, अमजद खान और संजीव कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' साल 1975 में रिलीज हुई थी। इंडियन सिनेमा की इस फिल्म को अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म के रूप में गिना जाता है। फिल्म के किरदार आज भी लोगों के बीच फेमस हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको 'शोले' की स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं। यकीन मानिए उस जमाने में भी कई एक्टर्स को निर्माताओं ने फीस के तौर पर लाखों रुपये फीस दी थी। आइए देखें पूरी लिस्ट...
विजू खोटे
फिल्म 'शोले' में विजू खोटे ने कालिया का किरदार निभाया था, जो आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है। इस किरदार को निभाने के लिए मेकर्स ने विजू को 10 हजार रुपये फीस दी थी।
मैक मोहन
मैक मोहन ने फिल्म 'शोले' में सांभा का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में उनका किरदार भी काफी फेमस था। निर्माताओं ने मैक मोहन को 12 हजार रुपये फीस के तौर पर दिए थे।
असरानी
असरानी ने फिल्म 'शोले' में जेलर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में अपने किरदार को निभाने के लिए असरानी को मेकर्स को ओर से केवल 15 हजार रुपये मिले थे।
जया भादुरी
रमेश सिप्पी की 'शोले' में जया ने एक विधवा का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए राधा के रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म के लिए 35 हजार रुपये जया को मिले थे।
अमजद खान
अमजद खान ने फिल्म 'शोले' में विलेन यानी गब्बर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके किरदार को खूब तारीफें मिली थी। गब्बर जिस तरह का मजबूत किरदार था उस हिसाब से अमजद खान को मेकर्स ने केवल 50 हजार रुपये थे।
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने बसंती का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके किरदार को भी खूब पसंद किया था। इस फिल्म को करने के लिए हेमा मालिनी ने 75 हजार रुपये की फीस मिली थी।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'शोले' में जय का किरदार निभाया था। इस फिल्म में जय का किरदार निभाने के लिए अमिताभ बच्चन ने एक लाख रुपये की बड़ी रकम ली थी।
संजीव कुमार
संजीव कुमार ने फिल्म 'शोले' में ठाकुर बलदेव सिंह का रोल निभाया था। इस फिल्म में उनका किरदार भी बेहद मजबूत था। फिल्म के लिए उन्हें 1 लाख 25 हजार रुपये मिले थे।
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने फिल्म 'शोले' में लीड हीरो यानी वीरू का रोल निभाया था। इस फिल्म को करने के लिए धर्मेंद्र ने सबसे ज्यादा रुपये चार्ज किए थे। उन्हें मेकर्स की ओर से 1 लाख 50 हजार रुपये फीस मिली थी।
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
Republic Day 2025: देश से है प्यार तो एक बार जरूर पढ़ें ये 4 किताब, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
इस कारण अगरकर और रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई देरी
कब्ज से रहते हैं परेशान तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, सुबह उठते ही मिनटों में होगा पेट साफ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, भविष्य पर मंडराया संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited