Sholay Star Cast Fees: जय-वीरू घर ले गए थे नोटों से भरा बक्सा, गब्बर-ठाकुर को मिली थी बची हुई चिल्लर

Sholay Star Cast Fees: साल 1975 में रिलीज हुई बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 'शोले' के लिए धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, अमजद खान और संजीव कुमार सहित एक्टर ने अच्छी-खासी रकम चार्ज की थी। जानिए इन एक्टर्स की फीस...

01 / 10
Share

'शोले' की स्टारकास्ट की फीस कर देगी हैरान!

Sholay Star Cast Fees: रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनकर तैयार हुई अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, अमजद खान और संजीव कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' साल 1975 में रिलीज हुई थी। इंडियन सिनेमा की इस फिल्म को अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म के रूप में गिना जाता है। फिल्म के किरदार आज भी लोगों के बीच फेमस हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको 'शोले' की स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं। यकीन मानिए उस जमाने में भी कई एक्टर्स को निर्माताओं ने फीस के तौर पर लाखों रुपये फीस दी थी। आइए देखें पूरी लिस्ट...

02 / 10
Share

विजू खोटे

फिल्म 'शोले' में विजू खोटे ने कालिया का किरदार निभाया था, जो आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है। इस किरदार को निभाने के लिए मेकर्स ने विजू को 10 हजार रुपये फीस दी थी।

03 / 10
Share

मैक मोहन

मैक मोहन ने फिल्म 'शोले' में सांभा का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में उनका किरदार भी काफी फेमस था। निर्माताओं ने मैक मोहन को 12 हजार रुपये फीस के तौर पर दिए थे।

04 / 10
Share

असरानी

असरानी ने फिल्म 'शोले' में जेलर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में अपने किरदार को निभाने के लिए असरानी को मेकर्स को ओर से केवल 15 हजार रुपये मिले थे।

05 / 10
Share

जया भादुरी

रमेश सिप्पी की 'शोले' में जया ने एक विधवा का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए राधा के रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म के लिए 35 हजार रुपये जया को मिले थे।

06 / 10
Share

अमजद खान

अमजद खान ने फिल्म 'शोले' में विलेन यानी गब्बर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके किरदार को खूब तारीफें मिली थी। गब्बर जिस तरह का मजबूत किरदार था उस हिसाब से अमजद खान को मेकर्स ने केवल 50 हजार रुपये थे।

07 / 10
Share

हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने बसंती का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके किरदार को भी खूब पसंद किया था। इस फिल्म को करने के लिए हेमा मालिनी ने 75 हजार रुपये की फीस मिली थी।

08 / 10
Share

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'शोले' में जय का किरदार निभाया था। इस फिल्म में जय का किरदार निभाने के लिए अमिताभ बच्चन ने एक लाख रुपये की बड़ी रकम ली थी।

09 / 10
Share

संजीव कुमार

संजीव कुमार ने फिल्म 'शोले' में ठाकुर बलदेव सिंह का रोल निभाया था। इस फिल्म में उनका किरदार भी बेहद मजबूत था। फिल्म के लिए उन्हें 1 लाख 25 हजार रुपये मिले थे।

10 / 10
Share

धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने फिल्म 'शोले' में लीड हीरो यानी वीरू का रोल निभाया था। इस फिल्म को करने के लिए धर्मेंद्र ने सबसे ज्यादा रुपये चार्ज किए थे। उन्हें मेकर्स की ओर से 1 लाख 50 हजार रुपये फीस मिली थी।