जुड़वां बच्चों को गोद में लेकर श्रद्धा आर्या ने मनाई पहली लोहड़ी, डीजे पर गाना बजते ही कूदने लगी न्यू मॉम
अभिनेत्री श्रद्धा आर्य ने अपने बच्चों के साथ पहली लोहड़ी मनाई। डिलीवरी के बाद श्रद्धा पहली बार इस तरह से एन्जॉय करती दिखाई दी। श्रद्धा आर्या ने मस्ती करते हुए यह खास दिन मनाया जिसे देखकर फैंस का दिन भी बन गया। आइए आपको दिखाते हैं श्रद्धा के जश्न की ये तस्वीरें
श्रद्धा आर्या के बच्चों की पहली लोहड़ी
टीवी अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने अपने जुड़वां बच्चों की पहली लोहड़ी मनाई। बेटा और बेटी होने के बाद श्रद्धा ने धूम-धाम से पहली लोहड़ी मनाई। श्रद्धा ने बच्चों को गोद में लेकर चेहरे को छिपाए रखा। लोहड़ी की पूजा करने के बाद एक्ट्रेस ने जमकर डीजे पर डांस किया। तस्वीरों की इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि बच्चों को घर पर सुलाकर मैं डीजे पर डांस करने आ गई।
श्रद्धा आर्या के बच्चों की पहली लोहड़ी
श्रद्धा आर्या ने अपने जुड़वां बच्चों के साथ पहली लोहड़ी मनाई। अभिनेत्री ने घर पर सज-धजकर बच्चों की पूजा कराई। इस मौके पर राहुल और श्रद्धा दोनों ने रेड कलर पहना हुआ था और गोद में बेबी को ले रखा था।
शानदार होती है पहली लोहड़ी
पंजाबी परिवार में लोहड़ी का बहुत महत्व होता है। वहीं जब बच्चों की पहली लोहड़ी होती है वो भी बहुत शानदार होती है श्रद्धा आर्या ने बेबी की पहली लोहड़ी पर सभी जरूरी रस्में पूरी की। इस मौके पर श्रद्धा के ससुराल से भी लोग आए हुए थे।
रातभर मनाया जश्न
घर पर लोहड़ी मनाने के बाद श्रद्धा बाहर गार्डन में निकल पड़ी और अग्नि की पूजा करने के लिए पति के साथ बाहर गई। श्रद्धा आर्या ने पति राहुल के साथ ट्विनिंग करते हुए ढेर सारी तस्वीरें ली।
डीजे नाइट
लोहड़ी के साथ-साथ डीजे नाइट भी रखी गई थी। जिसमें एक्ट्रेस ने जमकर डांस किया। लाल घाघरा पहनकर श्रद्धा ठुमकती नजर आई। वीडियो में पीछे बॉलीवुड गाने बजते सुनाई दे रहे हैं और बाकी लोग भी जमकर थिरक रहे हैं।
पोस्ट को दिया ये कैप्शन
श्रद्धा ने तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने कहा, नौसेना अधिकारी की पत्नी होने और छावनी क्षेत्र के अंदर रहने के फायदे. परिसर के भीतर वाटरफ़्रंट, हरियाली, किराने का सामान और उत्सव, सभी हैं। हमारी तरफ़ से आपको लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ।
जमकर थिरकी श्रद्धा
डीजे बजते ही श्रद्धा आर्या के कदम नहीं रुके और वह जमकर ठुमके लगाने लगी। लोगों ने कहा की कई दिनों बाद श्रद्धा को ये मौका मिला है वह हाथ से नहीं जाने देगी आज वह पूरा बदला लेकर रहेगी।
BCCI ने क्रिकेटरों की पत्नियों और परिवारजनों पर लगाया नया बैन!
माघ मास में जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते हैं, जानिए खासियत
ANUPAMA 7 TWIST: अनुपमा को एक टांग पर नचाएंगी आध्या की दादी सास, रिश्ता जुडने से पहले ही दिख जाएंगे असली रंग-ढंग
बीच बने कूड़े का ढेर, चारों ओर कचरा ही कचरा, निराशा भरा हो सकता है बाली घूमना
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि, गुजरात में NH-48 पर पुल बनकर तैयार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited