जुड़वां बच्चों को गोद में लेकर श्रद्धा आर्या ने मनाई पहली लोहड़ी, डीजे पर गाना बजते ही कूदने लगी न्यू मॉम

अभिनेत्री श्रद्धा आर्य ने अपने बच्चों के साथ पहली लोहड़ी मनाई। डिलीवरी के बाद श्रद्धा पहली बार इस तरह से एन्जॉय करती दिखाई दी। श्रद्धा आर्या ने मस्ती करते हुए यह खास दिन मनाया जिसे देखकर फैंस का दिन भी बन गया। आइए आपको दिखाते हैं श्रद्धा के जश्न की ये तस्वीरें

01 / 07
Share

श्रद्धा आर्या के बच्चों की पहली लोहड़ी

टीवी अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने अपने जुड़वां बच्चों की पहली लोहड़ी मनाई। बेटा और बेटी होने के बाद श्रद्धा ने धूम-धाम से पहली लोहड़ी मनाई। श्रद्धा ने बच्चों को गोद में लेकर चेहरे को छिपाए रखा। लोहड़ी की पूजा करने के बाद एक्ट्रेस ने जमकर डीजे पर डांस किया। तस्वीरों की इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि बच्चों को घर पर सुलाकर मैं डीजे पर डांस करने आ गई।

02 / 07
Share

श्रद्धा आर्या के बच्चों की पहली लोहड़ी

श्रद्धा आर्या ने अपने जुड़वां बच्चों के साथ पहली लोहड़ी मनाई। अभिनेत्री ने घर पर सज-धजकर बच्चों की पूजा कराई। इस मौके पर राहुल और श्रद्धा दोनों ने रेड कलर पहना हुआ था और गोद में बेबी को ले रखा था।

03 / 07
Share

शानदार होती है पहली लोहड़ी

पंजाबी परिवार में लोहड़ी का बहुत महत्व होता है। वहीं जब बच्चों की पहली लोहड़ी होती है वो भी बहुत शानदार होती है श्रद्धा आर्या ने बेबी की पहली लोहड़ी पर सभी जरूरी रस्में पूरी की। इस मौके पर श्रद्धा के ससुराल से भी लोग आए हुए थे।

04 / 07
Share

रातभर मनाया जश्न

घर पर लोहड़ी मनाने के बाद श्रद्धा बाहर गार्डन में निकल पड़ी और अग्नि की पूजा करने के लिए पति के साथ बाहर गई। श्रद्धा आर्या ने पति राहुल के साथ ट्विनिंग करते हुए ढेर सारी तस्वीरें ली।

05 / 07
Share

डीजे नाइट

लोहड़ी के साथ-साथ डीजे नाइट भी रखी गई थी। जिसमें एक्ट्रेस ने जमकर डांस किया। लाल घाघरा पहनकर श्रद्धा ठुमकती नजर आई। वीडियो में पीछे बॉलीवुड गाने बजते सुनाई दे रहे हैं और बाकी लोग भी जमकर थिरक रहे हैं।

06 / 07
Share

पोस्ट को दिया ये कैप्शन

श्रद्धा ने तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने कहा, नौसेना अधिकारी की पत्नी होने और छावनी क्षेत्र के अंदर रहने के फायदे. परिसर के भीतर वाटरफ़्रंट, हरियाली, किराने का सामान और उत्सव, सभी हैं। हमारी तरफ़ से आपको लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ।

07 / 07
Share

जमकर थिरकी श्रद्धा

डीजे बजते ही श्रद्धा आर्या के कदम नहीं रुके और वह जमकर ठुमके लगाने लगी। लोगों ने कहा की कई दिनों बाद श्रद्धा को ये मौका मिला है वह हाथ से नहीं जाने देगी आज वह पूरा बदला लेकर रहेगी।