कोख में बच्चा लेकर पति के लिए भूखी-प्यासी रहेगी Shraddha Arya, सज-धजकर बनी नई दुल्हन की तरह
टीवी अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने करवाचौथ पर पति के नाम की मेहंदी लगाई है, जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ साझा की। श्रद्धा प्रेग्नेंट हैं लेकिन पति के लिए उनका प्यार बेहिसाब नजर आ रहा है। आइए आपको दिखाते हैं श्रद्धा आर्या की लेटेस्ट तस्वीरें।
श्रद्धा आर्या को चढ़ा करवाचौथ का खुमार
टीवी इंडस्ट्री हो या बॉलीवुड हर अभिनेत्री को करवाचौथ का बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं तब कोई प्रेग्नेंट हो तो यह व्रत और भी मुश्किल बन जाता है। ऐसा लगता है कुंडली भाग्य फ़ेम श्रद्धा आर्या को उनके पति से बेहिसाब प्यार है तभी तो वह प्रेग्नन्सी में भी भूखी-प्यासी रहने को तैयार हैं। व्रत से एक दिन पहले एक्ट्रेस ने हाथों में मेहंदी लगवाई और नई दुल्हन की तरह तैयार हुई। आइए आपको दिखाते हैं सभी तस्वीरें
श्रद्धा ने लगाई पिया की मेहंदी
श्रद्धा आर्य ने हाल ही में बेहद खूबसूरत मेहंदी लगवाई है। करवाचौथ के मौके पर श्रद्धा ने हाथों में पिया के नाम की मेहंदी की झलक दिखाई।
सहेलियों के साथ की मस्ती
श्रद्धा आर्या ने अपनी सहेलियों के साथ मस्ती करते हुए मेहंदी लगवाने का आनंद लिया। खूब सारी तस्वीरें साझा कर श्रद्धा ने फैंस का दिन बना दिया।
बेहद खुश नजर आई होने वाली मां
बता दें कि श्रद्धा प्रेग्नेंट है और कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती है, इस हालत में भी श्रद्धा ने व्रत रखने का निर्णय लिया और भरपूर उत्साह के साथ खिलखिलाती नजर आई।
खूबसूरत सूट
श्रद्धा आर्या ने इस मौके पर बेहद प्यारा येलो धोती सलवार वाला हेवी सूट पहना था, जिसका कुर्ता कफ्तान स्टाइल में था। होने वाली मां का चेहरा गुलाब की तरह खिला हुआ था।
श्रद्धा का है पसंदिदा दिन
तस्वीरें साझा करते हुए श्रद्धा ने लिखा कि साल का सबसे प्यारा और फेवरेट दिन है करवाचौथ, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने पति से कितना प्यार करती हैं।
फैंस ने की तारीफ
श्रद्धा आर्या की खुशी पर फैंस भी फूले नहीं समा रहे हैं। लोगों ने इस पोस्ट पर जमकर कमेन्ट किया है और उनके मकेअप, फैशन, स्माइल, फेस ग्लो की जमकर तारीफ की।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited