बच्चा होते ही करियर का सौदा करेंगी ये 7 TV हसीनाएं, जिम्मेदारियों के चलते होंगी अब चार दीवारी में बंद
TV Actresses Career on Risk Due to Baby: टीवी इंडस्ट्री में जल्द ही कई एक्ट्रेसेस के घर बच्चों की किलकारियाँ गूंजने वाली हैं। ऐसे में क्या यही टीवी हसीनाएं अपने करियर को दांव ओर लगने देंगी जानिए नाम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
बच्चा लगाएगा इन TV हसीनाओं के करियर पर ग्रहण, देख भाल में गुजर जाएंगे दिन-रात
TV Actresses Career on Risk Due to Baby: टीवी इंडस्ट्री की हसीनाएं अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब जल्द ही इस इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस के आँगन में बच्चों की किलकारियाँ गूंजने वाली है। ऐसे में क्या इन हसीनाओं का करियर बच्चा दांव में लगा देगा या नहीं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन 7 टीवी हसीनाओं का नाम।
दृष्टि धामी (Drashti Dhami)
टीवी की मधुबाला दृष्टि धामी भी अब जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ऐसे में क्या एक्ट्रेस अब पूरी तरह से टीवी की दुनिया से गायब हो जाएंगे या सालों बाद कमबैक करने के लिए राजी है।
श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपनी प्रेग्नेंसी पर ध्यान देने के लिए कुंडली भाग्य सीरियल से दूरी बना ली है। ऐसे में लोग सवाल उठाया रहे हैं की क्या एक्ट्रेस हमेशा के लिए एक्टिंग छोड़ देंगी?
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)
देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी के कारण सीरियल छठी मैया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने खुद यह बताया की उन्हे डॉक्टर ने अब आराम करने की सलाह दी है।
युविका चौधरी (Yuvika Choudhary)
एक्ट्रेस युविका चौधरी भी शादी के कई साल बाद अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए तैयार हैं। हालांकि इससे पहले ही एक्ट्रेस स्क्रीन से दूरी बना ली थी और अपनी पर्सनल लाइफ इन्जॉय कर रही थीं।
सना सय्यद (Sana Sayyad)
कल रात टीवी एक्ट्रेस सना सय्यद ने अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी को जन्म दिया है। अपनी प्रेग्नेंसी के चलते एक्ट्रेस ने सीरियल कुंडली भाग्य को छोड़ दिया था।
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
अटकलें लग रही हैं की अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट हैं, ऐसे में क्या एक्ट्रेस टीवी की दुनिया से चली जाएंगी। हालांकि इन सब खबरों की टाइम्स नाउ नवभारत पुष्टि नहीं करता है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited