श्रद्धा कपूर ने इन 7 हसीनाओं के जबड़े से निकाली रणबीर कपूर की 'धूम 4', मलती रह गईं हाथ

Shraddha Kapoor in Dhoom 4: बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई हसीनाओं को पीछे छोड़कर अब श्रद्धा कपूर ने रणबीर कपूर की 'धूम 4' थाम ली है। आइए इस लिस्ट में देखें श्रद्धा कपूर से पहले मेकर्स 'धूम 4' किन अदाकाराओं में किसी को फाइनल करने वाले थे। आइए देखें ये पूरी लिस्ट...

श्रद्धा कपूर ने इन 7 हसीनाओं के जबड़े से निकाली रणबीर कपूर की धूम 4 मलती रह गईं हाथ
01 / 08

श्रद्धा कपूर ने इन 7 हसीनाओं के जबड़े से निकाली रणबीर कपूर की 'धूम 4', मलती रह गईं हाथ

Shraddha Kapoor in Dhoom 4: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर रणबीर कपूर को लेकर खबरें है कि मेकर्स ने उन्हें 'धूम 4' में बतौर लीड एक्टर कास्ट कर लिया है। 'धूम 4' में रणबीर कपूर की एंट्री कराने के बाद से ही मेकर्स ने लीड हीरोइन की तलाश शुरू कर दी है। इस समय जो रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं उनके मुताबिक रणबीर कपूर के अपोजिट अब निर्माताओं ने श्रद्धा कपूर को कास्ट किया है। बता दें श्रद्धा कपूर के पहले 'धूम 4' पाने की रेस में बॉलीवुड की कई हसीनाएं थीं। देखें ये पूरी लिस्ट...और पढ़ें

जान्हवी कपूर
02 / 08

जान्हवी कपूर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जान्हवी कपूर को भी मेकर्स फिल्म 'धूम 4' में कास्ट करने वाले थे लेकिन आखिरी मौके पर मेकर्स उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया है।

तृप्ति डिमरी
03 / 08

तृप्ति डिमरी

तृप्ति डिमरी इस समय बॉलीवुड की डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं। 'धूम 4' के लिए तृप्ति डिमरी एकदम परफेक्ट थीं लेकिन मेकर्स ने उनकी जगह श्रद्धा कपूर को कास्ट कर लिया है।

आलिया भट्ट
04 / 08

आलिया भट्ट

रणबीर कपूर की फिल्म 'धूम 4' में उनकी पत्नी आलिया भट्ट को भी मेकर्स कास्ट करने वाले थे। हालांकि बाद में मेकर्स का मन बदल गया और उन्होंने आलिया भट्ट को कास्ट नहीं किया।

कियारा आडवाणी
05 / 08

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी को भी 'धूम 4' ऑफर हुई थी लेकिन आखिरी मौके पर निर्माताओं ने कियारा की जगह श्रद्धा कपूर को फिल्म के लिए फाइनल कर लिया।

कृति सेनॉन
06 / 08

कृति सेनॉन

रिपोर्ट्स के मुताबिक कृति सेनॉन का' भी 'धूम 4' की कास्टिंग के लिए नाम सामने आया था लेकिन मेकर्स ने उन्हें लास्ट मौके पर बाहर का रास्ता दिखा दिया और श्रद्धा को कास्ट कर लिया।

तारा सुतारिया
07 / 08

तारा सुतारिया

तारा सुतारिया भी बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। 'धूम 4' में तारा सुतारिया का भी जलवा देखने को मिल सकता था लेकिन मेकर्स ने उन्हें कास्ट ही नहीं किया।

रश्मिका मंदाना
08 / 08

रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना भी 'धूम 4' के लिए परफेक्ट थीं। हलांकि इस मूवी में अब रश्मिका मंदाना नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर अहम भूमिका में दिखाई देंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited