Shrenu Parikh ने हल्दी सेरेमनी में स्कूटर पर मारी धांसू एंट्री, होने वाले पति संग दिये एक से एक रोमांटिक पोज

Shrenu Parikh Akshay Mhatre Haldi Ceremony Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे को शगुन की हल्दी लग चुकी है, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

01 / 07
Share

Shrenu Parikh ने हल्दी सेरेमनी में स्कूटर पर मारी धांसू एंट्री, होने वाले पति संग दिये एक से एक रोमांटिक पोज

Shrenu Parikh Akshay Mhatre Haldi Ceremony Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी को लेकर फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं। जहां बीते दिन श्रेनु पारिख को अक्षय म्हात्रे के नाम की मेहंदी लगी थी तो वहीं आज उन्हें और अक्षय को शगुन की हल्दी लग चुकी है। श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे की इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों का अंदाज देखने लायक रहा। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-

02 / 07
Share

श्रेनु पारिख ने अक्षय संग मारी धांसू एंट्री

श्रेनु पारिख ने हल्दी सेरेमनी में अक्षय म्हात्रे के साथ जबरदस्त एंट्री मारी थी। उन्होंने खुद स्कूटर चलाया और होने वाले पति को पीछे बैठाकर स्वैग दिखाया।

03 / 07
Share

हल्दी में प्यारी लगीं श्रेनु

श्रेनु पारिख की सुंदरता का कोई जवाब नहीं है। लेकिन हल्दी सेरेमनी में उनका लुक देखने लायक रहा। एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी भी नजर आई।

04 / 07
Share

दूल्हा-दुल्हन को साथ लगी हल्दी

श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे को साथ में हल्दी लगी। दोनों को खुश देख फैंस ने भी बलाएं ली। बता दें कि श्रेनु और अक्षय की मुलाकात 'घर एक मंदिर' के सेट पर हुई थी।

05 / 07
Share

श्रेनु और अक्षय ने साथ दिये पोज

श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे ने साथ में पोज भी दिये। बता दें कि दोनों गुजरात के वडोदरा में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में फेरे लेंगे।

06 / 07
Share

एक-दूजे की आंखों में खोए श्रेनु और अक्षय

श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे इस फोटो में एक-दूजे की आंखों में खोए नजर आए। ये बात शायद ही किसी को पता होगी कि उनके रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी।

07 / 07
Share

दो साल से डेट कर रहे हैं श्रेनु और अक्षय

श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे 2021 से ही एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को भी बहुत पसंद आती है। श्रेनु और अक्षय की तस्वीरें देखने के बाद फैंस भी खूब तारीफें कर रहे हैं।