Shrenu Parikh ने हल्दी सेरेमनी में स्कूटर पर मारी धांसू एंट्री, होने वाले पति संग दिये एक से एक रोमांटिक पोज
Shrenu Parikh Akshay Mhatre Haldi Ceremony Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे को शगुन की हल्दी लग चुकी है, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
Shrenu Parikh ने हल्दी सेरेमनी में स्कूटर पर मारी धांसू एंट्री, होने वाले पति संग दिये एक से एक रोमांटिक पोज
Shrenu Parikh Akshay Mhatre Haldi Ceremony Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी को लेकर फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं। जहां बीते दिन श्रेनु पारिख को अक्षय म्हात्रे के नाम की मेहंदी लगी थी तो वहीं आज उन्हें और अक्षय को शगुन की हल्दी लग चुकी है। श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे की इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों का अंदाज देखने लायक रहा। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-
श्रेनु पारिख ने अक्षय संग मारी धांसू एंट्री
श्रेनु पारिख ने हल्दी सेरेमनी में अक्षय म्हात्रे के साथ जबरदस्त एंट्री मारी थी। उन्होंने खुद स्कूटर चलाया और होने वाले पति को पीछे बैठाकर स्वैग दिखाया।
हल्दी में प्यारी लगीं श्रेनु
श्रेनु पारिख की सुंदरता का कोई जवाब नहीं है। लेकिन हल्दी सेरेमनी में उनका लुक देखने लायक रहा। एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी भी नजर आई।
दूल्हा-दुल्हन को साथ लगी हल्दी
श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे को साथ में हल्दी लगी। दोनों को खुश देख फैंस ने भी बलाएं ली। बता दें कि श्रेनु और अक्षय की मुलाकात 'घर एक मंदिर' के सेट पर हुई थी।
श्रेनु और अक्षय ने साथ दिये पोज
श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे ने साथ में पोज भी दिये। बता दें कि दोनों गुजरात के वडोदरा में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में फेरे लेंगे।
एक-दूजे की आंखों में खोए श्रेनु और अक्षय
श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे इस फोटो में एक-दूजे की आंखों में खोए नजर आए। ये बात शायद ही किसी को पता होगी कि उनके रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी।
दो साल से डेट कर रहे हैं श्रेनु और अक्षय
श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे 2021 से ही एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को भी बहुत पसंद आती है। श्रेनु और अक्षय की तस्वीरें देखने के बाद फैंस भी खूब तारीफें कर रहे हैं।
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited