Shrenu Parikh हुईं Akshay Mhatre संग रिसेप्शन पर रोमांटिक, ऑउटफिट की ट्विनिंग कर दिए कपल गोल्स
Shrenu Parikh-Akshay Mhatre Reception Photos: इश्कबाज़ सीरियल फेम श्रेनु पारीख हाल ही में एक्ट्रेस अक्षय म्हात्रे संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। ऐसे में उन्होंने अपने दोस्त और परिवार के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया, देखिये तस्वीरें।
श्रेनु पारीख-अक्षय म्हात्रे की रिसेप्शन तस्वीरें (Shrenu Parikh-Akshay Mhatre)
Shrenu Parikh-Akshay Mhatre Reception Photos: इश्कबाज और मैत्री जैसे सीरियल में नजर आ चुकी श्रेनु पारीख ने इसी महीने के 21 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर अक्षय म्हात्रे संग सात फेरे लिए। प्रीवेडिंग से लेकर शादी तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। इसी के साथ बीती रात एक्ट्रेस ने अपने इंडस्ट्री के लोगोने के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिये तस्वीरें।
श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे हुए रोमांटिक
अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे एक दूजे संग बेहद रोमांटिक होते हुए नजर आए।
श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे ने की मैचिंग
इस रिसेप्शन पार्टी में श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे एक दूजे संग ब्लैक एंड रेड कलर मैचिंग ऑउटफिट पहने नजर आए।
श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे को मिली बधाई
फैंस अक्षय म्हात्रे और श्रेनु पारीख को उनकी शादी की बधाई दे रहे हैं। साथ ही उनके रिसेप्शन लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।
श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे ने किया डांस
श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे ने अपनी पार्टी में जमकर डांस किया, जिसकी ये तस्वीर सामने आई है।
परिवार वाले भी आएं नजर
इस रिसेप्शन पार्टी में श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे अपनी फैमिली के साथ नजर आए। साथ ही दोनों परिवार काफी खुश नजर आए।
वायरल हुई तस्वीरें
श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे की रिसेप्शन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
Republic Day 2025: देश से है प्यार तो एक बार जरूर पढ़ें ये 4 किताब, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
इस कारण अगरकर और रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई देरी
कब्ज से रहते हैं परेशान तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, सुबह उठते ही मिनटों में होगा पेट साफ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, भविष्य पर मंडराया संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited