Shrenu Parikh हुईं Akshay Mhatre संग रिसेप्शन पर रोमांटिक, ऑउटफिट की ट्विनिंग कर दिए कपल गोल्स

Shrenu Parikh-Akshay Mhatre Reception Photos: इश्कबाज़ सीरियल फेम श्रेनु पारीख हाल ही में एक्ट्रेस अक्षय म्हात्रे संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। ऐसे में उन्होंने अपने दोस्त और परिवार के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया, देखिये तस्वीरें।

01 / 07
Share

श्रेनु पारीख-अक्षय म्हात्रे की रिसेप्शन तस्वीरें (Shrenu Parikh-Akshay Mhatre)

Shrenu Parikh-Akshay Mhatre Reception Photos: इश्कबाज और मैत्री जैसे सीरियल में नजर आ चुकी श्रेनु पारीख ने इसी महीने के 21 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर अक्षय म्हात्रे संग सात फेरे लिए। प्रीवेडिंग से लेकर शादी तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। इसी के साथ बीती रात एक्ट्रेस ने अपने इंडस्ट्री के लोगोने के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिये तस्वीरें।

02 / 07
Share

श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे हुए रोमांटिक

अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे एक दूजे संग बेहद रोमांटिक होते हुए नजर आए।

03 / 07
Share

श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे ने की मैचिंग

इस रिसेप्शन पार्टी में श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे एक दूजे संग ब्लैक एंड रेड कलर मैचिंग ऑउटफिट पहने नजर आए।

04 / 07
Share

श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे को मिली बधाई

फैंस अक्षय म्हात्रे और श्रेनु पारीख को उनकी शादी की बधाई दे रहे हैं। साथ ही उनके रिसेप्शन लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।

05 / 07
Share

श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे ने किया डांस

श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे ने अपनी पार्टी में जमकर डांस किया, जिसकी ये तस्वीर सामने आई है।

06 / 07
Share

परिवार वाले भी आएं नजर

इस रिसेप्शन पार्टी में श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे अपनी फैमिली के साथ नजर आए। साथ ही दोनों परिवार काफी खुश नजर आए।

07 / 07
Share

वायरल हुई तस्वीरें

श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे की रिसेप्शन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।