Shrenu Parikh ने अक्षय म्हात्रे संग लिये 7 फेरे, जन्मों-जन्मांतर के लिए थामा एक-दूजे का हाथ

Shrenu Parikh Ties Knot With Actor Akshay Mhatre: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रेनु पारिख और एक्टर अक्षय म्हात्रे ने जन्मों-जन्मांतर के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया है। उनकी शादी की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

Shrenu Parikh ने अक्षय म्हात्रे संग लिये 7 फेरे जन्मों-जन्मांतर के लिए थामा एक-दूजे का हाथ
01 / 07

Shrenu Parikh ने अक्षय म्हात्रे संग लिये 7 फेरे, जन्मों-जन्मांतर के लिए थामा एक-दूजे का हाथ

Shrenu Parikh Ties Knot With Actor Akshay Mhatre: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रेनु पारिख और एक्टर अक्षय म्हात्रे ने आज गुजरात के वडोदरा शहर में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिये। श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है, जो की खूब वायरल हो रही हैं। फैंस से लेकर टीवी सितारे तक श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे को खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं। दोनों का रोमांटिक अंदाज देख लोग बलाएं लेते नहीं थक रहे। तो चलिए एक नजर डालते हैं श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे की फोटोज पर-और पढ़ें

श्रेनु पारिख ने मंडप में की शानदार एंट्री
02 / 07

श्रेनु पारिख ने मंडप में की शानदार एंट्री

श्रेनु पारिख ने मंडप में बेहद खूबसूरती के साथ एंट्री की। लाल जोड़े में श्रेनु पारिख की खूबसूरती देखने लायक रही। उनकी फोटोज और वीडियो देख फैंस भी नजर उतार रहे हैं।

अक्षय म्हात्रे संग खाई जीने-मरने की कस्में
03 / 07

अक्षय म्हात्रे संग खाई जीने-मरने की कस्में

श्रेनु पारिख ने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में अक्षय म्हात्रे के साथ जीने-मरने की कस्में खाईं। दोनों ने विक्ट्री साइन के साथ पोज भी दिया, जिसमें उनकी खुशी देखने लायक रही।

श्रेनु और अक्षय ने इंस्टाग्राम पर साझा कीं फोटोज
04 / 07

श्रेनु और अक्षय ने इंस्टाग्राम पर साझा कीं फोटोज

श्रेनु पारिख ने अक्षय म्हात्रे के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। उन्होंने लिखा, "टेकन फॉरएवर 21/12/2023।" उनकी तस्वीरें देख जैन इमाम, कीश्वर मर्चेंट और नकुल मेहता जैसे सितारों ने बधाइयां दीं।

एक-दूजे की आंखों में खोए श्रेनु और अक्षय
05 / 07

एक-दूजे की आंखों में खोए श्रेनु और अक्षय

श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे फोटोज में एक-दूजे की आंखों में खोए नजर आए। इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक रही। बता दें कि अक्षय ने उम्र का फासला किनारे करते हुए श्रेनु संग शादी रचाई है।

सेट पर मिले थे श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे
06 / 07

सेट पर मिले थे श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे

श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे की मुलाकात 'घर एक मंदिर: कृपा अग्रसेन महाराज की' के सेट पर हुई थी। दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया।

श्रेनु और अक्षय 3 साल से एक-दूजे को कर रहे थे डेट
07 / 07

श्रेनु और अक्षय 3 साल से एक-दूजे को कर रहे थे डेट

श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे करीब 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों को शादी के बंधन में बंधा देख फैंस की खुशी का भी ठिकाना नहीं है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited