Shrimad Ramayan Cast Fees: फीस के मामले में रावण ने खाली किया मेकर्स का अकाउंट, राम के हाथ लगी इतनी रकम

Shrimad Ramayan Cast Fees: सोनी टीवी पर इन दिनों 'श्रीमद रामायण' खूब धूम मचा रहा है। शो ने आते ही टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जगह बखूबी बना ली है। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि रावण का किरदार अदा करने वाले निकितिन धीर ने सुजय रियू को मात दे दी है।

श्रीमद रामायण के लिए अच्छे खासे पैसे वसूल रहे हैं ये सितारे
01 / 10

'श्रीमद रामायण' के लिए अच्छे खासे पैसे वसूल रहे हैं ये सितारे

Shrimad Ramayan Cast Fees: सोनी टीवी पर इन दिनों 'श्रीमद रामायण' खूब धूम मचा रहा है। शो में सुजय रियु जहां भगवान राम की भूमिका अदा कर रहे हैं तो वहीं प्राची बंसल सीता माता का किरदार अदा कर रही हैं। उनसे इतर निकितिन धीर को 'श्रीमद रामायण' में निकितिन धीर का रोल मिला है। बता दें कि ये कलाकार लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। लेकिन ये लोग दर्शकों के मनोरंजन के लिए अच्छी खासी फीस भी वसूल रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'श्रीमद रामायण' की स्टार कास्ट और उनकी फीस पर-और पढ़ें

सुजय रियू Sujay Reu
02 / 10

सुजय रियू (Sujay Reu)

​'श्रीमद रामायण' में राम का किरदार अदा करने के लिए सुजय रियू 50 हजार रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस ले रहे हैं।​

प्राची बंसल Prachi Bansal
03 / 10

प्राची बंसल (Prachi Bansal)

​'श्रीमद रामायण' की देवी सीता यानी प्राची बंसल ने भी अपने रोल के लिए अच्छे खासे पैसे चार्ज किये हैं। वह एक एपिसोड के लिए 45 से 50 हजार रुपये चार्ज करती हैं।​

निकितिन धीर Nikitin Dheer
04 / 10

निकितिन धीर (Nikitin Dheer)

​निकितिन धीर भले ही 'श्रीमद रामायण' में रावण बने हैं, लेकिन वह पूरी कास्ट में सबसे ज्यादा फीस वसूल रहे हैं। एक एपिसोड के लिए उनकी फीस करीब 60 हजार रुपये है।​

निर्भय वाधवा Nirbhay Wadhwa
05 / 10

निर्भय वाधवा (Nirbhay Wadhwa)

​निर्भय वाधवा 'श्रीमद रामायण' में जल्द ही बतौर हनुमान एंट्री करने वाले हैं। उनकी फीस करीब 35 से 40 हजार रुपये प्रति एपिसोड है।​

भावना अनेजा Bhawna Aneja
06 / 10

भावना अनेजा (Bhawna Aneja)

​भावना अनेजा 'श्रीमद रामायण' में सुमित्रा का रोल अदा कर रही हैं। शो में उन्हें उनके किरदार के लिए 30 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस मिल रही है।​

शिल्पा सकलानी Shilpa Saklani
07 / 10

शिल्पा सकलानी (Shilpa Saklani)

​शिल्पा सकलानी ने टीवी की कैकेई बनकर छोटे पर्दे पर वापसी की है। वह 'श्रीमद रामायण' में अपने किरदार के लिए 35 से 40 हजार रुपये पर्ति एपिसोड के अनुसार फीस ले रही हैं।​

बसंत भट्ट Basant Bhatt
08 / 10

बसंत भट्ट (Basant Bhatt)

​बसंत भट्ट ने 'श्रीमद रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाया है। वह शो के लिए 35 हजार रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस वसूल रहे हैं।​

निखिलेश राठौड़ Nikhilesh Rathore
09 / 10

निखिलेश राठौड़ (Nikhilesh Rathore)

​निखिलेश राठौड़ ने 'श्रीमद रामायण' में भरत का किरदार अदा किया है। उनकी फीस की बात करें तो ये एक एपिसोड के लिए 30 हजार चार्ज कर रहे हैं।​

आरव चौधरी Arav Chowdhary
10 / 10

आरव चौधरी (Arav Chowdhary)

​'श्रीमद रामायण' में भरत का किरदार अदा करने वाले आरव चौधरी ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। लेकिन उनकी सैलरी भी 35 हजार रुपये प्रति एपिसोड है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited