Shrimad Ramayan Cast: भगवान राम सहित इन किरदारों के लिए फाइनल हुई कास्ट, TV पर फिर गूंजेगी जय-जयकार

Shrimad Ramayan Cast: 'श्रीमद रामायण' के लिए मेकर्स ने सितारों की तलाश कर ली है, साथ ही उन्हें किरदारों के लिए फाइनल भी कर लिया है। 'श्रीमद रामायण' में जहां भगवान राम के तौर पर सुजय रियु नजर आएंगे तो वहीं सीता के किरदार के लिए प्राची बंसल का नाम सामने आया है।

Shrimad Ramayan Cast भगवान राम सहित इन किरदारों के लिए फाइनल हुई कास्ट TV पर फिर गूंजेगी जय-जयकार
01 / 09

Shrimad Ramayan Cast: भगवान राम सहित इन किरदारों के लिए फाइनल हुई कास्ट, TV पर फिर गूंजेगी जय-जयकार​

Shrimad Ramayan Cast: सोनी टीवी पर जल्द ही भगवान राम के जीवन पर आधारित 'श्रीमद रामायण' की शुरुआत होने वाली है। यह शो भले ही जनवरी, 2024 में छोटे पर्दे पर दस्तक देगा, लेकिन 'श्रीमद रामायण' के लिए मेकर्स ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। भगवान राम के किरदार से लेकर उर्मिला और कैकेयी के रोल के लिए भी मेकर्स ने सितारों को तलाश लिया है और उनके नाम तक फाइनल कर लिये हैं। 'श्रीमद रामायण' में जहां भगवान राम के तौर पर सुजय रियु नजर आएंगे तो वहीं सीता के किरदार के लिए प्राची बंसल का नाम सामने आया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर- और पढ़ें

सुजय रियु
02 / 09

सुजय रियु

'श्रीमद रामायण' में सुजय रियु भगवान राम के किरदार में नजर आ सकते हैं। बता दें कि वह 'सिया के राम' में भी नजर आ चुके हैं।

प्राची बंसल
03 / 09

प्राची बंसल

प्राची बंसल सोनी टीवी के अपकमिंग शो 'श्रीमद रामायण' में सीता का रोल अदा करती दिखाई देंगी। एक्ट्रेस पहले भी कई पौराणिक शो में नजर आ चुकी हैं।

शिल्पा सकलानी
04 / 09

शिल्पा सकलानी

शिल्पा सकलानी की झोली में भी 'श्रीमद रामायण' में गिरी है। एक्ट्रेस शो में कैकेयी का रोल अदा करती नजर आएंगी।

वैदेही नायर
05 / 09

वैदेही नायर

'श्रीमद रामायण' में वैदेही नायर उर्मिला का रोल अदा करती नजर आएंगी। बता दें कि उर्मिला लक्ष्मण की पत्नी का नाम है।

बसंत भट्ट
06 / 09

बसंत भट्ट

एक्टर बसंत भट्ट 'श्रीमद रामायण' में लक्ष्मण का रोल अदा करते दिखाई देंगे। वह पहले भी कई टीवी शो में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

निकितिन धीर
07 / 09

निकितिन धीर

निकितिन धीर 'श्रीमद रामायण' में रावण का रोल अदा करते दिखाई देंगे। वह पहले भी कई शो और फिल्मों में विलेन के तौर पर नजर आ चुके हैं।

निर्भय वाधवा
08 / 09

निर्भय वाधवा

'श्रीमद रामायण' में निर्भय वाधवा हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे। बता दें कि वह 'ब्रह्मराक्षस' जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं।

आरव चौधरी
09 / 09

आरव चौधरी

आरव चौधरी 'श्रीमद रामायण' में राजा दशरथ के किरदार में नजर आएंगे। बता दें कि वह 'महाभारत' में भीष्म पितामाह का रोल भी निभा चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited