होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

बुढ़ापे की दहलीज पर भी 18 साल की लगतीं हैं ये TV हसीनाएं, चेहरे की रंगत देख नहीं होता उम्र का अंदाजा

Old TV Actresses Look to Young: टीवी की दुनिया में ऐसी कई हसीनाएं है जो 40 पार भी 18 साल की लगती हैं। इस लिस्ट में श्वेता तिवारी से लेकर संजीदा शेख जैसी अन्य टीवी एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है जिन्हे देख आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाओगे।

TV की इन हसीनाओं के चेहरे पर झुर्रियां तो छोड़ो बाल भी नहीं हुए सफेद TV की इन हसीनाओं के चेहरे पर झुर्रियां तो छोड़ो बाल भी नहीं हुए सफेद
01 / 07
Share

TV की इन हसीनाओं के चेहरे पर झुर्रियां तो छोड़ो बाल भी नहीं हुए सफेद

Old TV Actresses Look to Young: टीवी की दुनिया की हसीनाएं अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन्ही एक्ट्रेस की खूबसूरती और फिटनेस के चर्चे टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में होते हैं। हालांकि क्या आपको पता है इस दुनिया में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो उम्र में बड़ी हैं लेकिन चेहरे से छोटी बच्ची लगती हैं।जानिए नाम इस लिस्ट में।

मंदिरा बेदी Mandira Bedi मंदिरा बेदी Mandira Bedi
02 / 07
Share

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की उम्र 52 साल है लेकिन फिटनेस में वो मर्दों को टक्कर देती हैं। बड़ी उम्र में ही मंदिरा ने अपने आप को खूब मेन्टेन किया हुआ जिसका कोई जवाब नहीं।

03 / 07
Share

आमना शरीफ (Aamna Sharif)

टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ काफी समय से छोटे परदे से दूर चल रही हैं लेकिन वो फैंस के लिए फोटो पोस्ट करना नहीं भूलती। 42 साल आमना को देखकर नहीं लगता की उनकी उम्र बड़ी है।

04 / 07
Share

शुभांगी आत्रे (Shubhangi Atre)

11 अप्रैल साल 1981 में शुभांगी आत्रे का जन्म हुआ था। 41 साल की शुभांगी के आगे तो फिट रहने वाली लड़कियां भी घुटने टेक लेती हैं। बता दें इस समय एक्ट्रेस शो 'भाभी जी घर पर हैं' में नजर आ रही हैं।

05 / 07
Share

अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani)

43 साल की अनीता हसनंदानी को देखकर हर कोई उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएगा। अनीता एक बेटे की मां भी है लेकिन खूबसूरती और फिटनेस से वो लोगों को उम्र में मात देती हैं।

06 / 07
Share

संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh)

संजीदा शेख की खूबसूरती पर तो आज भी लोग मरते हैं। साल 1984 में संजीदा का जन्म हुआ था, ऐसे में उनकी उम्र 40 साल है।

07 / 07
Share

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

टीवी इंडस्ट्री की संतूर मम्मी का टैग श्वेता तिवारी को दिया गया है। 44 साल की एक्ट्रेस से हर कोई बस यही पूछता है कि उनकी खूबसूरती का राज क्या है।