बोल्डनेस की असली परिभाषा हैं TV की ये 8 सासू मां, हुस्न और अदाओं के आगे बहुएं भी लगेंगी चाय कम पानी

Daily Soap Mother In Law Who Are Bold And Beautiful In Real Life: टीवी की कई सासू माएं ऐसी हैं जो पर्दे पर तो भले ही कड़क दिखती हैं, लेकिन असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं। इस लिस्ट में श्वेता तिवारी से लेकर काम्या पंजाबी तक का नाम शामिल है।

असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं टीवी की ये सासू माएं
01 / 09

असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं टीवी की ये सासू माएं

Daily Soap Mother In Law Who Are Bold And Beautiful In Real Life: टीवी की दुनिया में अक्सर सास को बहुत ही कायदे-कानून वाली और कड़क देखा जाता है। लेकिन आज हम आपको टीवी की सासू माओं के असल रूप से रूबरू कराएंगे, जो पर्दे पर तो भले ही कड़क और उसूलों वाली लगती हैं। लेकिन असल जिंदगी में इस कदर ग्लैमरस हैं कि उनकी बहुएं भी चाय कम पानी लगें। इस लिस्ट में श्वेता तिवारी से लेकर अनीता राज तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन हसीनाओं पर-

विभूति ठाकुर Vibhuti Thakur
02 / 09

विभूति ठाकुर (Vibhuti Thakur)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा की सगी सास बनकर आईं विभूति ठाकुर असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं। बता दें कि एक्टिंग के साथ-साथ विभूति डांस में भी खूब माहिर हैं।

मेघना मलिक Meghna Malik
03 / 09

मेघना मलिक (Meghna Malik)

'न आना इस देस मेरी लाडो' में कड़क सासू मां का किरदार अदा कर चुकीं मेघना मलिक असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं। मेघना लंबे वक्त से टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं।

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
04 / 09

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

श्वेता तिवारी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस मां और सासू मां हैं। उनकी अदाएं और हुस्न देख उम्र का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है। लोगों का कहना है कि श्वेता के आगे उनकी बेटी पलक तिवारी भी फीकी पड़ती हैं।

काम्या पंजाबी Kamya Punjabi
05 / 09

काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi)

काम्या पंजाबी को भी छोटे पर्दे पर कड़क सासू मां के रूप में देखा जा चुका है। लेकिन असल जिंदगी में काम्या पंजाबी बेहद ग्लैमरस और बेबाक सोच वाली इंसान हैं।

रुपाली गांगुली Rupali GAnguly
06 / 09

रुपाली गांगुली (Rupali GAnguly)

रुपाली गांगुली भी अपने ऑनस्क्रीन कैरेक्टर अनुपमा से काफी अलग हैं। रुपाली गांगुली का ग्लैमरस अंदाज देख कोई भी हैरान रह जाएगा। बता दें कि वह छोटे पर्दे पर दादी तक बन चुकी हैं।

स्मिता बंसल Smita Bansal
07 / 09

स्मिता बंसल (Smita Bansal)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस स्मिता बंसल 'भाग्यलक्ष्मी' में बतौर सासू मां नजर आ रही हैं। इससे पहले उन्होंने 'बालिका वधू' में भी सास का रोल अदा किया था। असल जिंदगी में स्मिता भी काफी ग्लैमरस हैं।

नियती जोशी Niyati Joshi
08 / 09

नियती जोशी (Niyati Joshi)

नियती जोशी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सासू मां से लेकर परनानी तक का किरदार अदा किया है। लेकिन उन्हें असल जिंदगी में देख कोई भी हैरान रह जाएगा। वह अपने किरदार से बिल्कुल अलग हैं।

अनीता राज Anita Raaj
09 / 09

अनीता राज (Anita Raaj)

एक्ट्रेस अनीता राज भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बेहद खड़ूस और उसूलों वाली दिखाई गई हैं। लेकिन असल जिंदगी में अनीता राज के ग्लैमरस अंदाज का कोई जवाब नहीं है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited