होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

बोल्डनेस की असली परिभाषा हैं TV की ये 8 सासू मां, हुस्न और अदाओं के आगे बहुएं भी लगेंगी चाय कम पानी

Daily Soap Mother In Law Who Are Bold And Beautiful In Real Life: टीवी की कई सासू माएं ऐसी हैं जो पर्दे पर तो भले ही कड़क दिखती हैं, लेकिन असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं। इस लिस्ट में श्वेता तिवारी से लेकर काम्या पंजाबी तक का नाम शामिल है।

असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं टीवी की ये सासू माएं असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं टीवी की ये सासू माएं
01 / 09
Share

असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं टीवी की ये सासू माएं

Daily Soap Mother In Law Who Are Bold And Beautiful In Real Life: टीवी की दुनिया में अक्सर सास को बहुत ही कायदे-कानून वाली और कड़क देखा जाता है। लेकिन आज हम आपको टीवी की सासू माओं के असल रूप से रूबरू कराएंगे, जो पर्दे पर तो भले ही कड़क और उसूलों वाली लगती हैं। लेकिन असल जिंदगी में इस कदर ग्लैमरस हैं कि उनकी बहुएं भी चाय कम पानी लगें। इस लिस्ट में श्वेता तिवारी से लेकर अनीता राज तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन हसीनाओं पर-

विभूति ठाकुर Vibhuti Thakur विभूति ठाकुर Vibhuti Thakur
02 / 09
Share

विभूति ठाकुर (Vibhuti Thakur)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा की सगी सास बनकर आईं विभूति ठाकुर असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं। बता दें कि एक्टिंग के साथ-साथ विभूति डांस में भी खूब माहिर हैं।

03 / 09
Share

मेघना मलिक (Meghna Malik)

'न आना इस देस मेरी लाडो' में कड़क सासू मां का किरदार अदा कर चुकीं मेघना मलिक असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं। मेघना लंबे वक्त से टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं।

04 / 09
Share

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

श्वेता तिवारी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस मां और सासू मां हैं। उनकी अदाएं और हुस्न देख उम्र का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है। लोगों का कहना है कि श्वेता के आगे उनकी बेटी पलक तिवारी भी फीकी पड़ती हैं।

05 / 09
Share

काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi)

काम्या पंजाबी को भी छोटे पर्दे पर कड़क सासू मां के रूप में देखा जा चुका है। लेकिन असल जिंदगी में काम्या पंजाबी बेहद ग्लैमरस और बेबाक सोच वाली इंसान हैं।

06 / 09
Share

रुपाली गांगुली (Rupali GAnguly)

रुपाली गांगुली भी अपने ऑनस्क्रीन कैरेक्टर अनुपमा से काफी अलग हैं। रुपाली गांगुली का ग्लैमरस अंदाज देख कोई भी हैरान रह जाएगा। बता दें कि वह छोटे पर्दे पर दादी तक बन चुकी हैं।

07 / 09
Share

स्मिता बंसल (Smita Bansal)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस स्मिता बंसल 'भाग्यलक्ष्मी' में बतौर सासू मां नजर आ रही हैं। इससे पहले उन्होंने 'बालिका वधू' में भी सास का रोल अदा किया था। असल जिंदगी में स्मिता भी काफी ग्लैमरस हैं।

08 / 09
Share

नियती जोशी (Niyati Joshi)

नियती जोशी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सासू मां से लेकर परनानी तक का किरदार अदा किया है। लेकिन उन्हें असल जिंदगी में देख कोई भी हैरान रह जाएगा। वह अपने किरदार से बिल्कुल अलग हैं।

09 / 09
Share

अनीता राज (Anita Raaj)

एक्ट्रेस अनीता राज भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बेहद खड़ूस और उसूलों वाली दिखाई गई हैं। लेकिन असल जिंदगी में अनीता राज के ग्लैमरस अंदाज का कोई जवाब नहीं है।