TV की इन बहुओं को रियल लाइफ में नहीं मिला ससुराल का सुख, सात- फेरे लेते ही बज गई पर्सनल लाइफ की बैंड

टीवी सीरियल में ऐसा अक्सर देखा जाता है कि जब एक बहु शादी के बाद अपने ससुराल जाती है तो वहां मौजूद लोग उसे परेशान करने में लग जाते हैं, फिर चाहे वो उसकी सास और या ननद। हालांकि ऐसी भी कई एक्ट्रेस हैं जिनका रियल लाइफ ससुराल का एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा नहीं रहा है। शादी के बाद इन टीवी हसीनाओं की जिंदगी पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है। इस लिस्ट में श्वेता तिवारी से लेकर चारू असोपा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने शादी के कुछ समय बाद ही तलाक ले लिया, क्योंकि ससुराल में जाते ही उनकी लाइफ में भूचाल आ गया। आइए ऐसी ही टीवी हसीनाओं की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

इन हसीनाओं को नहीं जमा ससुराल
01 / 07

इन हसीनाओं को नहीं जमा ससुराल

टीवी की ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनका रियल लाइफ ससुराल का एक्सपीरियंस काफी अच्छा नहीं रहा है। शादी के बाद इन टीवी हसीनाओं की जिंदगी पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है। इस लिस्ट में श्वेता तिवारी से लेकर चारू असोपा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने शादी के कुछ समय बाद ही तलाक ले लिया, क्योंकि ससुराल में जाते ही उनकी लाइफ में भूचाल आ गया। आइए ऐसी ही टीवी हसीनाओं की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं। और पढ़ें

जेनिफर विंगेट Jennifer Winget
02 / 07

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने करण सिंह ग्रोवर संग शादी की थी, हालांकि कुछ साल बाद ही वह अलग हो गए। एक्ट्रेस को उनका सुसराल नहीं जमा।

सुहानी चौधरी Suhani Chaudhary
03 / 07

सुहानी चौधरी (Suhani Chaudhary)

टीवी एक्टर अभिषेक मलिक ने साल 2021 में ही सुहानी चौधरी से शादी की थी। हालांकि 2 साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया।

चारू असोपा Charu Asopa
04 / 07

चारू असोपा (Charu Asopa)

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने भी राजीव सेन संग शादी की थी, हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया है। चारू को उनका ससुराल ज्यादा जमा नहीं है।

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
05 / 07

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी दो बार शादी की थी, हालांकि एक बार भी उन्हें अपना सुसराल नहीं जमा और उनका तलाक हो गया था।

दलजीत कौर
06 / 07

दलजीत कौर

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पहले एक्टर शालीन भनोट संग शादी की थी, जो नहीं चतली हालांकि उनकी दूसरी शादी निखिल पटेल के साथ हुई, जिसमें भी तलाक की खबरें सामने आ रही हैं।

रश्मि देसाई Rashmi Desai
07 / 07

रश्मि देसाई (Rashmi Desai)

रश्मि ने 2012 में अपने को-एक्टर नंदीश संधु से शादी रचाई थी, लेकिन कुछ सालों में ही दोनों का तलाक हो गया था। रश्मि को भी उनका ससुराल ज्यादा जमा नहीं है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited