Shweta Tiwari समेत इन 7 हसीनाओं को नहीं है अब हमसफर की जरुरत, अकेले कर रही है बच्चों की परवरिश

TV Actresses Happy Singel Mother: टीवी इंडस्ट्री में ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने तलाक के बाद खुद बच्चों की परवरिश की है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन हसीनाओं के नाम।

अकेले बच्चों को पाल रही हैं ये TV हसीनाएं
01 / 08

अकेले बच्चों को पाल रही हैं ये TV हसीनाएं

TV Actresses Happy Singel Mother: टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस मेहनती होने के साथ-साथ बहुत बहादुर भी होती हैं। इसकी वजह है सिंगल मां होना, कई एक्ट्रेसेस हैं जो अकेले ही बिना पति आय पार्टनर के बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं। ये देखते हुए की एक बच्चे को संभालना अकेले कितना मुश्किल है फिर भी वह डटीं हुई हैं। श्वेता तिवारी से लेकर चाहत खन्ना जैसी एक्ट्रेसेस हैं जो अकेले रहने में विश्वास रखकर भी ऐसा कर रही हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन एक्ट्रेसेस के नाम।और पढ़ें

चाहत खन्ना Chahat Khanna
02 / 08

चाहत खन्ना (Chahat Khanna)

बड़े अच्छे हैं लगते फेम एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने दो बार शादी के लेकिन टूट गई। अब वो अकेले अपने बच्चों का ध्यान रख रही हैं।

जूही परमार Juhi Parmar
03 / 08

जूही परमार (Juhi Parmar)

सचिन श्रॉफ से शादी टूट जाने के बाद जूही परमार ने बेटी समाइरा की जिम्मेदारी उठाई। आज वो बिना हमसफर के काफी खुश हैं।

उर्वशी ढोलकिया Urvashi Dholakia
04 / 08

उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)

कामोलिका बन घर-घर मशहूर हुई उर्वशी ढोलकिया की शादी बेहद कम उम्र में हो गई थी। तलाक लेने के बाद उन्होंने अपने दो बेटे को परवरिश खुद की।

निशा रावल Nisha Rawal
05 / 08

निशा रावल (Nisha Rawal)

करण मेहरा से हुए झगडे और तलाक के बाद निशा रावल भी खुद अकेले बेटे का खयाल और जिम्मेदारी उठा रही हैं।

साक्षी तंवर Sakshi Tanwar
06 / 08

साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar)

टीवी से लेकर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने साल 2019 में बेटी को गोद लिया, एक्ट्रेस आज भी कुंवारी हैं।

दलजीत कौर Dalljiet Kaur
07 / 08

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)

शालीन भनोट से रिश्ता खत्म हो जाने के बाद दलजीत कौर ने बेटे जेडन का ख्याल रखा। पिछले साल उन्होंने निखिल के नाम बिजनेसमैन संग शादी की।

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
08 / 08

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी दो पतियों से तलाक लेने के बाद पलक और बेटे को खुद संभाला।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited