TRP की खातिर हमउम्र के एक्टर की मां बनीं ये 9 TV हसीनाएं, दो तो काम करते-करते लड़ा बैठीं इश्क का पेच

TV Actresses Plays Mother Role Of Same Age Actor: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने टीआरपी की खातिर अपनी ही उम्र के एक्टर की मां का रोल अदा किया। इस लिस्ट में श्वेता तिवारी से लेकर हिना खान तक शामिल हैं।

TRP की खातिर हमउम्र के एक्टर की मां बनीं ये 9 TV हसीनाएं
01 / 10

TRP की खातिर हमउम्र के एक्टर की मां बनीं ये 9 TV हसीनाएं

TV Actresses Plays Role Of Same Age Actor: टीवी सीरियल्स में टीआरपी के लिए मेकर्स कलाकारों को कुछ भी बना सकते हैं और उनसे कुछ भी करा सकते हैं। इसी तरह कई टीवी शोज में मेकर्स के कहने पर टीवी एक्ट्रेसेस को अपनी ही उम्र के एक्टर की मां का रोल अदा करना पड़ा। टीआरपी के खातिर वे ये रोल करने से भी नहीं कतराईं। हैरत की बात तो यह है कि मां का रोल अदा करते-करते कुछ एक्ट्रेसेस ऑनस्क्रीन बेटे को ही दिल दे बैठीं। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर श्वेता तिवारी तक का नाम शामिल है।और पढ़ें

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
02 / 10

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

श्वेता तिवारी ने 'कसौटी जिंदगी की' में करणवीर बोहरा की मां का रोल अदा किया था। जो कि उनसे दो साल ही छोटे हैं। करणवीर बोहरा और श्वेता तिवारी की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है।

हिना खान Hina Khan
03 / 10

हिना खान (Hina Khan)

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने से दो साल छोटे एक्टर रोहन मेहरा की मां का रोल अदा किया था। जहां पर्दे पर दोनों मां बेटे बने थे तो वहीं असल में रोहन, हिना को दीदी कहते थे।

शिरीन मिर्जा Shireen Mirza
04 / 10

शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza)

टीवी एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने 'धर्मपत्नी' में फहमान खान की मां का रोल अदा किया था। हैरत की बात तो यह है कि दोनों की उम्र 33 वर्ष है। लेकिन मेकर्स के कहने पर वे मां-बेटे बने।

एमि त्रिवेदी Ami Trivedi
05 / 10

एमि त्रिवेदी (Ami Trivedi)

एमि त्रिवेदी और हर्षद चोपड़ा ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मां-बेटे का रोल अदा किया था। जबकि असल जिंदगी में दोनों की उम्र एक ही है। दोनों 41 वर्ष की उम्र के हैं।

पारुल चौहान Parul Chauhan
06 / 10

पारुल चौहान (Parul Chauhan)

पारुल चौहान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मोहसिन खान की मां का रोल अदा किया था। जो कि असल में उनसे 2 से तीन साल ही छोटे हैं। हालांकि कुछ वक्त बाद पारुल ने शो को बाय-बाय कह दिया था।

शुभावी चौकसे Shubhavi Choksey
07 / 10

शुभावी चौकसे (Shubhavi Choksey)

'बड़े अच्छे लगते हैं' एक्ट्रेस शुभावी चौकसे ने अपने से बड़े उम्र के एक्टर की मां का रोल अदा किया था। वह नकुल मेहता की सौतेली मां बनी थीं। शो में दोनों की दुश्मनी देखने लायक थी।

रेहाना पंडित Reyhna Pandit
08 / 10

रेहाना पंडित (Reyhna Pandit)

एक्ट्रेस रेहाना पंडित ने 'कुमकुम भाग्य' में जीशान खान की मां का रोल अदा किया था। दोनों की उम्र में कुछ ही फासला होगा। दोनों सेट पर एक-दूजे को दिल दे बहैठे थे और आज भी वे साथ हैं।

अपर्णा कुमार Aparna Kumar
09 / 10

अपर्णा कुमार (Aparna Kumar)

एक्ट्रेस अपर्णा कुमार ने हमउम्र एक्टर हर्षद अरोड़ा की मां का रोल अदा किया था। शो के दौरान दोनों एक-दूजे से प्यार कर बैठे थे। लेकिन कुछ वक्त के रिलेशनशिप के बाद उनका ब्रेकअप हो गया।

कीश्वर मर्चेंट Kishwer Merchant
10 / 10

कीश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant)

टीवी एक्ट्रेस कीश्वर मर्चेंट ने 'प्यार की एक कहानी' में सुयश राय की मां का रोल अदा किया था। जो कि उम्र में उनसे छोटे हैं। दोनों को यहीं एक-दूजे से प्यार हुआ और कुछ सालों के रिलेशनशिप के बाद शादी भी की।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited