​B-Grade फिल्मों में हीरोइन बनीं ये TV हसीनाएं, रोजी-रोटी की खातिर ताक पर रख दी शर्मो-हया

7 TV Actress worked in B Grade Films: टीव की बहुत सी ऐसी हसीनाएं हैं जिन्होंने अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने में कमी नहीं छोड़ी। हालांकि इन हसीनाओं ने अपने करियर के शुरुआत में काफी संघर्ष किया है। सिर्फ इतना ही नहीं इन हसीनाओं ने बी-ग्रेड फिल्मों तक में काम किया है। आइए एक नजर डालते हैं।

B-Grade फिल्मों में हीरोइन बनीं ये 7 TV हसीनाएं
01 / 08

B-Grade फिल्मों में हीरोइन बनीं ये 7 TV हसीनाएं

7 TV Actress worked in B Grade Films: टीवी इंडस्ट्री की बहुत सी हसीनाएं हैं जिन्होंने अपने करियर के शुरुआत में बी ग्रेड फिल्मों में काम किया था। बेशक आज उन हसीनाओं ने अपनी काबलियत से काफी फ़ेम हासिल किया हो लेकिन शुरुआती दिनों में इन्होंने भी काफी संघर्ष किया था। इस लिस्ट में फिटनेस क्वीन श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) से लेकर रश्मि देसाई तक का नाम शामिल है। इनके अलावा टीवी की दुनिया की और भी हसीनाएं हैं जिन्होंने करियर के शुरुआती दिनों में बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था। चलिए एक नजर डालते हैं।

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
02 / 08

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

'कसौटी जिंदगी की' फ़ेम श्वेता तिवारी आज टीवी की दुनिया में बड़ा नाम बन गई हैं। हालांकि करियर के शुरुआत में इन्होंने भी बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था। श्वेता तिवारी 'हमारे सैयां हिन्दुस्तानी' जैसे फिल्म में अभिनय का चुकी हैं।

रश्मि देसाई Rashami Desai
03 / 08

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

'उतरन' सीरियल फ़ेम रश्मि देसाई ने भी अपने करियर की शुरुआत में बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था। यहाँ तक की एक्ट्रेस ने 17 साल की उम्र में इंटीमेट सीन कर दिए था। लेकिन आज रश्मि टीवी की दुनिया में बड़ा नाम हैं और इनकी काफी फैन फोलवोंइंग है।

प्रियंका चहर चौधरी Priyanka Chahar Chaudhary
04 / 08

प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary)

बिग बॉस 16 से प्रियंका चहर चौधरी आज काफी मशहूर हो गई हैं। वह अंकित गुप्ता संग अपने रिश्ते को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। बता दें कि प्रियंका ने भी करियर की शुरुआत में बी ग्रेड फिल्मों में काम किया था।

दिशा वकानी Disha Vakani
05 / 08

दिशा वकानी (Disha Vakani)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' स्टार दिशा वकानी 'दया बेन' के किरदार से आज टीवी की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। हालांकि अपने करियर के शुरुआत में दिशा ने भी बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था।

शमा सिकंदर Shama Sikander
06 / 08

शमा सिकंदर (Shama Sikander)

शमा सिकंदर ने बालवीर, ये मेरी लाइफ है जैसे टीवी शो में अपना कमाल दिखाया था। हालांकि करियर के शुरुआत में एक्ट्रेस ने भी बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था।

Archana Puran Singh अर्चना पूरन सिंह
07 / 08

Archana Puran Singh (अर्चना पूरन सिंह)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी स्टार अर्चना पूरन सिंह की आज सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फालोइंग है। एक्ट्रेस को हाल के दिनों में कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में देखा जा रहा है। बता दें की अर्चना भी कई बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

साना खान Sana Khan
08 / 08

साना खान (Sana Khan)

टीवी एक्ट्रेस सना खान ने आज ग्लैमर की दुनिया को त्याग धर्म का रास्ता पकड़ लिया है। हालांकि अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक्ट्रेस ने कई बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited