'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं' बोलकर बुरा फंसी थीं Shweta Tiwari, इन विवादों ने भी मैला किया दामन

Shweta Tiwari Top 7 Controversies Will Make You Shocked: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का आज 44वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस को फैंस और सितारों से खूब बधाइयां मिल रही हैं। लेकिन बता दें कि श्वेता तिवारी कई विवादों में भी घिर चुकी हैं, जिसमें भगवान पर अभद्र कमेंट करना भी शामिल है।

01 / 08
Share

इन विवादों में घिर चुकी हैं श्वेता तिवारी

Shweta Tiwari Top 7 Controversies Will Make You Shocked: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने 'कसौटी जिंदगी की' की प्रेरणा बनकर लाखों लोगों का दिल जीता। श्वेता तिवारी को आज भी उसी एक किरदार के लिए खूब जाना जाता है, जबकि वह कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। श्वेता तिवारी का आज 44वां जन्मदिन है, जिसपर फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। लेकिन टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ-साथ श्वेता तिवारी टीवी की ट्रेजेडी क्वीन भी रह चुकी हैं। दरअसल, श्वेता तिवारी का नाम कई विवादों से सन चुका है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उनसे जुड़े विवादों पर-

02 / 08
Share

राजा चौधरी संग टूटी शादी

श्वेता तिवारी ने 18 साल की उम्र में ही राजा चौधरी संग शादी रचाई थी। वहीं 20 साल की उम्र में श्वेता तिवारी मम्मी बन गई थीं। लेकिन 2007 में श्वेता ने राजा चौधरी पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसी साल श्वेता तिवारी पति राजा चौधरी से अलग हो गई थीं।

03 / 08
Share

अभिनव कोहली संग भी कुछ ही सालों में टूटा रिश्ता

राजा चौधरी संग शादी टूटने के बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली संग सात फेरे लिए थे। लेकिन उनकी ये शादी भी लंबे वक्त तक नहीं टिक पाई। अभिनव कोहली पर पलक तिवारी के शोषण का आरोप लगा था, जिसके बाद श्वेता ने अभिनव से भी रिश्ते तोड़ दिये। यहां तक कि उनके बेटे को लेकर भी दोनों में जमकर हंगामा हुआ था।

04 / 08
Share

फहमान खान के साथ जुड़ा था नाम

श्वेता तिवारी का नाम टीवी एक्टर फहमान खान के साथ भी जुड़ चुका है। लेकिन फहमान खान ने बताया था कि वह और श्वेता ऐसी खबरों को देखकर हंसते थे। फहमान खान ने श्वेता तिवारी को अपना गुरू बताया था।

05 / 08
Share

भगवान पर किया था विवादित कमेंट

श्वेता तिवारी ने भोपाल के एक इवेंट में बयान दिया था कि मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। इस बयान पर जमकर हंगामा हुआ था। ये बयान श्वेता ने 'शो स्टॉप मीट द ब्रा फिटर' सीरीज के लॉन्च के दौरान दिया था। दरअसल, शो में सौरभ राज जैन भी थे, जिन्होंने कई पौराणिक किरदार किये हैं। इवेंट में सलिल आचार्य ने उनसे पूछा था कि भगवान से लेकर सीधा ब्रा फिटर का रोल। इसपर ही श्वेता तिवारी ने कहा था, 'भगवान से सीधा ब्रा फिटर, जंप देखो।' श्वेता की बात पर हंसी-मजाक का माहौल बन गया, जिसपर एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं।"

06 / 08
Share

जब बिकिनी पहन झरने के नीचे नहाती दिखीं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वह बिकिनी पहनकर झरने के नीचे नहाती नजर आईं। उनका ये वीडियो एक रियलिटी शो से जुड़ा था, जिसमें कंटेस्टेंट्स को जंगल में रहना था।

07 / 08
Share

मनोज तिवारी के तलाक की वजह बनी थीं श्वेता तिवारी!

श्वेता तिवारी का नाम मनोज तिवारी के साथ भी जुड़ा था। दोनों ने कई भोजपुरी मूवीज में साथ काम किया था। उनकी जोड़ी को दर्शक पसंद करते थे, लेकिन मनोज तिवारी की पत्नी को उनका साथ बिल्कुल भी पसंद नहीं था। कहा जाता है कि श्वेता तिवारी उनके तलाक की वजह भी बनी थीं, क्योंकि मनोज तिवारी का तलाक हो गया था, लेकिन श्वेता संग उनकी दोस्ती खत्म नहीं हुई थी।

08 / 08
Share

बच्चे का सही से ध्यान न रखने का लगा था आरोप

श्वेता तिवारी पर अपने बेटे का सही से ध्यान रखने का आरोप लगा था। अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी के बीच बेटे की कस्टडी के लिए जमकर जंग हुई थी। अभिनव का कहना था कि वह अपने बेटे को छोड़कर 'खतरों के खिलाड़ी 11' में चली गई हैं और उसे कहीं छुपा दिया है।