'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं' बोलकर बुरा फंसी थीं Shweta Tiwari, इन विवादों ने भी मैला किया दामन
Shweta Tiwari Top 7 Controversies Will Make You Shocked: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का आज 44वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस को फैंस और सितारों से खूब बधाइयां मिल रही हैं। लेकिन बता दें कि श्वेता तिवारी कई विवादों में भी घिर चुकी हैं, जिसमें भगवान पर अभद्र कमेंट करना भी शामिल है।
इन विवादों में घिर चुकी हैं श्वेता तिवारी
Shweta Tiwari Top 7 Controversies Will Make You Shocked: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने 'कसौटी जिंदगी की' की प्रेरणा बनकर लाखों लोगों का दिल जीता। श्वेता तिवारी को आज भी उसी एक किरदार के लिए खूब जाना जाता है, जबकि वह कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। श्वेता तिवारी का आज 44वां जन्मदिन है, जिसपर फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। लेकिन टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ-साथ श्वेता तिवारी टीवी की ट्रेजेडी क्वीन भी रह चुकी हैं। दरअसल, श्वेता तिवारी का नाम कई विवादों से सन चुका है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उनसे जुड़े विवादों पर-
राजा चौधरी संग टूटी शादी
श्वेता तिवारी ने 18 साल की उम्र में ही राजा चौधरी संग शादी रचाई थी। वहीं 20 साल की उम्र में श्वेता तिवारी मम्मी बन गई थीं। लेकिन 2007 में श्वेता ने राजा चौधरी पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसी साल श्वेता तिवारी पति राजा चौधरी से अलग हो गई थीं।
अभिनव कोहली संग भी कुछ ही सालों में टूटा रिश्ता
राजा चौधरी संग शादी टूटने के बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली संग सात फेरे लिए थे। लेकिन उनकी ये शादी भी लंबे वक्त तक नहीं टिक पाई। अभिनव कोहली पर पलक तिवारी के शोषण का आरोप लगा था, जिसके बाद श्वेता ने अभिनव से भी रिश्ते तोड़ दिये। यहां तक कि उनके बेटे को लेकर भी दोनों में जमकर हंगामा हुआ था।
फहमान खान के साथ जुड़ा था नाम
श्वेता तिवारी का नाम टीवी एक्टर फहमान खान के साथ भी जुड़ चुका है। लेकिन फहमान खान ने बताया था कि वह और श्वेता ऐसी खबरों को देखकर हंसते थे। फहमान खान ने श्वेता तिवारी को अपना गुरू बताया था।
भगवान पर किया था विवादित कमेंट
श्वेता तिवारी ने भोपाल के एक इवेंट में बयान दिया था कि मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। इस बयान पर जमकर हंगामा हुआ था। ये बयान श्वेता ने 'शो स्टॉप मीट द ब्रा फिटर' सीरीज के लॉन्च के दौरान दिया था। दरअसल, शो में सौरभ राज जैन भी थे, जिन्होंने कई पौराणिक किरदार किये हैं। इवेंट में सलिल आचार्य ने उनसे पूछा था कि भगवान से लेकर सीधा ब्रा फिटर का रोल। इसपर ही श्वेता तिवारी ने कहा था, 'भगवान से सीधा ब्रा फिटर, जंप देखो।' श्वेता की बात पर हंसी-मजाक का माहौल बन गया, जिसपर एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं।"
जब बिकिनी पहन झरने के नीचे नहाती दिखीं श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वह बिकिनी पहनकर झरने के नीचे नहाती नजर आईं। उनका ये वीडियो एक रियलिटी शो से जुड़ा था, जिसमें कंटेस्टेंट्स को जंगल में रहना था।
मनोज तिवारी के तलाक की वजह बनी थीं श्वेता तिवारी!
श्वेता तिवारी का नाम मनोज तिवारी के साथ भी जुड़ा था। दोनों ने कई भोजपुरी मूवीज में साथ काम किया था। उनकी जोड़ी को दर्शक पसंद करते थे, लेकिन मनोज तिवारी की पत्नी को उनका साथ बिल्कुल भी पसंद नहीं था। कहा जाता है कि श्वेता तिवारी उनके तलाक की वजह भी बनी थीं, क्योंकि मनोज तिवारी का तलाक हो गया था, लेकिन श्वेता संग उनकी दोस्ती खत्म नहीं हुई थी।
बच्चे का सही से ध्यान न रखने का लगा था आरोप
श्वेता तिवारी पर अपने बेटे का सही से ध्यान रखने का आरोप लगा था। अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी के बीच बेटे की कस्टडी के लिए जमकर जंग हुई थी। अभिनव का कहना था कि वह अपने बेटे को छोड़कर 'खतरों के खिलाड़ी 11' में चली गई हैं और उसे कहीं छुपा दिया है।
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
कौन है दुनिया की सबसे महंगी किताब का मालिक, कीमत 200 करोड़ से ज्यादा
नागा चैतन्य की शादी होते ही कुलबुला उठी EX-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु, मांगा 'लॉयल पार्टनर...' 2025 में पूरे करेंगी ये 9 सपने
IQ Test: तस्वीर में से पांच चेहरे ढूंढने पर हिल जाएगा दिमाग का पुर्जा-पुर्जा, खोज लिया तो कहलाएंगे मुकद्दर का सिकंदर
मिलने को तैयार कश्मीर से कन्याकुमारी,वादियों में होगा सदाबहार सफर;4 महीने में सीधे दौड़ेगी रेलगाड़ी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited