THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
Rashmi Desai- Siddharth Shukla Fight: टीवी के दिवंगत कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला की आज बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर पर आपको वो किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जब रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ की मौत पर तंज कसा था। बिग बॉस के घर में लड़ाई करते हुए ये हंगामा हुआ थ। जिसे याद कर आज भी फैंस को बुरा लगता है।
रश्मि देसाई ने मारा था सिद्धार्थ को ताना
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 में साथ नजर आए थे। दोनों शो में दोस्त नहीं बल्कि एक दूसरे के दुश्मन की तरह रहते थे। घर में अक्सर सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई होती रहती थी। एक बार तो रश्मि ने सिद्धार्थ पर कॉफी तक फेंक दी थी। वहीं रश्मि ने सिद्धार्थ के लिए ऐसे कड़वे बोल बोले थे जिसे याद कर आज भी फैंस परेशान हो जाते हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला का जन्मदिन
टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला अगर आज जिंदा होते तो अपना जन्मदिन मना रहे होते। साल 2021 में ही सिद्धार्थ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन, आज भी उनकी यादें लोगों के दिलों में धड़कती रहती हैं।
रश्मि संग सिद्धार्थ का रिश्ता
सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने टीवी शो दिल से दिल तक में साथ काम किया था। इस शो में दोनों की जोड़ी बहुत पॉपुलर हुई थी। दर्शकों ने सिद्धार्थ-रश्मि को जी भरकर प्यार दिया था। यही से इनकी दोस्ती की शुरुआत हुई थी।
डेट करते थे रश्मि-सिद्धार्थ
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला का नाम शो के बाद से ही जुड़ना शुरू हो गया था। दोनों के रिश्ते की अफवाह जोरों पर थी। हालांकि न तो कभी सिद्धार्थ ने और न ही कभी रश्मि ने इस रिश्ते को कुबूल किया।
बिग बॉस 13 में भयंकर लड़ाई
सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई दोनों बिग बॉस 13 में साथ नजर आए थे। सिद्धार्थ और रश्मि की बिग बॉस के घर में भयंकर लड़ाई हुई थी। दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे बने रहते थे। घर के अंदर ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता था जब इनकी लड़ाई न हो।
मरने पर किया था कमेन्ट
रश्मि देसाई ने इस लड़ाई में सिद्धार्थ को कहा था कि- अगर ये मर भी रहा होगा तो भी मैं इसे पानी नहीं दूंगी। इस कमेन्ट के बाद रश्मि को खूब ट्रोल किया गया था। और जब सिद्धार्थ की मौत हुई तब इसी लड़ाई को याद कर फैंस ने रश्मि को बुरा-भला कहा था।
रश्मि को हुआ था पछतावा
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद रश्मि को अपनी बातों पर खूब पछतावा हुआ था। रश्मि ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के लिए पोस्ट भी किया था।
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
GHKKPM 7 Maha Twist: कियान की करतूतों पर कोर्ट सुनाएगा फैसला, आशका की अक्ल ठिकाने लगाएगी सवि
दिलजीत दोसांझ की बात मानो, घूम आओ भारत में छिपा स्वर्ग, नहीं गए तो होगा पछतावा
RCB का बेहतरीन नया बैटिंग ऑर्डर, इन 7 बल्लेबाजों को देखकर सबके पसीने छूटेंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited