Sidharth Malhotra Flop Movies: 'योद्धा' से चमकेगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की सोई हुई किस्मत, बीती 8 फिल्में हुई हैं बुरी तरह फ्लॉप
Sidharth Malhotra Flop Movies: सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म 'योद्धा' की रिलीज के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की ओर से इसे शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। 'योद्धा' से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा की बीती कई फिल्में फ्लॉप ही रही हैं। आइए इस लिस्ट डालें एक नजर...
'योद्धा' से सिद्धार्थ एक साथ दे चुके हैं कई फ्लॉप्स
Sidharth Malhotra Flop Movies: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'योद्धा' 15 मार्च को रिलीज हो गई है। इस फिल्म की रिलीज के साथ निर्माताओं को बड़ी उम्मीदें हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है। अभिनते ने बीते कुछ सालों में लगातार 8 फ्लॉप फिल्में दी हैं। ऐसे में अब यह देखना बाकी है कि क्या 'योद्धा' सिद्धार्थ मल्होत्रा के स्टारडम को वापस लाने में सफल रहती है या नहीं? आइए उनकी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट पर डालें एक नजर...
थैंक गॉड
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' का बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम बिजनेस 34 करोड़ रुपये के करीब रहा था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।
मरजावां
उम्मीद थी कि इस फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड में तहलका मचाने में सफल रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवेरेज साबित हुई।
जबरिया जोड़ी
सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'जबरिया जोड़ी' भी रिलीज एक साथ ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। फिल्म का बिजनेस केवल 16 करोड़ रुपये रहा था।
अय्यारी
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म में मनोज बाजपेयी नजर आए थे। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुल 18 करोड़ रुपये था।
ए जेंटलमैन
'ए जेंटलमैन' का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा था। सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर की कमाई देख निर्माता भी खूब परेशान रहे थे। इसने केवल 20 करोड़ रुपये का बजनेस किया था।
इत्तेफाक
सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'इत्तेफाक' ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। फिल्म का लाइफटाइम बिजनेस 30 करोड़ रुपये रहा था।
बार-बार देखो
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'बार-बार देखो' को बहुत ही कम लोगों ने देखा था। फिल्म ने केवल 31 करोड़ रुपये कमाए थे और ये फ्लॉप ही रही थी।
कपूर एंड संस
सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी-हिट रही थी। इस फिल्म ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर को पुश किया था।
योद्धा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशी खन्ना की 'योद्धा' रिलीज हो गई है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस शानदार ओपनिंग मिलने वाली है।
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited