Yodha Box Office: Sidharth Malhotra की इन फिल्मों ने पहले हफ्तें में ही झाड़ दिए झंडे, बॉक्स ऑफिस पर कितना चली Yodha?
Sidharth Malhotra highest grossers movies First Weekend: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा (Yodha) 15 मार्च 2024 को रिलीज हो गई है। इस बीच एक्टर की इस फिल्म ने पहले वीकेंड के बाद अच्छी खासी कमाई कर ली है। जिसके बाद फैंस ने भी फिल्म योद्धा की जमकर तारीफ की है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहे हैं। एक्टर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। आइए उनकी हाइएस्ट फर्स्ट वीक ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
सिद्धार्थ की इन फिल्मों ने की खूब कमाई
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं। इस बीच एक्टर की इस फिल्म ने पहले वीकेंड के बाद अच्छी खासी कमाई कर ली है। जिसके बाद फैंस ने भी फिल्म योद्धा की जमकर तारीफ की है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहे हैं। एक्टर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। आइए उनकी हाइएस्ट फर्स्ट वीक ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।और पढ़ें
एक विलेन (Ek Villain)
सिद्धार्थ और श्रद्धा कपूर की फिल्म एक विलेन एक बड़ी गिट साबित हुई थी, 52.08 करोड़ तो फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही कमा लिए थे।
कपूर एंड सन्स (Kapoor & Sons)
सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और फहाद खान स्टारर कपूर एंड सन्स ने पहले वीक में 26.35 की कमाई की थी। फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी।
ब्रदर्स (Brothers)
अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ब्रदर्स फ्लॉप साबित हुई थी, हालांकि फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 52.08 करोड़ की कमाई कर ली है।
योद्धा (Yodha)
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा (Yodha) को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं। फिल्म ने 17 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
मरजावां (Marjaavaan)
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां (Marjaavaan) एक औसत फिल्म साबित हुई थी, फिल्म ने पहले वीकेंड 24.42 करोड़ की कमाई की थी।
बार बार देखो (Bar Bar Dekho)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म बार बार देखो (Bar Bar Dekho) ने पहले वीकेंड के बाद 21.16 करोड़ की कमाई की थी, हालांकि फिल्म फ्लॉप साबित हो गई थी।
स्ट्यूडेंट ऑफ द ईयर (Student of the Year)
सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म स्ट्यूडेंट ऑफ द ईयर ने पहले वीकेंड 21.16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited