Yodha Box Office: Sidharth Malhotra की इन फिल्मों ने पहले हफ्तें में ही झाड़ दिए झंडे, बॉक्स ऑफिस पर कितना चली Yodha?

Sidharth Malhotra highest grossers movies First Weekend: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा (Yodha) 15 मार्च 2024 को रिलीज हो गई है। इस बीच एक्टर की इस फिल्म ने पहले वीकेंड के बाद अच्छी खासी कमाई कर ली है। जिसके बाद फैंस ने भी फिल्म योद्धा की जमकर तारीफ की है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहे हैं। एक्टर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। आइए उनकी हाइएस्ट फर्स्ट वीक ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

01 / 08
Share

सिद्धार्थ की इन फिल्मों ने की खूब कमाई

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं। इस बीच एक्टर की इस फिल्म ने पहले वीकेंड के बाद अच्छी खासी कमाई कर ली है। जिसके बाद फैंस ने भी फिल्म योद्धा की जमकर तारीफ की है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहे हैं। एक्टर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। आइए उनकी हाइएस्ट फर्स्ट वीक ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

02 / 08
Share

एक विलेन (Ek Villain)

सिद्धार्थ और श्रद्धा कपूर की फिल्म एक विलेन एक बड़ी गिट साबित हुई थी, 52.08 करोड़ तो फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही कमा लिए थे।

03 / 08
Share

कपूर एंड सन्स (Kapoor & Sons)

सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और फहाद खान स्टारर कपूर एंड सन्स ने पहले वीक में 26.35 की कमाई की थी। फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी।

04 / 08
Share

ब्रदर्स (Brothers)

अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ब्रदर्स फ्लॉप साबित हुई थी, हालांकि फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 52.08 करोड़ की कमाई कर ली है।

05 / 08
Share

योद्धा (Yodha)

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा (Yodha) को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं। फिल्म ने 17 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

06 / 08
Share

मरजावां (Marjaavaan)

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां (Marjaavaan) एक औसत फिल्म साबित हुई थी, फिल्म ने पहले वीकेंड 24.42 करोड़ की कमाई की थी।

07 / 08
Share

बार बार देखो (Bar Bar Dekho)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म बार बार देखो (Bar Bar Dekho) ने पहले वीकेंड के बाद 21.16 करोड़ की कमाई की थी, हालांकि फिल्म फ्लॉप साबित हो गई थी।

08 / 08
Share

स्ट्यूडेंट ऑफ द ईयर (Student of the Year)

सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म स्ट्यूडेंट ऑफ द ईयर ने पहले वीकेंड 21.16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।