Sidharth-Kiara Anniversary : करण जौहर की बदौलत हुई थी सिड-कियारा की मुलाकात, 'शेरशाह' के बहाने दिया इश्क को अंजाम
Sidharth-Kiara Anniversary : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के चहेते कपल में से एक हैं। कपल की शादी को आज पूरे 1 साल हो गया है। जीतने प्यारे ये कपल है उतनी ही प्यारी ही इनकी लव स्टोरी है। पहली बार दोनों की मुलाकात करण जौहर की पार्टी में हुई थी। आइए आपको बताते हैं कपल की प्यारी लव स्टोरी
सिद्धार्थ-कियारा की प्रेम कहानी( Sidharth-Kiara Love Story)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को आज पूरा एक साल हो गया है। बॉलीवुड के प्यारे कपल आज अपनी सालगिरह मना रहे हैं। दोनों की प्रेम कहानी को सभी लोग जानते हैं लेकिन इनका प्यार बेहद खास है। इनके प्यार की शुरुआत करण जौहर की पार्टी में हुई थी जहां से दोनों का प्यार परवान चढ़ा। आइए आपको बताते हैं कैसे दो से एक हुए सिड-कियारा ।
शादी को हुआ एक साल
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को आप पूरा एक साल हो गया है। कपल पिछले साल 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे।
शानदार शादी
कपल ने राजस्थान में पिछले साल शानदार शादी की थी, इसके बाद इन्होंने मुंबई में बॉलीवुड स्टार्स के लिए पार्टी रखी थी।
बॉलीवुड के चहेते कपल
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के चहेते कपल में से एक हैं। उन्हें सभी लोग बेहद पसंद करते हैं।
ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी
कपल की प्रेम कहानी की शुरुआत एक पार्टी से हुई थी जिसमें कियारा का दिल सिद्धार्थ पर अटक गया था।
करण जौहर ने मिलवाया
सबसे पहले दोनों को करण जौहर ने "लस्ट स्टोरीस "की पार्टी में कियारा को सिद्धार्थ से मिलवाया था। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से बातचीत करने लगे थे।
शेरशाह से प्यार चढ़ा परवान
शेरशाह मूवी से कपल का प्यार परवान चढ़ा था, दोनों एक साथ शूटिंग करते-करते एक-दूजे पर दिल हार बैठे थे।
बढ़ी नजदीकियां
पहली मुलाकात से ही कियारा और सिद्धार्थ एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे, हालांकि किसी ने अभी प्यार का इजहार नहीं किया था।
हार बैठे दिल
शेरशाह के बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने जुलने लगे और अक्सर साथ स्पॉट नजर आते थे। जिसके बाद फैंस के बीच भी sidkiara ट्रेंड चल पड़ा था।
रिश्ते पर लगाया ठप्पा
कियारा आडवाणी ने पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फोटो साझा की जिसके बाद से ही फैंस को दोनों के रिश्ते पर यकीन हो गया था।
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited