Sidharth Shukla के जाने का गम नहीं भुला पाए ये 8 सितारे, एक्टर को याद कर आज भी छलक पड़ते हैं आंसू

Sidharth Shukla Memories Makes These 7 Stars Emotional: टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की आज बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में लोग उन्हें खूब याद कर रहे हैं। बता दें कि कई सितारे ऐसे हैं जो सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर आज भी रो पड़ते हैं। इस लिस्ट में शहनाज गिल से लेकर विवियन डीसेना तक शामिल हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर आज भी भावुक हो जाते हैं ये सितारे
01 / 08

सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर आज भी भावुक हो जाते हैं ये सितारे

Sidharth Shukla Memories Makes These 7 Stars Emotional: टीवी के मशहूर एक्टर और 'बिग बॉस 13' के विजेता रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला का आज जन्मदिन है। सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिन के इस मौके पर लोग उन्हें खूब याद कर रहे हैं। एक्टर को गुजरे हुए इतने साल बीत गए हैं, लेकिन आज भी वो फैंस के दिलों में जीवित हैं। फैंस की तरह ही कई टीवी सितारे भी ऐसे हैं जो सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर आज भी रो पड़ते हैं। इस लिस्ट में शहनाज गिल से लेकर विवियन डीसेना तक का नाम शामिल है।

शहनाज गिल Shehnaaz Gill
02 / 08

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)

'बिग बॉस 13' में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का बॉन्ड काफी गहरा हो गया था। दोनों साथ में इस कदर प्यारे लगते थे कि आज भी लोग शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी को याद करते हैं। वहीं एक्ट्रेस के दिल में भी सिद्धार्थ शुक्ला बसे हुए हैं।

विवियन डीसेना Vivian Dsena
03 / 08

विवियन डीसेना (Vivian Dsena)

टीवी एक्टर विवियन डीसेना ने बताया था कि उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती काफी गहरी थी। खुद विवियन की पत्नी ने भी कहा कि सिद्धार्थ के निधन के बाद विवियन डीसेना हैरान रह गए थे। बिग बॉस 18 में भी सिद्धार्थ को याद कर विवियन भावुक हो गए थे।

रीता शुक्ला Reeta Shukla
04 / 08

रीता शुक्ला (Reeta Shukla)

सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मम्मी रीता शुक्ला की आंखों के तारे थे। उन्होंने भले ही बेटे के जाने के बाद बहुत हिम्मत दिखाई। लेकिन आज भी सिद्धार्थ को याद कर रीता शुक्ला भावुक हो जाती हैं।

एकता कपूर Ekta Kapoor
05 / 08

एकता कपूर (Ekta Kapoor)

एकता कपूर भी सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर कई बार भावुक हो चुकी हैं। उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की याद में 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' का सीजन 4 छोड़कर सीधा सीजन 5 शुरू किया।

जैस्मिन भसीन Jasmin Bhasin
06 / 08

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)

एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ 'दिल से दिल तक' में काम किया था। जैस्मिन भी सिद्धार्थ को याद करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। एक इंटरव्यू में वह सिद्धार्थ को याद कर रो पड़ी थीं।

आसिम रियाज Asim Riaz
07 / 08

आसिम रियाज (Asim Riaz)

आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला भले ही 'बिग बॉस 13' में बाद में दुश्मन बन गए थे। लेकिन उनके दिल के तार जुड़े हुए थे। आसिम रियाज ने अपने इवेंट में कई बार सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया।

विंदू दारा सिंह Vindu Dara Singh
08 / 08

विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh)

'बिग बॉस 13' में विंदू दारा सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला को खूब सपोर्ट किया था। एक्टर के निधन के बाद विंदू दारा सिंह बिल्कुल टूट गए थे। वो आज भी सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!
लेटेस्ट न्यूज
Eid Wishes to Colleagues दफ्तर के सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई तो सोशल मीडिया पर शेयर करें ये मुबारकबाद संदेश यहां से डाउनलोड करें फोटोज

Eid Wishes to Colleagues: दफ्तर के सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई, तो सोशल मीडिया पर शेयर करें ये मुबारकबाद संदेश, यहां से डाउनलोड करें फोटोज

Gangaur Mehndi Design 2025 गोरे हाथों में सजाएं बन्ना-बन्नी तो मोर कमल की ट्रेंडी मेहंदी गणगौर के लिए सेलेक्ट करें सिंपल ईजी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो

Gangaur Mehndi Design 2025: गोरे हाथों में सजाएं बन्ना-बन्नी तो मोर, कमल की ट्रेंडी मेहंदी, गणगौर के लिए सेलेक्ट करें, सिंपल, ईजी, लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो

Who Won Yesterday IPL Match 30 March 2025 RR vs CSK कल का मैच कौन जीता Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी देखें मैच हाइलाइट्सअवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Who Won Yesterday IPL Match (30 March 2025), RR vs CSK: कल का मैच कौन जीता? Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

मेरठ सांसद अरुण गोविल ने सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को भेंट की रामायण

मेरठ सांसद अरुण गोविल ने सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को भेंट की 'रामायण'

Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi इन चुनिंदा मैसेज कोट्स के जरिए अपनों को दें गणगौर पूजा की शुभकामनाएं भेजें ये संदेश कोट्स

Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi: इन चुनिंदा मैसेज, कोट्स के जरिए अपनों को दें गणगौर पूजा की शुभकामनाएं, भेजें ये संदेश, कोट्स

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited