Sidharth Shukla के जाने का गम नहीं भुला पाए ये 8 सितारे, एक्टर को याद कर आज भी छलक पड़ते हैं आंसू

Sidharth Shukla Memories Makes These 7 Stars Emotional: टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की आज बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में लोग उन्हें खूब याद कर रहे हैं। बता दें कि कई सितारे ऐसे हैं जो सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर आज भी रो पड़ते हैं। इस लिस्ट में शहनाज गिल से लेकर विवियन डीसेना तक शामिल हैं।

01 / 08
Share

सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर आज भी भावुक हो जाते हैं ये सितारे

Sidharth Shukla Memories Makes These 7 Stars Emotional: टीवी के मशहूर एक्टर और 'बिग बॉस 13' के विजेता रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला का आज जन्मदिन है। सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिन के इस मौके पर लोग उन्हें खूब याद कर रहे हैं। एक्टर को गुजरे हुए इतने साल बीत गए हैं, लेकिन आज भी वो फैंस के दिलों में जीवित हैं। फैंस की तरह ही कई टीवी सितारे भी ऐसे हैं जो सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर आज भी रो पड़ते हैं। इस लिस्ट में शहनाज गिल से लेकर विवियन डीसेना तक का नाम शामिल है।

02 / 08
Share

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)

'बिग बॉस 13' में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का बॉन्ड काफी गहरा हो गया था। दोनों साथ में इस कदर प्यारे लगते थे कि आज भी लोग शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी को याद करते हैं। वहीं एक्ट्रेस के दिल में भी सिद्धार्थ शुक्ला बसे हुए हैं।

03 / 08
Share

विवियन डीसेना (Vivian Dsena)

टीवी एक्टर विवियन डीसेना ने बताया था कि उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती काफी गहरी थी। खुद विवियन की पत्नी ने भी कहा कि सिद्धार्थ के निधन के बाद विवियन डीसेना हैरान रह गए थे। बिग बॉस 18 में भी सिद्धार्थ को याद कर विवियन भावुक हो गए थे।

04 / 08
Share

रीता शुक्ला (Reeta Shukla)

सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मम्मी रीता शुक्ला की आंखों के तारे थे। उन्होंने भले ही बेटे के जाने के बाद बहुत हिम्मत दिखाई। लेकिन आज भी सिद्धार्थ को याद कर रीता शुक्ला भावुक हो जाती हैं।

05 / 08
Share

एकता कपूर (Ekta Kapoor)

एकता कपूर भी सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर कई बार भावुक हो चुकी हैं। उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की याद में 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' का सीजन 4 छोड़कर सीधा सीजन 5 शुरू किया।

06 / 08
Share

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)

एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ 'दिल से दिल तक' में काम किया था। जैस्मिन भी सिद्धार्थ को याद करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। एक इंटरव्यू में वह सिद्धार्थ को याद कर रो पड़ी थीं।

07 / 08
Share

आसिम रियाज (Asim Riaz)

आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला भले ही 'बिग बॉस 13' में बाद में दुश्मन बन गए थे। लेकिन उनके दिल के तार जुड़े हुए थे। आसिम रियाज ने अपने इवेंट में कई बार सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया।

08 / 08
Share

विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh)

'बिग बॉस 13' में विंदू दारा सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला को खूब सपोर्ट किया था। एक्टर के निधन के बाद विंदू दारा सिंह बिल्कुल टूट गए थे। वो आज भी सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हैं।