Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
Sidharth Shukla Birth Anniversary: आज ही के दिन टीवी के सबसे प्रिय सितारे सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म हुआ था। हालांकि दुर्भाग्यवश अभिनेता आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह आज भी फैंस के दिलों में बसे हुए हैं। चलिए इस बीच एक नजर इस रिपोर्ट पर डालते हैं और जानते हैं कि अब तक किन-किन स्टार्स ने बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का नाम इस्तेमाल किया है।
बिग बॉस के घर में Sidharth Shukla का नाम इस्तेमाल कर चुके हैं ये सितारे
Sidharth Shukla Birth Anniversary: दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का आज ही के दिन साल 1980 में जन्म हुआ था। हालांकि दुर्भाग्यवश एक्टर आज हम सब के बीच नहीं हैं क्योंकि 2021 में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी। बिग बॉस 13 के विजेता को फैंस आज भी याद कर रो पड़ते हैं। आइए इस बीच उस समय को याद करें जब बिग बॉस के सितारों ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम सलमान खान के घर में इस्तेमाल किया था। इस लिस्ट में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से लेकर अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) तक का नाम शामिल है। और पढ़ें
विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
बिग बॉस 18 के घर मे विवियन डीसेना ने कुछ समय पहले दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला का नाम खुद से जोड़ा था। विवियन ने कहा था कि 'हम दोनों ही थे जिन्होंने अब तक सही को सही और गलत को गलत बोला है और हम दोनों ही कलर्स के लाडले भी रहे हैं।"
अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)
बिग बॉस 17 फेम अभिषेक कुमार ने भी शो के दौरान 'सिद्धार्थ शुक्ला' का नाम इस्तेमाल किया था। अभिषेक ने कहा था कि 'उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कंपेयर किया जाना अच्छा लग रहा है।'
फराह खान (Farah Kha)
फराह खान भी बिग बॉस 18 के घर में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम इस्तेमाल कर चुकी हैं। फराह ने हाल ही में बिग बॉस 18 के घर में करण वीर मेहरा की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से की थी और कहा था की 'इन दोनों को ही घरवालों ने सबसे ज्यादा टारगेट किया है।'
सलमान खान (Salman Khan)
बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने भी एक बार 'वीकेंड के वार' के एपिसोड पर घरवालों की क्लास लगाते हुए दिवंगत 'सिद्धार्थ शुक्ला' का नाम लेटे हुए कंटेस्टेंट को बताया था कि 'मैंने आज तक उसके जैसी क्वालिटी किसे के अंदर नहीं देखी है। उसने अपने दम पर गेम जीता था।"
शिव ठाकरे (Shiv Thakare)
बिग बॉस 16 के दौरान शिव ठाकरे ने भी एक बार दिवंगत 'सिद्धार्थ शुक्ला' का नाम लिया था। शिव ने प्रियंका चहर चौधरी को ताने देते हुए कहा था कि 'वह बिग बॉस 13 विजेता को कॉपी कर रही हैं।
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)
बिग बॉस 13 शहनाज गिल के बार गेस्ट के तौर भी बिग बॉस 15 में आईं थीं। सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज पहली बार सेट पर आईं थी। इस दौरान अभिनेता को याद कर सलमान खान और एक्ट्रेस की आँखों से आसुँ आ गए थे।
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
GHKKPM 7 Maha Twist: कियान की करतूतों पर कोर्ट सुनाएगा फैसला, आशका की अक्ल ठिकाने लगाएगी सवि
दिलजीत दोसांझ की बात मानो, घूम आओ भारत में छिपा स्वर्ग, नहीं गए तो होगा पछतावा
Bigg Boss 18: फेयर बनने के चक्कर में अविनाश ने चढ़ाई विवियन डीसेना की बलि, लोग बोले- दुश्मन मिले हजार लेकिन...
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
Red Sea Film Festival: Priyanka Chopra को टकटकी बांधे देखते रह गए लोग, अपने ग्लैमरस लुक से जीता सभी का दिल
दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
Bajaj Housing Share Down: क्या हुआ ऐसा जिससे 6% लुढ़का बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बिकवाली की ये है वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited