Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
Sidharth Shukla Birth Anniversary: आज ही के दिन टीवी के सबसे प्रिय सितारे सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म हुआ था। हालांकि दुर्भाग्यवश अभिनेता आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह आज भी फैंस के दिलों में बसे हुए हैं। चलिए इस बीच एक नजर इस रिपोर्ट पर डालते हैं और जानते हैं कि अब तक किन-किन स्टार्स ने बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का नाम इस्तेमाल किया है।
बिग बॉस के घर में Sidharth Shukla का नाम इस्तेमाल कर चुके हैं ये सितारे
Sidharth Shukla Birth Anniversary: दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का आज ही के दिन साल 1980 में जन्म हुआ था। हालांकि दुर्भाग्यवश एक्टर आज हम सब के बीच नहीं हैं क्योंकि 2021 में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी। बिग बॉस 13 के विजेता को फैंस आज भी याद कर रो पड़ते हैं। आइए इस बीच उस समय को याद करें जब बिग बॉस के सितारों ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम सलमान खान के घर में इस्तेमाल किया था। इस लिस्ट में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से लेकर अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) तक का नाम शामिल है। और पढ़ें
विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
बिग बॉस 18 के घर मे विवियन डीसेना ने कुछ समय पहले दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला का नाम खुद से जोड़ा था। विवियन ने कहा था कि 'हम दोनों ही थे जिन्होंने अब तक सही को सही और गलत को गलत बोला है और हम दोनों ही कलर्स के लाडले भी रहे हैं।"
अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)
बिग बॉस 17 फेम अभिषेक कुमार ने भी शो के दौरान 'सिद्धार्थ शुक्ला' का नाम इस्तेमाल किया था। अभिषेक ने कहा था कि 'उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कंपेयर किया जाना अच्छा लग रहा है।'
फराह खान (Farah Kha)
फराह खान भी बिग बॉस 18 के घर में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम इस्तेमाल कर चुकी हैं। फराह ने हाल ही में बिग बॉस 18 के घर में करण वीर मेहरा की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से की थी और कहा था की 'इन दोनों को ही घरवालों ने सबसे ज्यादा टारगेट किया है।'
सलमान खान (Salman Khan)
बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने भी एक बार 'वीकेंड के वार' के एपिसोड पर घरवालों की क्लास लगाते हुए दिवंगत 'सिद्धार्थ शुक्ला' का नाम लेटे हुए कंटेस्टेंट को बताया था कि 'मैंने आज तक उसके जैसी क्वालिटी किसे के अंदर नहीं देखी है। उसने अपने दम पर गेम जीता था।"
शिव ठाकरे (Shiv Thakare)
बिग बॉस 16 के दौरान शिव ठाकरे ने भी एक बार दिवंगत 'सिद्धार्थ शुक्ला' का नाम लिया था। शिव ने प्रियंका चहर चौधरी को ताने देते हुए कहा था कि 'वह बिग बॉस 13 विजेता को कॉपी कर रही हैं।
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)
बिग बॉस 13 शहनाज गिल के बार गेस्ट के तौर भी बिग बॉस 15 में आईं थीं। सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज पहली बार सेट पर आईं थी। इस दौरान अभिनेता को याद कर सलमान खान और एक्ट्रेस की आँखों से आसुँ आ गए थे।
कितनी होती है ट्रेन के इंजीनियर की सैलरी, फ्रेशर को मिलते हैं इतने रुपये
IPL 2025 में धोनी बना सकते हैं 3 बड़े रिकॉर्ड, 43 की उम्र में होगा जादू
कीरोन पोलार्ड का धुआंधार धमाका, ऐसा करने वाले दूसरे T20 बल्लेबाज बने
अब्बा सैफ के पैसों पर दुनिया का चप्पा-चप्पा छान चुके हैं छोटे नवाब इब्राहिम? डेब्यू से पहले ही ऐसी ऐसी जगहों पर होता है सैर-सपाटा
अंदर से कैसा दिखता है PM मोदी का स्कूल, कायाकल्प के बाद प्राइवेट स्कूलों को दे रहा टक्कर
सैफ अली खान ने कभी नहीं जताई थी खतरे आशंका, हमले में अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं, बोले मंत्री योगेश कदम
Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर Shahid Kapoor ने दिया रिएक्शन, बोले 'मुंबई जैसे शहर में ये सब...'
Rupee is Falling: कमजोर रुपये से बढ़ेगा भारत के सोने का आयात 'बिल', ऊर्जा और कच्चे माल के दामों में होगा इजाफा
Delhi BJP Manifesto: दिल्ली के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, पहले भाग में महिलाओं और बुजर्गों के लिए बड़ा ऐलान
Delhi Assembly Election 2025: BJP का संकल्प पत्र जारी, दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited