Sidharth Shukla की अर्थी को इन 7 दुश्मनों ने नहीं दिया था कंधा,एक ने मुंह में पानी तक देने से किया था मना​

​Sidharth Shukla 7 Enemies: 2 सितंबर को टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का देहांत हो गया था जिससे पूरी दुनिया हिल गई थी। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए सिद्धार्थ के दुश्मनों के नाम जिन्होंने अर्थी को कंधा भी नहीं दिया दुश्मनी के चलते।

Sidharth Shukla की मौत पर इन 7 दुश्मनों ने नहीं बहाए आँसू आज भी है मन में खटास
01 / 08

Sidharth Shukla की मौत पर इन 7 दुश्मनों ने नहीं बहाए आँसू, आज भी है मन में खटास

Sidharth Shukla 7 Enemies: टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला को कोई कैसे भूल सकता है। साल 2021 में हार्ट अटैक की वजह से एक्टर का देहांत हो गया है जिससे पूरा एंटेरटेन्मेंट जगत सदमे चला गया। इस दुनिया में ऐसे 7 लोग थे जिन्होंने एक्टर के मरने पर कोई आँसू तक नहीं बहाए। एक की तो इतनी कट्टर दुश्मनी थी की उसने मरने पर मुंह में पानी देने से इनकार किया था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए नाम। और पढ़ें

अरहान खान Arhaan Khan
02 / 08

अरहान खान (Arhaan Khan)

रश्मि देसाई के एक्स बॉयफ्रेंड रह चुके अरहान खान का नाम इस लिस्ट में शामिल है। बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ संग उनकी ऐसी लड़ाई हुई थी की गुस्से में एक्टर ने अरहान के कपड़े तक फाड़ दिए थे।

एजाज खान Eijaz Khan
03 / 08

एजाज खान (Eijaz Khan)

बिग बॉस 14 के घर में सिद्धार्थ शुक्ला एक चैलेंजर के रूप में घर का हिस्सा बने थे। इस दुरण कंटेस्टेंट एजाज खान और उनके बीच महाभारत युद्ध छिड़ गया था।

तोरल रासपुत्रा Toral Rasputra
04 / 08

तोरल रासपुत्रा (Toral Rasputra)

बालिका वधू सीरियल में तोरल और सिद्धार्थ शुक्ला ने साथ काम किया था। दोनों ने हनीमून सीन शूट करने के बाद बात करना बंद कर दी थी और कोल्ड वार शुरू हो गई।

रश्मि देसाई Rashmi Desai
05 / 08

रश्मि देसाई (Rashmi Desai)

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला एक दूसरे के कट्टर दुश्मन थे। एक बार बिग बॉस 13 के घर में एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर सिद्धार्थ मर भी रहा होगा तो मैं उसे पानी भी नहीं दूँगी।

शीतल खंडलाल Sheetal Khandlal
06 / 08

शीतल खंडलाल (Sheetal Khandlal)

बालिका बधू फ़ेम शीतल खंडलाल ने सिद्धार्थ मल्होत्रा पर आरोप लगाया था की वह सीरियल के सेट पर डबल मीनिंग वाली गंदी बात करते हैं।

हिन्दुस्तानी भाऊ Hindustani Bhau
07 / 08

हिन्दुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau)

बिग बॉस 13 के घर में हिन्दुस्तानी भाऊ और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच काफी लड़ाई हुई थी। हिमांशी और असीम के चलते दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे थे।

असीम रियाज Asim Riaz
08 / 08

असीम रियाज (Asim Riaz)

बिग बॉस 13 के घर में असीम और सिद्धार्थ एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए थे। हालांकि घर के बाहर सिद्धार्थ की मौत ने उन्हे झगझोर कर रख दिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited