मौत से पहले Sidharth Shukla ने इन हसीनाओं संग लगाया था दिल, ब्रेकअप के बाद इस EX ने कहा था, 'मर भी रहा होगा तो पानी ना दूं...'

Sidharth Shukla's Affairs: रश्मि देसाई से लेकर शहनाज गिल सहित टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम कई अदाकाराओं संग जुड़ा था। इस लिस्ट को देखकर आपको हैरानी होगी।

मौत से पहले Sidharth Shukla ने इन हसीनाओं संग लगाया था दिल ब्रेकअप के बाद इस EX ने कहा था मर भी रहा होगा तो पानी ना दूं
01 / 09

मौत से पहले Sidharth Shukla ने इन हसीनाओं संग लगाया था दिल, ब्रेकअप के बाद इस EX ने कहा था, 'मर भी रहा होगा तो पानी ना दूं...'

Sidharth Shukla Affairs: साल 2021 में 2 सितंबर के दिन सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को अलविया कह दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ था। टीवी इंडस्ट्री में सिद्धार्थ शुक्ला को लोगों के बीच 'एंग्री मैन' के नाम से पहचान मिली थी। अपने एक्टिंग करियर के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला लव-लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते थे। आइए जानें सिद्धार्थ शुक्ला का नाम किन-किन हसीनाओं के साथ जुदा था। देखें ये पूरी लिस्ट...और पढ़ें

शहनाज गिल Shehnaaz Gill
02 / 09

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)

बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद फेमस हुईं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का नाम सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) संग जुड़ने लगा था। दोनों की शादी करने की खबरें सामने आई थीं लेकिन सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज काफी टूट गई थीं।

आरती सिंह Arti Singh
03 / 09

आरती सिंह (Arti Singh)

मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने कुछ समय के लिए आरती सिंह (Arti Singh) को भी डेट किया था। इस अफेयर के बारे में शेफाली बग्गा ने भी बड़ा खुलासा किया था।

रश्मि देसाई Rashmi Desai
04 / 09

रश्मि देसाई (Rashmi Desai)

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अफेयर के चर्चे खूब रहे थे। ब्रेकअप होने के बाद दोनों को 'बिग बॉस 13' में देखा गया था और दोनों की खूब लड़ाई होती थी। एक दिन गुस्से में आकर रश्मि ने यहां तक कह दिया था कि अगर मर भी रहा होगा तो इसे पानी भी ना दूं।

आकांक्षा पुरी Akanksha Puri
05 / 09

आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri)

आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri ) ने भी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) संग दिल लगाया था। हालांकि दोनों का रिश्ते जल्द ही खत्म हो गया और दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे।

पवित्रा पुनिया Pavitra Punia
06 / 09

पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia)

पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) से भी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का एक समय गहरा रिश्ता था। दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया और एक-दूसर को केवल दोस्त बताया।

दृष्टि धामी Drashti Dhami
07 / 09

दृष्टि धामी (Drashti Dhami)

दृष्टि धामी (Drashti Dhami) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अफेयर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों के ब्रेकअप का कारण आजतक सामने नहीं आया।

शेफाली जरीवाला Shefali Jariwala
08 / 09

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala)

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने भी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को डेट किया था। इस बात का खुलासा खुद शेफाली ने बिग बॉस के दौरान किया था।

स्मिता बंसल Smita Bansal
09 / 09

स्मिता बंसल (Smita Bansal)

स्मिता बंसल (Smita Bansal) संग भी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अफेयर की खबरें सामने आई थीं। दोनों ने कई बार अफेयर की खबरों का खंडन किया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited