Sidharth Shukla की मौत का मजाक बना चुके हैं Salman Khan! बिग बॉस के दौरान मस्ती में कहा था 'ऊपर वाला नहीं बचाएगा'

Sidharth Shukla death Anniversary: 2 सितंबर आज ही का वो दिन है जब हार्ट अटैक के कारण सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई थी। उन्हें गए हुए आज तीन साल हो गए हैं। आइए आज उनकी डेट एनिवर्सरी पर बिग बॉस 13 के उस वक्त को याद करें जब सलमान खान ने अभिनेता की मौत का मजाक बनाया था।

01 / 07
Share

Sidharth Shukla की मौत का Salman ने उड़ाया था मजाक

Sidharth Shukla death Anniversary: 2 सितंबर आज ही का वो दिन है जब हार्ट अटैक के कारण सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई थी। उन्हें गए हुए आज तीन साल हो गए हैं। आइए आज उनकी डेट एनिवर्सरी पर बिग बॉस 13 के उस वक्त को याद करें जब सलमान खान ने अभिनेता की मौत का मजाक बनाया था। उस दौरान सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) अस्पताल में भर्ती थे जब सलमान (Salman Khan) ने उनके साथ मजाक किया। आइए देखते हैं।

02 / 07
Share

Sidharth Shukla को गए तीन साल हो गए

बालिका वधू और बिग बॉस 13 फ़ेम सिद्धार्थ शुक्ला का आज के ही दिन साल 2021 में हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी। आज उन्हें छोड़ के गए तीन साल हो गए हैं।

03 / 07
Share

Sidharth Shukla बिग बॉस 13 के दौरान हुए थे बीमार

टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था। उस दौरान उन्हें टाइफॉइड हो गया था। जिसके चलते कुछ दिनों तक वह अस्पताल में भी भर्ती रहे थे।

04 / 07
Share

सलमान खान ने उड़ाया था सिद्धार्थ का मजाक

बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला बुरी तरह बीमार हो गए थे। उन्हें टाइफाइड हो गया था। उस दौरान होस्ट सलमान खान ने उनसे बातचीत की थी। हालांकि बातचित में सलमान कुछ ऐसा मजाक कर गए जिसके लिए आज भी उन्हें पछतावा होगा।

05 / 07
Share

सलमान खान ने कहा 'ऊपर वाला सेव नहीं करेगा।'

बिग बॉस 13 के दौरान सलमान खान ने वीडियो कॉल के जरीय सिद्धार्थ से बातचित की थी। उस दौरान वह अस्पताल में थे। तब सलमान ने कहा था "फैंस तो सेव कर लिया आपको। अब देखते हैं ऊपर वाला सेव करता है कि नहीं।"

06 / 07
Share

बिग बॉस 13 के विजेता थे सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 के विजेता बनकर उभरे थे सिद्धार्थ शुक्ला। इनका गेम और दिमाग फैंस को काफी पसंद आया था। यह अब तक का सबसे सफल सीजन रहा है।

07 / 07
Share

सिद्धार्थ शुक्ला को आज भी फैंस करते हैं याद

टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को फैंस बेहद प्यार करते थे। आज उनको गए बेशक 3 साल हो गए लेकिन फैंस का प्यार कम नहीं हुआ है।