Khatron Ke Khiladi में जीत दर्ज कर ऐसी जिंदगी बिता रहे हैं ये 12 सितारे, कोई हुआ हिट तो कोई गया पिट
Khatron Ke Khiladi Winners List: खतरों के खिलाड़ी में यूं तो कई सितारे जीत दर्ज कर चुके हैं। लेकिन बता दें कि इनमें से कुछ सितारे जहां करियर में हिट हुए तो वहीं कुछ बुरी तरह पिट गए। इस लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर करिश्मा तन्ना तक का नाम शामिल है।
Khatron Ke Khiladi में जीत दर्ज कर चुके हैं ये सितारे, कोई हुआ हिट तो कोई गया पिट
Khatron Ke Khiladi Winners List: रोहित शेट्टी के धमाकेदार शो 'खतरों के खिलाड़ी' ने 13वें सीजन के साथ भी टीवी पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है और 14 अक्टूबर को शो को अपना विजेता भी मिल जाएगा। लेकिन उससे पहले एक नजर डालते हैं खतरों के खिलाड़ी में जीत दर्ज कर चुके सितारों पर। बता दें कि इनमें से कुछ सितारे जहां करियर में हिट हुए तो वहीं कुछ बुरी तरह पिट गए। इस लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर करिश्मा तन्ना तक का नाम शामिल है।
नेत्रा रघुरामन
नेत्रा रघुरामन ने 'खतरों के खिलाड़ी' के पहले सीजन में जीत दर्ज की थी। लेकिन बाद में वह इंडस्ट्री से गायब ही हो गईं।
अनुष्का मनचंदा
अनुष्का मनचंदा ने 'खतरों के खिलाड़ी 2' में जीत दर्ज की थी। लेकिन उनका भी अब इंडस्ट्री में कोई अता-पता नहीं है।
शब्बीर आहलुवालिया
शब्बीर आहलुवालिया ने 'खतरों के खिलाड़ी 3' में जीत का परचम लहराया था। इन दिनों वह 'राधा मोहन' में दिख रहे हैं।
आरती छाबरिया
आरती छाबरिया ने 'खतरों के खिलाड़ी' के चौथे सीजन में जीत दर्ज की थी। लेकिन अब वह भी इंडस्ट्री में खाक छान रही हैं।
रजनीश दुग्गल
रजनीश दुग्गल ने 'खतरों के खिलाड़ी 5' में जबरदस्त परफॉर्म करते हुए जीत हासिल की। बीते साल उन्होंने टीवी पर वापसी भी की, लेकिन उनका कमबैक फ्लॉप रहा।
आशीष चौधरी
आशीष चौधरी ने 'खतरों के खिलाड़ी 6' में जीत हासिल की थी। वह टीवी के कुछ शोज में दिखाई भी दिये, लेकिन अब गायब हो चुके हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला ने 'खतरों के खिलाड़ी 7' में जीत हासिल की। इसके बाद वह बिग बॉस के 13वें सीजन के भी विजेता बने। लेकिन 2021 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
शांतनु महेश्वरी
शांतनु महेश्वरी ने 'झलक दिखला जा 8' में जीत का परचम लहराया था। इन दिनों वह वेबसीरीज में हाथ आजमा रहे हैं।
पुनीत पाठक
पुनीत पाठक ने 'खतरों के खिलाड़ी' के नौंवे सीजन में जीत दर्ज की। इसके बाद उन्होंने कई डांस शोज भी जज किये।
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना ने 'खतरों के खिलाड़ी 10' में जीत हासिल की थी। उन्होंने बॉलीवुड और वेब शो में भी हाथ आजमाया।
अर्जुन बिजलानी
अर्जुन बिजलानी ने 'खतरों के खिलाड़ी 11' में जीत हासिल की थी। इन दिनों वह होस्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
तुषार कालिया
तुषार कालिया ने 'खतरों के खिलाड़ी 12' में जीत का परचम लहराया। इन दिनों वह शोबिज से दूर ही हैं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited