Bigg Boss की ट्रॉफी को अपने बुलंद हौंसलो से जीतकर घर ले गए ये सितारे, नहीं लिया किसी दूसरे का सहारा

7 Actors Win Bigg Boss Trophy Without Support: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन में एक ऐसा कंटेस्टेंट विनर निकला जिसने बिना किसी सहारे ने ट्रॉफी हासिल की थी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन 6 स्टार्स के नाम।

Bigg Boss की ट्रॉफी को अपने दम जीते ये 6 स्टार्स
01 / 07

Bigg Boss की ट्रॉफी को अपने दम जीते ये 6 स्टार्स

7 Actors Win Bigg Boss Trophy Without Support: बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जो भारत से लेकर विदेश में पसंद किया जाता है। शो इन दिनों अपने 18वें सीजन में आ चुका है। ऐसे में आज हम अपनी इस रिपोर्ट में शो के उन विनर का नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने शो को अपने दम और बुलंद जज्बे से जीता था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर गौतम गुलाटी तक का नाम शामिल है। और पढ़ें

रुबिना दिलैक Rubina Dilaik
02 / 07

रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik)

बिग बॉस सीजन 14 में रुबिना दिलैक के जज्बे के आगे मेकर्स के साथ-साथ कई कंटेस्टेंट ने घुटने झुकाए। ऐसे में रुबिना ने अपने दम पर सीजन 14 की ट्रॉफी अपने नाम की।

प्रिंस नरूला Prince Narula
03 / 07

प्रिंस नरूला (Prince Narula)

बिग बॉस से पहले प्रिंस नरूला सप्लीटसविला और रोडीज विनर रह चुके थे। ऐसे में सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 9 की ट्रॉफी भी प्रिंस के हाथ लगी।

शिल्पा शिंदे Shilpa Shinde
04 / 07

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

बिग बॉस 11 में शिल्पा शिंदे ने बिना किसी के सहारे बेहतरीन गेम खेला। सिर्फ यही नहीं एक्ट्रेस ने अपने दम पर शो की चमचमाती ट्रॉफी को हासिल किया था।

मनवीर गुजर Manveer Gurjar
05 / 07

मनवीर गुजर (Manveer Gurjar)

बिग बॉस 10 में सिलेब्स के साथ पहली बार जनता ने भी घर में कदमा रखा था। ऐसे में इस शो की ट्रॉफी बिना किसी फेम के मनवीर गुजर ने अपने नाम की थी।

गौतम गुलाटी Guatam Gulati
06 / 07

गौतम गुलाटी (Guatam Gulati)

बिग बॉस 8 के घर में गौतम गुलाटी ने अकेले गेम खेलकर शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी। बता दें गौतम आखरी बार रोडीज में गैंग लीडर बन नजर आए थे।

सिद्धार्थ शुक्ला Sidharth Shukla
07 / 07

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस सीजन 13 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। सिर्फ सिद्धार्थ ही एक ऐसे कंटेस्टेंट थे जिनके खिलाफ पूरा घर था और वो एक तरफ थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited