वक्त से पहले काल के गाल में समाए ये Bigg Boss कंटेस्टेंट्स, आज तक सदमे में हैं फैंस

Bigg Boss Ex Contestants Who Are Now More: 'बिग बॉस' के कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी रहे हैं जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर सोनाली फोगाट तक का नाम शामिल है। इन कंटेस्टेंट्स की मौत ने 'बिग बॉस' के दर्शकों को भी हिलाकर रख दिया था। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

01 / 08
Share

वक्त से पहले काल के गाल में समाए ये Bigg Boss कंटेस्टेंट्स, आज तक सदमे में हैं फैंस​

Bigg Boss Ex Contestants Who Are Now More: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' धूम मचाने के लिए तैयार है। शो के लिए अभी तक कई सितारों को कंफर्म भी किया जा चुका है। नए सीजन के शुरू होने से पहले आपको बता दें कि 'बिग बॉस' के ही कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी रहे हैं जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर सोनाली फोगाट तक का नाम शामिल है। इन कंटेस्टेंट्स की मौत ने 'बिग बॉस' के दर्शकों को भी हिलाकर रख दिया था। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

02 / 08
Share

सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला ने 'बिग बॉस 13' में सबका खूब दिल जीता। लेकिन 2021 में सितंबर में दिल का दौरा पड़ने के कारण सिद्धार्थ की मौत हो गई। उनके निधन से फैंस आज तक सदमे में हैं।

03 / 08
Share

राजू श्रीवास्तव

'बिग बॉस' का हिस्सा रह चुके राजू श्रीवास्तव का दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हुई थी। उनके निधन ने भी फैंस को हिलाकर रख दिया था।

04 / 08
Share

जेड गूडी

'बिग बॉस 2' का हिस्सा बनीं जेड गूडी कुछ ही दिनों में शो छोड़कर चली गई थीं। कैंसर के कारण जेड गूडी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

05 / 08
Share

सोनाली फोगाट

'बिग बॉस 14' का हिस्सा रहीं सोनाली फोगाट की आकस्मिक मौत ने फैंस को हिला दिया था। सोनाली को लेकर पहले कहा गया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई थी। लेकिन बाद में उनके सेकेट्री पर साजिश रचने का आरोप आया।

06 / 08
Share

स्वामी ओम

'बिग बॉस 10' का हिस्सा रह चुके स्वामी ओम ने शो में काफी गदर काटा था। लेकिन दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हो गई थी।

07 / 08
Share

प्रत्युषा बनर्जी

प्रत्युषा बनर्जी ने 2016 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। बता दें कि उन्होंने सीजन 7 में कदम रखा था।

08 / 08
Share

जयश्री रमैय्या

'बिग बॉस कन्नड़' का हिस्सा रहीं जयश्री रमैय्या का साल 2021 में निधन हो गया था। एक्ट्रेस लंबे वक्त से डिप्रेशन से जूझ रही थीं।