Sikandar Cast Fees: 59 साल के सलमान खान ने अपने कटोरे में डाल ली सारी मलाई, रश्मिका सहित इन सटार्स को मिला केवल चिल्लर!!

​सलमान खान की फिल्म सिकंदर इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इतंजार कर रहे हैं। बस कुछ दिनों के इंतजार के बाद ये फिल्म रिलीज होने वाली है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए सलमान खान ने मोटी फीस ली है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने कितनी फीस ली है।

Sikandar Cast Fees 59 साल के सलमान खान ने अपने कटोरे में डाल ली सारी मलाई रश्मिका सहित इन सटार्स को मिला केवल चिल्लर
01 / 08

Sikandar Cast Fees: 59 साल के सलमान खान ने अपने कटोरे में डाल ली सारी मलाई, रश्मिका सहित इन सटार्स को मिला केवल चिल्लर!!

Sikandar Cast Fees: बस कुछ दिनों के इंतजार के बाद सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इतंजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान 59 साल की उम्र में ऑनस्रकीन रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं, जिस कारण भी लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए सलमान खान ने मोटी फीस चार्ज की है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने कितनी फीस ली है और बाकी सितारों को कितनी फीस मिली है।

रश्मिका मंदाना Rashmika Mandanna
02 / 08

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)

सलमान खान की फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस इस फिल्म में सलमान खान के साथ रोमांस करती हुई दिखाई देंगी। वही रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए रश्मिका ने 5 करोड़ रुपये लिए है, जो सलमान खान के सामने काफी ज्यादा कम है।

सत्यराज Sathyaraj
03 / 08

सत्यराज (Sathyaraj)

साल 2015 में 'बाहुबली' और 2017 'बाहुबली 2' में कटप्पा का यादगार किरदार सत्यराज ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में एक्टर नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए एक्टर ने 50 लाख रुपये लिए हैं।

नवाब शाह Nawab Shah
04 / 08

नवाब शाह (Nawab Shah)

बॉलीवुड एक्टर नवाब शाह भी फिल्म 'सिकंदर' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की फिल्म सिकंदर के लिए नवाब शाह को 30 लाख रुपये मिले हैं।

सलमान खान Salman Khan
05 / 08

सलमान खान (Salman Khan)

सलमान खान इस फिल्म में लीड एक्टर के रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए भाईजान ने मोटी फीस ली है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार सिकंदर के लिए सलमान खान ने 120 करोड़ रुपये लिए हैं।

शर्मन जोशी Sharman Joshi
06 / 08

शर्मन जोशी (Sharman Joshi)

शर्मन जोशी अपनी बेस्ट फिल्म गोलमाल, ढोल, 3 इडियट्स के लिए जाने जाते हैं। एक्टर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए शर्मन जोशी ने केवल 75 लाख रुपये लिए हैं।

प्रतीक बब्बर Prateik Babbar
07 / 08

प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar)

प्रतीक बब्बर इन दिनों अपने पिता राज बब्बर के साथ अनबन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए प्रतीक बब्बर ने 60 लाख रुपये लिए हैं।

काजल अग्रवाल Kajal Aggarwal
08 / 08

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal)

साउथ की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक काजल अग्रवाल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए काजल ने 3 करोड़ रुपये की फीस ली है, जो कि रश्मिका और सलमान से कम है, लेकिन बाकी सितारों से ज्यादा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited