पुष्पा 2- छावा के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला देंगी सलमान खान की ये अपकमिंग फिल्में, बॉक्स ऑफिस के बन जाएंगे 'सिकंदर'
Salman Khan Upcoming Movies: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर का अच्छा खासा बज बना हुआ है। भाईजान की ये फिल्म 30 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस मूवी के अलावा भी सलमान की कई फिल्में पाइपलाइन में है। इस लिस्ट में 'बजरंगी भाईजान 2' से लेकर 'टाइगर वर्सेस पठान' तक के नाम शामिल है। आइए नजर डालते हैं इस रिपोर्ट पर...


सिकंदर के बाद सलमान खान की ये फिल्में मचाएंगी बॉक्स ऑफिस पर धमाल
Salman Khan upcoming films: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म 30 मार्च यानी कल रिलीज होने वाली है। इस मूवी के अलावा सलमान की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। लोगों का ये मानना है कि इन मूवीज के दमपर सलमान एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस के किंग बन जाएंगे। आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर....


सिकंदर
सलमान खान को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीद है। बीते कुछ सालों में टाइगर 3 को छोड़कर सलमान की कोई भी फिल्म ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है। ऐसे में सलमान के लिए फिल्म सिकंदर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। बता दें कि इस मूवी में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।
बजरंगी भाईजान 2
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया था कि लोग देखते रह गए थे। काफी समय से लोग मेकर्स से ये मांग कर रहे हैं कि वो इस मूवी के दूसरे पार्ट को बनाए। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की मूवी बजरंगी भाईजान 2 पर जल्द काम शुरू होगा।
अंदाज अपना अपना 2
सलमान खान ने हाल ही में अंदाज अपना अपना 2 पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि वो आमिर खान के साथ इस मूवी को करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। बता दें कि अंदाज अपना अपना साल 1994 में आई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
किक 2
सलमान खान की फिल्म किक ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया था। फैंस इसके दूसरे पार्ट के लिए बेताब हैं। कई बार ये खबर सामने आई है कि सलमान किक 2 पर काम करेंगे।
दबंग 4
सलमान खान की फिल्म दबंग आप सभी को याद ही होगी। इस मूवी में भाईजान ने ऐसी एक्टिंग की थी लोग उनके दीवाने हो गए थे। इसके बाद दबंग 2 और दंबग 3 को भी लोगों ने खूब प्यार दिया। अब लोग दबंग 4 को देखना चाहते हैं।
टाइगर वर्सेस पठान
सलमान खान और शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर वर्सेस पठान का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि सलमान ने हाल ही में कहा कि ये मूवी फिलहाल नहीं बन रही है।
आखिर क्यों गोवा नहीं जाना चाहता अब कोई, ये है सच्चाई, 99% लोग हैं अनजान
Anupamaa: असल जिंदगी में पटरानी बन इस आलीशान घर में रहती हैं रुपाली गांगुली, कोना-कोना देख फटी रह जाएगी आंखें
आदित्य संग आशिकी को लगी नजर, पिता के कारण बनाई मुस्लिम बॉयफ्रेंड से दूरी... कब दुल्हन बनेगी 38 साल की हसीना?
सोने से पहले घंटों देखते है रील तो हो जाएं सावधान, सेहत की दुश्मन है आपकी ये आदत
तुम भी जा सकते हो बैंकॉक, सिर्फ इतना होगा खर्चा, रहना-खाना सब तय
Gold Price Outlook: मंदी की चिंता के बावजूद लुढ़के सोने-चांदी के दाम, क्या 38% सस्ता होगा GOLD? क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
Gaurav Khanna ने स्विट्ज़रलैंड शेफ की नक्ल उतारकर लूटी वाहवाही, वीडियो देख फैंस भी हुए शर्मिंदा
दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज... आयुष्मान भारत योजना आज से शुरू; सबसे पहले इन लोगों को मिलेगा फायदा
Navratri Ke Bhajan: मैं बालक तू माता शेरां वालिए, है अटूट यह नाता शेरां वालिए... देखें नवरात्रि स्पेशल भजन
‘बेबी तू आया नहीं, तूने कहा था’, शहीद सिद्धार्थ यादव के पार्थिव शरीर के आगे रोती रही मंगेतर, हर किसी की आंखें हुई नम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited