Singham Again से पहले ये बिग बजट मूवीज भी निकलीं 'पानी कम चाय', नहीं वसूल पायीं लागत

दिवाली 2024 के मौके पर रिलीज हुई सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूलने में भी स्ट्रगल कर रही है। फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है लेकिन फिर भी सुपरहिट की श्रेणी में शामिल नहीं हो पा रही है। सिंघम अगेन से पहले भी कई बिग बजट फिल्मों की ऐसी हालत हुई है। आइए आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं...

बॉक्स ऑफिस पर लागत भी नहीं वसूल पायीं ये 7 फिल्में सिंघम अगेन भी हुई शामिल
01 / 08

बॉक्स ऑफिस पर लागत भी नहीं वसूल पायीं ये 7 फिल्में, सिंघम अगेन भी हुई शामिल

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने समय-समय पर मेगा बजट फिल्में बनाई हैं, जिनसे न केवल मेकर्स बल्कि ट्रेड पंडितों को भी बहुत सारी उम्मीदें थीं। हालांकि दर्शकों ने न केवल इन्हें सिरे से खारिज किया है बल्कि इनकी ऐसी हालत कर दी कि ये अपनी लागत तक नहीं वसूल पायीं। इस लिस्ट में नया नाम सिंघम अगेन का जुड़ा है, जो इस दिवाली पर दर्शकों के सामने आई थी। सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी ने बहुत बड़े स्तर पर शूट किया है और इसमें अजय देवगन के साथ-साथ आधी फिल्म इंडस्ट्री दिखाई दे रही है लेकिन फिर भी इसकी कमाई निराशाजनक रही है। आइए आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के नाम बताते हैं, जिनकी कमाई ने दर्शकों को निराश किया है।और पढ़ें

बॉम्बे वेललेट Bombay Velvet
02 / 08

बॉम्बे वेललेट (Bombay Velvet)

सालों पहले अनुराग कश्यप की बिग बजट फिल्म बॉम्बे वेलवेट आई थी, जिसमें रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा जैसे कलाकार दिखाई दिए थे। इस फिल्म का निर्माण जब शुरू हुआ था तब इसे कई लोगों ने कल्ट बता दिया था लेकिन जैसे ही सिनेमाघरों में ये आई दर्शकों ने इसे मुड़कर भी नहीं देखा। ये फिल्म पहले वीकेंड में ही सिनेमाघरों से उतर गई। और पढ़ें

धाकड़ Dhaakad
03 / 08

धाकड़ (Dhaakad)

कंगना रनौत के करियर की सबसे बड़ी फिल्म धाकड़ तो एक वीकेंड का सफर तय नहीं कर पायी। ये फिल्म जिस दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई, उसी दिन इसे महाफ्लाप करार दे दिया गया। कंगना रनौत ने धाकड़ का जमकर प्रमोशन किया था लेकिन फिल्म को उससे कोई फायदा नहीं मिला।

इंडियन 2 Indian 2
04 / 08

इंडियन 2 (Indian 2)

कमल हासन की सुपरहिट फिल्म इंडियन का सीक्वल इंडियन 2 कुछ दिनों पहले ही दर्शकों के सामने आया था, जिसे शंकर ने बनाया था। फिल्म इंडियन 2 बहुत ही खराब फिल्म थी, जिस कारण दर्शकों ने इस पर पैसे खर्त करने का मन नहीं बनाया और ये मूवी एक हफ्ते का सफर भी पूरा नहीं कर पायी।

काइट्स Kites
05 / 08

काइट्स (Kites)

ऋतिक रोशन और बार्बरा मोरी स्टारर फिल्म काइट्स को राकेश रोशन ने बहुत बड़े स्तर पर शूट किया था। फिल्म में हॉलीवुड एक्ट्रेस बार्बरा मोरी को लेने का फैसला भी इसीलिए लिया गया था क्योंकि राकेश रोशन हॉलीवुड स्तर की मूवी बनाना चाहते थे लेकिन दर्शकों ने काइट्स को फ्लॉप करा दिया। ऋतिक-राकेश की जोड़ी की ये सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी है। और पढ़ें

लव स्टोरी 2050 Love Story 2050
06 / 08

लव स्टोरी 2050 (Love Story 2050)

हरमन बवेजा के पिता जाने-माने निर्माता रहे हैं। हरमन बवेजा को बॉलीवुड में बड़ा स्टार बनाने के लिए उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को लेकर लव स्टोरी 2050 नाम की मूवी बनाई थी, जो फ्यूचरिस्टिक मूवी थी। इस फिल्म का दर्शकों के बीच में काफी बज था लेकिन लव स्टोरी 2050 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान Thugs of Hindostan
07 / 08

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान (Thugs of Hindostan)

आमिर खान स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान यशराज बैनर की मेगा बजट फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन भी थे। आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ आने का मतलब आप खुद ही समझ सकते हैं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही पानी मांगने लगी थी।

सिंघम अगेन Singham Again
08 / 08

सिंघम अगेन (Singham Again)

रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन से ट्रेड पंडितों को बहुत उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करके थम गई है। जहां सिंघम अगेन से 300-500 करोड़ की कमाई की उम्मीद थी, वहीं ये मूवी सबको निराश कर रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited