कमाई में अंबानियों को टक्कर देती हैं साउथ स्टार्स की बीवियां, कुबेर जैसे खानदान से है नाता

​साउथ स्टार्स के बारे में तो आपने खूब सुना होगा कि वह सोने के बिस्तर पर सोते हैं। वह एक सीन से करोड़ों कमाई करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इन साउथ स्टार्स की पत्नियां भी किसी से कम नहीं हैं। ये स्टार्स बीवियां दिन का लाखों कमाती हैं।

साउथ सितारों की बीवियां
01 / 08

साउथ सितारों की बीवियां

साउथ स्टार्स अपनी धांसू फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं, क्या आप जानते हैं दिन की लाखों कमाने वाले इन स्टार्स की बीवियां अरबपति की बेटियां हैं। अल्लू अर्जुन से लेकर रामचरण तक इन स्टार्स की बीवियां के बारे में यहां पढ़ें

अल्लू अर्जुन
02 / 08

अल्लू अर्जुन

‘स्टाइलिश स्टार’ के नाम से मशहूर अल्लू अर्जुन ने साइंटिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन और शिक्षाविद कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी की बेटी से शादी की है। स्नेहा रेड्डी अपने पति की तरह खूब कमी करती है।

थलपती विजय
03 / 08

थलपती विजय

थलपति विजय भारत के सबसे ज़्यादा भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं और संगीता सोमलिंगम से खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी जी रहे हैं। इस जोड़े ने 1999 में शादी की और उनके दो बच्चे हैं। सोरनालिंगम एक लोकप्रिय श्रीलंकाई-तमिल उद्योगपति की बेटी हैं।

राम चरण
04 / 08

राम चरण

लोकप्रिय तेलुगु अभिनेता राम चरण उपासना कामिनेनी से 14 जून 2012 को शादी की थी। रेपोर्ट्स के अनुसार उपासना के पिता केईआई ग्रुप के संस्थापक हैं और उन्हें हैदराबाद के सबसे अमीर लोगों में गिना जाता है। उपासना खुद अपोलो फाउंडेशन की वाइस चेयरपर्सन हैं।

जूनियर एनटीआर
05 / 08

जूनियर एनटीआर

आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर भारत के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी शादी लक्ष्मी प्रणति से हुई है, जो लोकप्रिय व्यवसायी और मीडिया दिग्गज श्रीनिवास राव की बेटी हैं। इस जोड़े ने 2011 में शादी की और उनके दो बच्चे हैं।

सूर्या  Surya
06 / 08

सूर्या ( Surya)

तमिल अभिनेता सूर्या ने अभिनेत्री ज्योतिका से शादी की है। ज्योति और सूर्या दोनों ही फिल्मी दुनिया से जुड़े हैं। ज्योतिका साउथ की हिट एक्ट्रेस में से एक है जिसकी कमाई करोड़ों में होती है।

राणा दग्गुबती
07 / 08

​राणा दग्गुबती ​

राणा दग्गुबाती साउथ के मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं और उन्होंने हैदराबाद के एक अमीर व्यापारी की बेटी मिहीका बजाज से शादी की है। इस जोड़े ने 2020 में शादी की थी। मिहीका बजाज की माँ कृसला ज्वेल्स की डायरेक्टर हैं।

दुलकर सलमान
08 / 08

दुलकर सलमान

दुलकर सलमान भारत के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं और उन्हें गाने और फिल्म निर्माण के लिए भी जाना जाता है। मम्मूती परिवार में जन्मे, वह अमल सूफ़िया से शादी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमल मशहूर उद्यमी सैयद निजामुद्दीन की बेटी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited