Sobhita-Naga Engagement: शोभिता ने इंगेजमेंट पर कॉपी किया सामंथा का लुक, यूजर्स ने मिनटों में पकड़ ली चोरी

​Sobhita Dhulipala Vs Samantha Ruth Engagement Look: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला लंबे इंतजार के बाद सगाई कर ली। शोभिता धुलिपाला सगाई में साड़ी पहने नजर आईं। शोभिता धुलिपाला की साड़ी को देखने के बाद लोग उनकी तुलना सामंथा से कर रहे हैं।

शोभिता धुलिपाला ने कॉपी किया सामंथा का लुक
01 / 08

शोभिता धुलिपाला ने कॉपी किया सामंथा का लुक

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई की तस्वीरें सामने आ गई हैं। फोटोज में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला बेहद प्यारे लग रहे हैं। लेकिन सगाई की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद शोभिता धुलिपाला लोगों के निशाने पर आ गई हैं। इसकी वजह शोभिता धुलिपाला का सगाई में साड़ी पहनना बताया जा रहा है। आपको बता दें नागा चैतन्य की पूर्व पत्नी सामंथा रुथ प्रभु भी सगाई में साड़ी पहने दिखाई दी थी। सामंथा रुथ प्रभु और शोभिता की लोग सोशल मीडिया पर खूब तुलना कर रहे हैं।और पढ़ें

सामंथा रुथ प्रभु ने सगाई में पहनी थी साड़ी
02 / 08

​सामंथा रुथ प्रभु ने सगाई में पहनी थी साड़ी

सामंथा रुथ प्रभु ने जब नागा से सगाई की थी, तब एक्ट्रेस साड़ी पहने नजर आई थीं। सामंथा रुथ प्रभु का ये लुक खूब वायरल हुआ था।

सगाई में रोमांटिक नजर आए थे सामंथा रुथ प्रभु-नागा
03 / 08

सगाई में रोमांटिक नजर आए थे सामंथा रुथ प्रभु-नागा

नागा और सामंथा रुथ प्रभु सगाई में रोमांटिक अंदाज में नजर आए थे। सामंथा रुथ प्रभु और नागा की इस तस्वीर को फैंस आज भी शेयर करते हैं।

सामंथा रुथ प्रभु का साड़ी लुक हुआ था वायरल
04 / 08

सामंथा रुथ प्रभु का साड़ी लुक हुआ था वायरल

सामंथा रुथ प्रभु का सगाई में दिखा ये साड़ी लुक खूब वायरल हुआ था। सामंथा रुथ प्रभु के इस लुक पर फैंस दिल हार बैठे थे।

बेहद हसीन लगी थीं सामंथा रुथ प्रभु
05 / 08

बेहद हसीन लगी थीं सामंथा रुथ प्रभु

सामंथा रुथ प्रभु अपने इस लुक में बेहद हसीन लगी थीं। सामंथा रुथ प्रभु की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस देखते रह गए थे।

सामंथा रुथ प्रभु-नागा का हुआ तलाक
06 / 08

​सामंथा रुथ प्रभु-नागा का हुआ तलाक

सामंथा रुथ प्रभु और नागा ने साल 2021 में अगल होने के फैसला किया था। इसके बाद से सामंथा रुथ प्रभु सिंगल हैं लेकिन नागा ने दूसरी शादी की तैयारी कर ली है।

शोभिता ने भी सगाई में पहनी साड़ी
07 / 08

​शोभिता ने भी सगाई में पहनी साड़ी

सामंथा रुथ प्रभु की तरह शोभिता भी सगाई में साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद लोग शोभिता को कॉपी कैट कह रहे हैं।

शोभिता धुलिपाला-नागा चैतन्य जल्द करेंगे शादी
08 / 08

शोभिता धुलिपाला-नागा चैतन्य जल्द करेंगे शादी

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने आज यानी 8 अगस्त के दिन सगाई कर ली है। कपल अब जल्द शादी भी करने वाला है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited